Summary:फूलों और फैशन का संगम: बन स्टाइल्स जो हर मौके पर चमकें
बन सिर्फ एक हेयरस्टाइल नहीं, बल्कि आपकी पर्सनालिटी का एक्सप्रेशन है।
चाहे आप मिनिमल लुक चाहती हों या फुल-ऑन फेस्टिव वाइब — हर तरह का बन आपकी खूबसूरती को एक नया अंदाज़ देता है।
Trending Hair Bun Ideas: बालों के पीछे से बांधकर बन बनाना अक्सर महिलाएं पसंद करने लगी हैं। इसकी वजह सिर्फ यह नहीं है कि उनके बाल जूड़े में सिमटे रहें। बल्कि अलग अलग तरह के बन अक्सर हर तरह के लुक को कंपलीट करने के लिए काफी हैं। बन की सबसे बड़ी बात है कि यह वर्सेटाइल हेयरस्टाइल है। चाहे आप कॉलेज गोइंग हों या चालीस की दहलीज पर आपने कदम रखा हो। यह हर उम्र की महिला और हर ड्रेस पर अच्छे लगते हैं।
तो अगर आप भी हेयर स्टाइलिंग में बन बनाना पसंद करती हैं तो हम आपके लिए बन के ट्रेंडी स्टाइल लेकर आए हैं। जिन्हें अपनी स्टाइलिंग में शामिल कर आप भी अपने लुक को और ट्रेंडी और फैशनेबल बना सकती हैं।
टॉप नॉट बन
आपको अगर बन बनाने का मन है लेकिन बालों को खुला रखना भी आपको अच्छा लगता है तो आप टॉप नोट बन ट्राई कर सकते हैं। इस स्टाइल को बनाने के लिए आपको आप आगे के बालों को बन की तरह लेकर पीछे के बालों को खुला छोड़ सकते हैं। आप चाहें तो इसे टाइट या मैसी जैसा भी आपको पसंद हो वैसा कर सकते हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए आप इसे फूलों से सजाएं। यह बन आपकी दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है। सबसे बड़ी बात इसमें आपकी जॉलाइन उभरी नजर आती है।
लो बन

यह उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो स्टाइल में भी कोई समझौता नहीं करना चाहतीं और कंर्फ्ट भी उनकी प्रॉयरिटी होती है। इस बन को बनाना और इसे मेंटन करना बहुत आसान है। बस अपने बालों को समेट कर बांध लें। लेकिन मौसम चूंकि त्योहार का है ऐसे में इस बन को आप डेकोरेटिव बैंड या अपनी किसी जूलरी से सजा भी सकती हैं। यह एक फस फ्री और कंफ्र्टेबल हेयर स्टाइल है।
रेट्रो बन

लाल गुलाब से सजा यह रेट्रो भले ही पुराना है। लेकिन इस रेट्रो स्टाइल जूड़े का अपना एक अंदाज है। हां लेकिन आप अपने फैशन के रंग इस जूड़े में शामिल कर सकती हैं। आप मॉडर्न और चिक लुक चाहती हैं तो इसे कर्ल्स के साथ ट्राई करें या आप इसके साथ आर्टिफिशअल ब्रेड भी अटैच कर सकती हैं। बस अब जूड़ा पिन की मदद से गुलाब को इस बन में अटैच करें। आपका यह महकता बन बहुत खूबसूरत नजर आएगा।
बुके बन

इस समय अगर हम सबसे ट्रेंडिंग बन की बात करें तो वह बुके बन है। जैसे कि आप नाम से ही समझ गए होंगे कि एक सिंपल से बन में बहुत से फूलों को लगाया जाता है। इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह बन नहीं बल्कि फूलों का एक गुलदस्ता है। यह बन ट्रेडिशनल आउटफिट और मौकों पर साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है। आपको जो भी फूल पसंद हों आप इस बुके बन में वह लगा सकते हैं।
हाई बन

अगर आप अपनी एथनिक ड्रेस के साथ दुपट्टा नहीं कैरी कर रहीं तो यह बन आपके लिए परफेक्ट रहने वाला है। इसे बनाने के लिए आप बालों को जितना ऊपर हो सके समेट कर बन बना लें। याद रखें कि आप इन बन को समेट कर अच्छे से टाइट करें और पिन के साथ इसे सिक्योर करें। इस तरह के बन को आप सिंपल रखें, आप इसमें डेकोरेटिव जूडा पिन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
