करवाचौथ महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करती है। चंद्रमा की पूजा करके ही व्रत को खोलती है। इस दिन हर महिला को लगता है कि वो सबसे अलग दिखे और दुल्हन की तरह सुंदर दिखे। इसलिए करवाचौथ को लेकर महिलाएं कुछ दिन पहले से ही तैयारियां करने लग जाती है। इस बार कोरोना महामारी के कारण पार्लर जाने में थोड़ा सोच रही होंगे, लेकिन सुंदर दिखने के लिए जरुरी नहीं कि पार्लर ही जाएं। आप घर पर रहकर आप अपनी सुंदरता को बढ़ा सकती है और वह भी नैचुरल तरीके से। यहां घरेलू टिप्स जो आपकी त्वचा को निखारने में मदद करेंगे।
शहद और नीबू
एक छोटी चम्मच शहद, एक छोटी चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच पीसे ओटस लेकर दोनों को अच्छे से मिला लें। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए रखकर नॉरमल पानी से धो लें। इसको आप सप्ताह में दो बार करें।
बादाम और दही
एक चम्मच पीसी बादाम और एक चम्मच दही लेकर दोनो को मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर कुछ देर लगाकर हल्के हाथों से गोलाई में हाथ घुमाकर 2-3 मिनट मसाज करें। साफ पानी से धोकर साफ करें। इस तरह आप सप्ताह में 1 बार करें।
अखरोट, शहद और नीबू
एक बोल में एक चम्मच अखरोट पाउडर, आधा चम्मच नीबू का रस, आधा चम्मच नीबू का रस लेकिन सब सामग्री डालकर पेस्ट बनाकर तैयार करें। चेहरे व गर्दन पर मसाज कर के 10-15 मिनट तक छोड़ दें और साफ पानी से धो लें।
सेब, पपीता, केला और नीबू
सबसे पहले सेब, पपीता, केला और नीबू को कद्दूकस कर के एक बोल में पेस्ट बना लें। चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30-35 मिनट के लिए छोड़ दें। इसे आप सप्ताह में दो बार लगाएं। इसे लगाने से त्वचा में चमक आएगी और त्वचा मुलायम और सॉफ्ट में दिखाई देने लगेगी।
बेसन, हल्दी और मलाई
एक बोल में एक छोटी चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच दही लेकर मिला लें। पेस्ट बनाकर तैयार कर के चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कर के पानी से धोकर साफ करें। ऐसा सप्ताह में दो बार करें। इससे आपको बहुत जल्द आपकी त्वचा पर असर दिखाई देने लगेगा।
साबूदाना फेस मास्क
आपने अभी तक साबूदाना के खिचड़ी और पकोड़े बनते ही सुना होगा लेकिन साबुदाना त्वचा के लिए भी बहुत लाभकारी होता है। एक पेन में आधा चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच साबूदाना डालकर गैस को धीमी आंच पर साबूदाना नर्म होने तक पकाएं। गैस को बंद करें इसे ठंडा हो जाने पर मिक्सर के जार में साबूदाना, शक्कर, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी पाउडर और गुलाब जल डालकर पीसकर पेस्ट बनाकर तैयार करें। अब चेहरे को साफ पानी से धोकर साफ कर लें और तैयार पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें। इसे आपकी त्वचा में टाइट नेस आएगी और चेहरा खिला-खिला दिखाई देने लगेगा।
यह भी पढ़ें –
फ्रेश दिखने के लिए शादी से पहले जान लें ये 5 सीक्रेट टिप्स
त्योहार के लिए अपनी स्किन को कीजिए इस तरह तैयार, फॉलो करें ये 8 बातें
