Skincare Products
How to Choose Skincare Products

Skincare Products: हर किसी की त्वचा अलग होती है और अलग-अलग त्वचा को अलग तरीके से देखभाल की जरूरत होती है। अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुनते समय सबसे पहले इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि आपकी स्किन टाइप क्या है। स्किन टाइप अलग-अलग हो सकती है। किसी की स्किन ऑयली होती है तो किसी की ड्राई हो सकती है। वहीं किसी की कॉन्बिनेशन स्किन या फिर सेंसिटिव और नॉर्मल स्किन हो सकती है। इन हर अलग-अलग प्रकार के स्किन को अलग-अलग प्रोडक्ट्स की आवश्यकता होती है। स्किन के अनुसार अगर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए तो त्वचा में नेचुरल ग्लो देखने को मिलता है। स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न किया जाए तो स्किन की क्वालिटी और भी खराब हो सकती है। आईए जानते हैं अलग-अलग स्किन टाइप और उनके लिए जरूरी प्रोडक्ट्स के बारे में।

Skincare Products-Best Skincare For Oily Skin
Best Skincare For Oily Skin

जिन लोगों की ऑइली स्किन होती है। उनकी त्वचा पर अतिरिक्त तेल मौजूद होता है, जिस कारण ब्लैकहेड्स पिंपल और स्किन पोर्स की समस्या होती है। पहले से ही ऑयली त्वचा हो तो ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो बहुत ज्यादा ऑयली हो। ऑयली स्किन वाले लोगों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जो ऑयल फ्री और सॉफ्ट हो।

ऑयली स्किन वाले लोगों को सेलिसीलिक एसिड बेस्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए। पोर्स को गहराई से क्लीन करने के लिए फोमिंग जेल क्लींजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑयली स्किन वाले लोग लाइटवेट ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर भी ऐसे स्किन के लिए उपयुक्त है। क्ले मास्क और चारकोल मास्क लगाने से चेहरे पर जमी अतिरिक्त तेल और गंदगी को निकालने में मदद मिलेगी। ऑयली स्किन के लिए नियासिनेमाइड सीरम बेस्ड है। विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल करने से त्वचा को ब्राइट लुक मिलेगा। जिन लोगों का ऑइली स्किन हो उन्हें दिन में दो से तीन बार फेस वॉश करना चाहिए। ऐसे लोग हैवी क्रीम्स का इस्तेमाल करने से बचें।

ड्राई स्किन में मॉइश्चर और पोषण की अधिक जरूरत होती है। इस प्रकार की त्वचा वाले लोगों को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, जो मॉइश्चर को लॉक करें। ड्राई स्किन वाले लोगों को क्रीमी क्लींजर या ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। मॉइश्चराइजर को चुनने में अधिक ध्यान दें क्योंकि ड्राई स्किन के लिए मॉइश्चराइजर बहुत जरूरी है। हायलूरोनिक एसिड युक्त क्रीम और गाढ़े मॉइश्चराइजर का ही इस्तेमाल करें। आप घर पर भी मास्क बना सकते हैं। इसके लिए शहद, एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। हाइड्रेटिंग शीट मास्क चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। सीरम के लिए विटामिन ई युक्त सीरम और हायलूरोनिक एसिड सीरम ड्राई स्किन के लिए बेस्ड है। क्रीमी और जेंटल स्क्रब का इस्तेमाल ड्राई स्क्रीन के लोगों के लिए बेहतर है। स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए फेस ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्राई स्किन वाले लोगों को नहाने के बाद बॉडी लोशन जरूर लगाना चाहिए। वरना बॉडी काफी ड्राई हो सकती है। ऐसे लोग काफी गर्म पानी से फेसवॉश या नहाएं नहीं क्योंकि इससे त्वचा और भी सूखी बनती है।

Your skin care products for sensitive skin
Your skin care products for sensitive skin

जिन लोगों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। उन्हें कोई भी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से पहले काफी ध्यान देना पड़ता है। सेंसेटिव स्किन को अधिक देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि यह बहुत जल्दी लाल हो सकती है या किसी प्रोडक्ट से एलर्जी हो सकती है। हल्की और फ्रेग्नेंस फ्री प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना सेंसेटिव स्किन के लिए बेहतर साबित होता है। ऐसे लोग अल्कोहल फ्री या सुगंध रहित क्लींजर का इस्तेमाल करें। माइसेलर वाटर से भी फेस वॉश कर सकते हैं। सेरामाइड बेस्ड मॉइश्चराइजर क्रीम के साथ-साथ एलोवेरा युक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल भी सेंसेटिव स्किन के लिए बेहतर है। घर पर बने हुए फेस मास्क सेंसेटिव स्किन के लिए बेहतर होता है। यह स्किन को काफी रिलीफ देगा। सीरम के लिए एलोवेरा इन्फ्यूज्ड सीरम या फिर एंटी रेडनेस सीरम का इस्तेमाल करें। सेंसेटिव स्किन के लिए प्रोडक्ट्स का जेंटल होना जरूरी है। स्क्रब के लिए भी किसी जनरल स्क्रब का इस्तेमाल करें। जिन लोगों के स्किन सेंसिटिव होती है। वह कम से कम मार्केट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। ऐसे लोग किसी भी प्रोडक्ट को डायरेक्ट फेस पर इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

जिन लोगों की कांबिनेशन स्किन होती है। ऐसे लोगों की त्वचा में टी जोन यानी ठुड्ढी, माथा और नाक का हिस्सा ऑयली होता है, जबकि चेहरे का बाकी हिस्सा नॉर्मल हो सकता है। इस प्रकार के त्वचा को बैलेंस रखने के लिए सही प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है। ऐसे लोगों को जेल बेस्ड क्लीनर या बैलेंस फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करना चाहिए।

जिन लोगों की कांबिनेशन स्किन होती है। उन्हें हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। त्वचा के अलग-अलग हिस्सों के लिए अलग-अलग मॉइश्चराइजर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। मास्क भी टी जोन और गाल के हिस्सों पर अलग-अलग लगा सकते हैं। टी- जोन पर क्ले मास्क लगाना बेहतर साबित होगा। वहीं गाल के हिस्से पर हाइड्रेटिंग मास्क लगा सकते हैं। विटामिन सी और नियासीनामाइड सीरम सेंसेटिव स्किन के लिए बेस्ट है। ऐसी त्वचा पर जेंटल स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। माथा, नाक और चिन पर कंट्रोल करने वाले प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें और गालों को डिहाइड्रेट होने से बचाने के लिए हाइड्रेटेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। मॉइश्चर को बैलेंस करने वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

जिन लोगों की स्किन टाइप नॉर्मल होती है। उनमें त्वचा से जुड़ी समस्याएं कम देखने को मिलती है। ऐसे लोग कम देखभाल में भी अपने स्किन को काफी हेल्दी और रेडिएंट बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा जिन लोगों की स्किन टाइप नॉर्मल हो, वह माइल्ड फोमिंग फेस वॉश का इस्तेमाल करें। ऐसे लोग लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें और डे और नाइट क्रीम अलग-अलग इस्तेमाल करें। गुलाब युक्त फेस मास्क ऐसे लोगों के स्किन के लिए बेहतर होता है। त्वचा में निखार लाने के लिए मल्टी विटामिन सीरम का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्क्रबिंग के लिए कोई भी हल्का स्क्रब यूज कर सकते हैं। नियमित रूप से स्किन केयर रूटीन का पालन करने पर आपको काफी सुधार देखने को मिलेगा।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...