पुरुषों के लिए कोरियन स्किन केयर रूटीन की स्टेप बाई स्टेप गाइड: Korean Glass Skin for Men
Korean Glass Skin for men Step-By-Step

Korean Glass Skin for Men: कोरियन ग्लास स्किन लोगों के बीच आजकल काफी ट्रेंड में है। सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ मे भी कोरियन ब्यूटी का चलन काफी वायरल हो रहा है, जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। वैसे तो ज्यादातर महिलाओं को ही कोरियन स्किन केयर से जोड़कर देखा जाता है लेकिन अब समय बदल रहा है। आजकल पुरुष भी अपनी स्किन और खूबसूरती का ख्याल रखने में बहुत रुचि दिखाते हैं। ऐसे में त्वचा की देखभाल के लिए पुरुष भी कोरियाई स्किन केयर रूटीन को फॉलो करके अपनी स्किन को मुलायम और बेहतर बन सकते हैं। लेकिन यह ब्यूटी केयर उन पुरुषों के लिए बिल्कुल भी नहीं है, जो केवल कपड़े पहनकर और परफ्यूम मार कर निकल लेते हैं। बल्कि कोरियाई स्किन केयर रूटीन को फॉलो करने के लिए टाइम देने की जरूरत होती है। अगर आप भी कोरियन ग्लास स्किन लुक पाना चाहते हैं तो इस स्टेप बाय स्टेप गाइड को फॉलो कर सकते हैं।

Korean Glass Skin for Men
Korean Glass Skin for MenOil Cleansing

ऑयल क्लींजिंग इस स्किन केयर रूटीन का पहला स्टेप होता है, जिसमें ऑयल बेस्ड क्लींजर का उपयोग करते हैं। इसे इस्तेमाल करने पर आपकी त्वचा से गंदगी और प्रदूषण आसानी से बाहर निकल जाते हैं और आपकी स्किन को तेल का पोषण प्राप्त होता है। तेल अंदर तक जाकर त्वचा को आराम पहुंचाता है। स्किन को रिलैक्स करने और पोषण देने के लिए रात में सोने से पहले या सुबह के समय चेहरे का तेल से मसाज करें।

त्वचा को एक्सफोलिएट करने से डेड सेल्स को हटाने में मदद मिलती है, जिससे स्किन स्मूद और इवन टोन दिखती है। हफ्ते में 2 से 3 बार स्किन को एक्सफोलिएट करें। एक्सफोलिएशन के लिए ज्यादा खुरदुरे स्क्रब (अखरोट का छिलका या बीज) का इस्तेमाल न करें। इससे स्किन में छोटी-छोटी दरारें पैदा होती हैं, जो अगर लंबे समय के बाद स्वचा में झुर्रियों और महीन रेखाओं की मुख्य वजह बनते हैं।

फेस वॉश और स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को पोंछ लो और स्किन पर हल्का टोनर अप्लाई करें। स्किन पोर्स को छोटा करने के लिए टोनर काफी मददगार माने जाते हैं। स्किन को एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी से बचाने के लिए यह बेहतर माने जाते हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो सैलिसिलिक एसिड वाले टोनर को उपयोग में लाएं और ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन युक्त हाइड्रेटिंग टोनर का इस्तेमाल करें।

अपनी मॉर्निंग और नाइट स्किन केयर रूटीन में विटामिन सी सीरम को जरूर शामिल करें। यह त्वचा की रंगत को निखारने के साथ ही एक्ने और किसी भी तरह के ब्लैक स्पॉट्स को दूर करते हैं।

अपनी स्किन को सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों की क्षति से बचाने के लिए हर सुबह सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। अगर अक्सर आपको बाहर जाना पड़ता है तो दिन में हर 2-3 घंटे बाद सनस्क्रीन अप्लाइ करें। अच्छे रिजल्ट के लिए कम से कम 30-40 एसपीएफ वाले सनस्क्रीन को ही खरीदें।

Use of Moisturizer
Simple Skin Care Tips for Men-Use of Moisturizer

स्किन में नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना सबसे जरूरी स्टेप माना जाता है। इसके लिए हमेशा विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर का उपयोग करें। यह त्वचा की सुरक्षा करता है और स्किन की रिपेयरिंग करने में भी मदद करता है।

स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए शीट मास्क लगाना एक शानदार तरीका है। हफ्ते में एक बार जरूर हाइड्रेटिंग शीट मास्क का इस्तेमाल करें, जो विटामिन सी, दही, विटामिन बी और हयालूरोनिक एसिड जैसी चीजों से बना हो।

आप जो भी डाइट लेते हैं उसका असर शरीर के साथ ही सीधे स्किन पर भी नजर आता है। स्किन की बाहर से देखभाल करने के साथ ही इसे अंदर से भी पोषण देने की जरूरत होती है, जिसके लिए सब्जियां, पानी से भरपूर डाइट और फलों का सेवन जरूरी होता है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...