Homemade Lip Scrub Recipes
Homemade Lip Scrub Recipes

DIY Lip Scrub in Hindi: मुलायम चमकते दमकते गुलाबी होंट आखिर किसको पसंद नहीं होते हैं। यह आपके चेहरे के आकर्षण को बढ़ाते हैं और खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। जिस तरीके से हम चेहरे की देखभाल करते हैं। उसी तरह हमें होठों की केयर करने की भी जरूरत होती है। कई बार बदलते मौसम या सर्दियों के दस्तक देते ही होठों का हाल बेहाल हो जाता है। इन दिनों होंठ फटने लगते हैं और बेजान-रूखे नजर आते हैं। कई बार केमिकल युक्त लिप प्रोडक्ट्स के चलते भी ये समस्या हो सकती है।

इसके लिए लिप्स पर समय-समय पर स्क्रब करते रहना चाहिए। एक्सफोलिएट करने से हमारे होंठ हमेशा साफ, सॉफ्ट और हेल्दी बने रहते हैं। लिप स्क्रब अच्छे परिणाम देते हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं देखे जाते हैं। होठों की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे होंठ स्वस्थ, भरे हुए और अधिक जीवंत दिखते हैं। ऐसे में आप अपने ग्लॉसी होठों की ब्यूटी और सॉफ्टनेस को बरकरार रखने के लिए घर पर ही कुछ खास तरह के असरदार लिप स्क्रब बनाकर ट्राई कर सकते हैं।

DIY Lip Scrub-Homemade Lip Scrub with Mint
Homemade Lip Scrub with Mint

चीनी एक नेचुरल लिप एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है और मिंट ऑयल होंठों के नीचे ब्लड सर्कुलेशन को उत्तेजित करने में मदद करता है, जिससे आपके होंठ भरे हुए दिखते हैं। यह DIY चीनी लिप स्क्रब आपके लिप्स की त्वचा के लिए भी रिलैक्स और फ्रेश महसूस करवाएगा।

  • 2 बड़े चम्मच जैतून या नारियल का तेल
  • 1/2 चम्मच अंगूर के बीज का तेल
  • 8-10 बूंदें पेपरमिंट
  • 2 बड़े चम्मच चीनी
  • स्टेप 1- सबसे पहले एक कटोरी में चीनी को अपने चुने हुए एमोलिएंट के साथ अच्छे से मिक्स करें।
  • स्टेप 2- अब इसमें 8-10 बूंदें पेपरमिंट ऑयल की डालें और मिक्स करें। ऑप्शन के तौर पर आप स्पियरमिंट एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • स्टेप 3- अब इस मिश्रण में ग्रेप सीड ऑयल डालें। तो लीजिए आपका स्क्रब तैयार है।
  • स्टेप 4- इसे अपने होठों पर लगाएं और कुछ मिनट तक राउंड शेप में रब करें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

दालचीनी एक नेचुरल लिप प्लंपर है। प्लंपी लिप्स के पाने के लिए यह स्क्रब एक आसान तकनीक है। दालचीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में भी काम करती है। इससे आप तुरंत चिकने, मुलायम होंठ पा सकते हैं।

  • 1/2 चम्मच पिसा हुआ दालचीनी पाउडर
  • 1/2 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
  • 1/2 बड़ा चम्मच कच्चा शहद
  • स्टेप 1- इसे बनाना बेहद आकान काम है। इसके लिए सभी सामग्रियों को एक मिश्रण कटोरे में मिलाएं।
  • इन्हें अच्छी तरह मिलाएं।
  • स्टेप 2- अपनी उंगलियों की मदद से लिप स्क्रब लगाएं और धीरे-धीरे डेड सेल्स को रिमूव करने की कोशिश करें।
  • स्टेप 3– इसके बाद होंठों को गुनगुने पानी से धो लें और अपना पसंदीदा लिप बाम अप्लाई करें।
DIY Cinnamon Lip Scrub
DIY Cinnamon Lip Scrub

कॉफी का इस्तेमाल आप अपनी त्वचा और होंठों पर कर सकते हैं ताकि वे हेल्दी और सॉफ्ट बने रहें। कॉफी और शहद का यह कॉम्बो आपके होंठों को एक्सफोलिएट और मॉइस्चराइज़ करने का एक शानदार तरीका है।

  • 1 बड़ा चम्मच शहद
  • 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • स्टेप 1- एक कटोरे में कॉफी पाउडर और शहद डालकर अच्छी तरीके से मिक्स करें।
  • स्टेप 2- इस स्क्रब को अपने होठों पर लगाएं और लगभग एक मिनट तक सर्कुलर मोशन में मालिश करें।
  • स्टेप 3– इसे होंठों पर मास्क की तरह एक मिनट तक लगा रहने दें। फिर इंस्टैन्ट हाइड्रेटेड होठों के लिए गर्म पानी से धो लें।

शिया बटर में विटामिन ए और ई होते हैं, जो फटे होंठों और ड्राईनेस को दूर करते हैं और स्किन को नमी प्रदान करते हैं। शिया बटर के साथ चीनी एक बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएटर के रूप में काम करती है। तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें।

  • 1 बड़ा चम्मच शिया बटर
  • 1 बड़ा चम्मच चीनी
  • स्टेप 1- शिया बटर को चीनी के साथ तब तक मिलाएं जब तक आपको बेहतर गाढ़ापन न मिल जाए।
  • स्टेप 2- अब इसे अपने होठों पर आराम से हल्के हाथों से लगाएं और एक मिनट तक स्क्रब करें।
  • स्टेप 3- इसके बार लिप्स को गुनगुने पानी से धो लें और फिर लिप बाम लगाएं।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...