इन तरीकों से करें तुलसी के पानी का इस्तेमाल
तुलसी में ऐसे कई औषधीय गुण मौजूद हैं, जो हमारे शरीर से लेकर त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं।
Tulsi Water Benefits For Skin: हमारे यहां तुलसी को कई सालों से आयुर्वेद में कई रोगों के उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है। तुलसी ना सिर्फ एक पौधा है, बल्कि हमारी धार्मिक भावनाएं भी इससे जुड़ी हुई है। तुलसी में ऐसे कई औषधीय गुण मौजूद हैं, जो हमारे शरीर से लेकर त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होते हैं। ये एक ताकतवर एंटीमाइक्रोबियल है, जो कई तरह के त्वचा संबंधी रोगों व समस्याओं को दूर करने में मदद कर उसे स्वस्थ बनाता है। इसलिए, महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में किसी ना किसी तरह से तुलसी को जरूर शामिल करती हैं। बाजार में भी आपको ऐसे कई प्रोडक्ट मिलेंगे, जिसे बनाने में तुलसी का उपयोग किया जाता है। आज हम आपको तुलसी के पानी के फायदों के बारे में बताने वाले है।
घर पर ऐसे बनाए तुलसी का पानी

अगर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो घर पर ही तुलसी का पानी बना सकते हैं। इसके लिए अधिक सामग्री की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको बस 40 से 50 तुलसी की पत्तियां, एक कप पानी, आधा कप गुलाब जल और नींबू का रस लेना है।
तुलसी का पानी बनाने की विधि

तुलसी का पानी बनाने के लिए आप सभी तुलसी की पत्तियों को रात में एक बड़े बर्तन में भिगोकर रख दें और अगली सुबह पतियों को अच्छी तरह से छानकर अलग कर ले। इसके बाद अब एक छोटे से बाउल में तुलसी के पानी को रखकर दें और उसमें नींबू का रस और गुलाब जल अच्छी तरह से मिला ले। इन सभी चीजों को मिक्स करने के बाद एक स्प्रे वाले बोतल में तुलसी का पानी भरे और दिन में दो से तीन बार इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करें। इससे आपको कई तरह के फायदे मिलेंगे।
तुलसी पानी के फायदे

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसके कारण यह हमारी त्वचा को इंफेक्शन से बचाता है। साथ ही इसके नियमित इस्तेमाल से हमें कील मुहांसों से भी हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।
अगर आपकी त्वचा में किसी प्रकार का संक्रमण है, तो आपको प्रतिदिन तुलसी के पानी का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं। आप सुबह में तुलसी के पानी को अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए रख सकती हैं।
अगर हम प्रतिदिन तुलसी के पाने को अपनी त्वचा पर लगाते हैं, तो इससे ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है और हमारी त्वचा में निखार भी आता है। इसके अलावा अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे मौजूद है, तो वह भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।
वहीं, तुलसी में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं और इसके पानी को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्वचा में कसाव आता है। अगर आपकी त्वचा पर एंटी एजिंग कोई मार्क्स है, तो वह भी तुलसी के पानी के इस्तेमाल से कम होने लगेगा।
जिन भी लोगों की त्वचा ऑयली होती है, उन्हें अपने चेहरे पर तुलसी का पानी जरूर लगाना चाहिए। क्योंकि इससे एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है।
