2018 में शादी के बंधन में बंधने वाले सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपनी मैरिड लाइफ बहुत अच्छें से एंजॉय कर रहे हैं और आए दिन एक नया कपल गोल देते रहते हैं और यह भी साबित करते हैं कि समय के साथ दोनों का प्यार एक- दूसरे के लिए बढ़ता जा रहा है।

हाल ही में ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला। दरअसल हाल ही में सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा मुंबई में एक ब्रैंड के लॉन्च के इवेंट शामिल होने गए थे जहां सोनम ने अपने लिए जूते खरीदने का मन बनाया और जब उन जूतों को ट्राई करने की बारी आई तो बेहद ही प्यारा लम्हा देखने को मिला।

जी हां, सोनम को जूते ट्राई करवाने के लिए पति आनंद अपने घुटनों पर बैठ गए और उनके जूतों के लेस बांधने लगे. इस दौरान पैपराजी ने उनकी कुछ फोटो क्लिक कर ली जो अब सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर ने काफी फैंस का दिल जीत लिया है। इन फोटोज़ पर लोगों के पॉजिटिव कमेंट आ रहे हैं।

वैसे ऐसे रिश्ते बहुत ही कम देखने को मिलते है। भारत जैसे पुरूष प्रधान देश में औरतों के सामने झुकना और उन्हें सम्मान देना बहुत कम आदमी ही कर पाते हैं। तो क्या कभी आपके पति ने आनंद की तरह आपके जूतों के फीते बांधे हैं या आपको कभी सैंडल पहनाई है?
