गर्मी के मौसम में नेल केयर है जरूरी, इन टिप्स का रखें ध्यान: Summer Nail Care
Summer Nail Care

गर्मियों में नाखूनों को नज़रअंदाज़ न करें

ये टिप्स आपके नाखूनों का भयंकर गर्मी में भी ध्यान रखेंगे और इनकी रंगत बरकरार रखेंगे।

Summer Nail Care: नाखून खूबसूरती का ही हिस्सा होते हैं, लेकिन ज्यादातर बार नाखून की केयर सबसे आखिरी में आती है। मगर आपको अपनी खूबसूरती को पूरा का पूरा परफेक्ट दिखाना है, तो नाखूनों का ख्याल भी रखना होगा। आपके हाथ भी पहले से ज्यादा अच्छे लगेंगे। इनमें निखार-सा आ जाएगा। इसके लिए खासतौर पर गर्मी के मौसम के लिए टिप्स हम ले आए हैं। ये टिप्स आपके नाखूनों का भयंकर गर्मी में भी ध्यान रखेंगे और इनकी रंगत बरकरार रखेंगे। इनको एक बार आजमाइएगा जरूर।

हाइड्रेशन नाखूनों के लिए भी है जरूरी

Summer Nail Care
Hyderation for Nails

गर्मी के दिनों में अगर पूरे शरीर के लिए हाइड्रेशन की जरूरत होती है तो नेल को भी इसकी जरूरत होती है। मतलब आपकी तरह नाखूनों के लिए भी हाइड्रेट रहना जरूरी होता है। गर्मी के दिनों में हायड्रेशन नहीं होगा तो नाखूनों की रंगत भी कम हो जाएगी। इसलिए पानी भरपूर पीजिए और इससे भी ज्यादा हाथों को समय-समय पर मॉइश्चराइज भी जरूर करते रहें।

बाहर जाएं तो ग्लव्ज़ पहनें

Wear gloves
Wear gloves

जब भी बाहर जाएं तो हाथों में ग्लव्ज़ जरूर पहनें। इतना ही नहीं बगीचे और घर के काम करते हुए भी ग्लव्स पहने रहेंगी, तो नाखूनों की सेहत बरकरार रहेगी। इससे नाखून जल्दी टूटेंगे नहीं और इस पर गलत असर भी भी नहीं पड़ेगा, कुल मिलाकर इनकी सुंदरता ग्लव्ज़ में छुपी रहेगी।  

सूरज की रोशनी से बचे रहें

Sun Protection
Sun Protection

विटामिन डी सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन इसके चलते सूरज की रोशनी में जरूरत से ज्यादा रहना सही नहीं है। इसका बुरा असर स्किन पर पड़ता है, तो नाखून भी खराब हो जाते हैं। नाखून काफी ड्राई हो जाते हैं। इनका रंग भी बदल जाता है। धूप में निकलें, तो नाखूनों और इसके आसपास सनस्क्रीन लोशन जरूर लगा लें। इससे नाखूनों पर सूरज की रोशनी का गलत असर नहीं होगा।

एक्सफोलिएशन है ज़रूरी

Exfoiliation
Exfoiliation

एक्सफोलिएशन जैसे स्किन के लिए ज़रूरी होता है ठीक वैसे ही नाखूनों के लिए भी इसकी जरूरत होती है। इसका फायदा नाखूनों पर साफ नजर आता है। इसलिए नेल ब्रश या एक्सफोलिएटिंग स्क्रब का इस्तेमाल 15 दिन में एक बार जरूर करें। इससे नाखूनों का ब्लड फ्लो अच्छा बना रहता है और यह बिना नेल पॉलिश के ही  चमकते रहते हैं।  

नेल पॉलिश से लीजिए ब्रेक

Break from Nail Polish
Break from Nail Polish

पॉलिश आपको भले ही पसंद हो लेकिन नियमित तौर पर इसे लगाए रहना सही नहीं है। नेल पॉलिश नाखूनों को कमजोर कर देती है। नेल पॉलिश की वजह से नाखून कमजोर होते जाते हैं और फिर टूटने भी लगते हैं। इसलिए कुछ दिन के लिए ही सही लेकिन नेल पॉलिश ना लगाएं, तो अच्छा है। ब्रेक लेने का असर कुछ ही दिनों में आपको नाखूनों पर दिखने लगेगा।