ब्यूटी किट में इन नेल पॉलिश को शामिल कर दिखें खूबसूरत
जानिए गर्मियों में कौन से नेल पॉलिश फैशन में है जिससे हाथों की खूबसूरती भी बढ़ेगी और आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगीI
Summer Nail Colours: खूबसूरत दिखने के लिए जरूरी है कि हम फैशन ट्रेंड्स को अपनाएंI इससे हम केवल खूबसूरत नज़र नहीं आते बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी बढ़ता हैI कपड़ों में कौन सा फैशन इन है और कौन सा फैशन आउट है, ये तो हम सबको पता होता है लेकिन जब बात नेल पॉलिश की आती है, तो अक्सर लड़कियां परेशान हो जाती हैं, उन्हें समझ नहीं आता कि कौन से रंग का नेल पॉलिश लगाना अच्छा रहेगाI खासकर गर्मियों के मौसम में त्वचा की रंगत में फर्क आता है, जिसकी वजह से ये परेशानी और बढ़ जाती हैI
यहाँ जानिए गर्मियों में कौन से नेल आर्ट फैशन में है जिससे हाथों की खूबसूरती भी बढ़ेगी और आप स्टाइलिश भी नज़र आएंगीI
गुलाबी नेल पेंट

गुलाबी एक ऐसा रंग है जो हमेशा फैशन में रहता है और हर स्किन टोन पर अच्छा भी लगता हैI ये गर्मियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैI इस गर्मी आप बेबी पिंक, हॉट पिंक, कोरल पिंक और कैंडी पिंक नेल कलर जरूर लगायेंI
ट्रांसपेरेंट नेल कलर

ये आपके नाखूनों को नेचुरल शाइनिंग देता हैI जिससे नाख़ून खूबसूरत दिखते हैंI अगर आपके पास बार बार नेल कलर बदलने का समय नहीं है तो आप ये ट्रांसपेरेंट नेल कलर लगा कर अपने हाथों को खूबसूरत बना सकती हैंI नेल पर ट्रांसपेरेंट कलर लगाने का एक फायदा ये भी है कि आप इसके ऊपर कभी भी किसी भी रंग का नेल पेंट लगा सकती हैंI इससे नेल पेंट नाखूनों पर लम्बे समय तक रहता हैI
येलो नेल पेंट

ये रंग आपकी पर्सनैलिटी को ब्राइट लुक देता हैI छुट्टियों में घूमने जा रही हैं तो इसे जरूर लगायें, इसे लगाकर आप भीड़ में सबसे अलग नजर आएंगीI
हरा नेल कलर

इस बार गर्मी में हरा रंग ट्रेंड में हैI इसके कई तरह के शेड बाजार में मौजूद हैंIऑलिव ग्रीन से लेकर, ब्राइट ग्रीन, खाकी ग्रीन, अवोकेडो, ग्रास ग्रीन, मिंट ग्रीनI इन रंगों की सबसे अच्छी बात यह है कि ये इतने खूबसूरत होते हैं कि इन्हें किसी भी रंग की ड्रेस के साथ लगाया जा सकता हैI
ब्लैक नेल कलर

ब्लैक नेल कलर हमेशा फैशन में रहता हैI आप इस कलर को भी लगा स्टाइलिश दिख सकती हैंI कोशिश करें इसे हमेशा अपने ड्रेस से मैच करके ही लगायेंI
पर्पल नेल कलर

यह एक कूल कलर हैI जिसे हर लड़की आसानी से लगा सकती हैंI ये हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और हाथों को खूबसूरत लुक लेता हैI वाइट ड्रेस के साथ पर्पल नेल पेंट काफी अच्छा लगता हैI
कुछ जरूरी टिप्स
- छोटे नाखूनों पर ये कलर्स काफी अच्छे लगते हैंI इसलिए अपने नाखूनों को अच्छा सा शेप देने के बाद ही नेल कलर लगायेंI
- नेल पॉलिश लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोटिंग बहुत ज्यादा ना करेंI
- अगर आपके नाखूनों पर पहले से नेल पॉलिश लगा हुआ है तो इसके ऊपर कोई दूसरे रंग का नेल पॉलिश ना लगाएंI ऐसा तभी करें जब आपने ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगाया हो।
