फिल्म हाउसफुल 3 के रिलीज़ के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे एक्टर अभिषेक बच्चन अब पूरे दो साल बाद सिल्वर स्क्रिन पर फिल्म मनमर्ज़ियां में नज़र आ रहे हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान बातचीत में जब अभिषेक से पूछा गया कि क्या उनकी बेटी आराध्या अब ये समझती है कि वो कितने बड़े और मशहूर परिवार का हिस्सा है, तो अभिषेक ने बताया कि उन्हें ऐसा कभी महसूस नहीं हुआ कि आराध्या को मशहूर होना या इतने जाने पहचाने परिवार जैसी कोई बात समझ आती है। उन्होंने बताया कि आराध्या बहुत स्वीट है और वो ये तो जानती है कि उसके परिवार में सभी लोग फिल्मों में काम करते हैं, टीवी पर दिखते हैं या ये भी वो जानती है कि उसकी दादी पार्लियामेंट में जाती हैं, लेकिन मशहूर होने जैसी समझ उसे नहीं है। इसी बात को कहते हुए उन्होंने कहा, कि ऐश्वर्या आराध्या को बहुत अच्छी तरह से वास्तविकता से जोड़े रखना जानती है और पूरा परिवार यही कोशिश करता है कि कैसे आराध्या को सामान्य बचपन मिले।