Foundation tips
Foundation tips

प्रश्न- मेरी उम्र 18 साल है और मुझे मेकअप करना बेहद अच्छा लगता है। लेकिन मुझे लाइट मेकअप करना बेहद पसंद है। इसलिए मैं अधिकतर फाउंडेशन भी नहीं लगाती हूं और जब लगाती हूं तो मेरा चेहरा अजीब नजर आता है। क्या आप मुझे बता सकते हैं कि फाउंडेशन लगाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

Foundation
Foundation tips

उत्तर- फाउंडेशन लगाने से आपका चेहरा अजीब नजर आता है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। सबसे पहला तो आपने फाउंडेशन शेड गलत चुना हो या फिर इसे अच्छी तरह ब्लेंड ना किया हो। इसलिए, सबसे पहले अपनी त्वचा के रंग से मेल खाने वाला फाउंडेशन खरीदें। बस अपने जॉलाइन  में फाउंडेशन की एक छोटी सी लाइन बनाकर उसे ब्लेंड करें। आप इसे नेचुरल लाइट में देखें। अगर आपको नेचुरल टोन मिलता है, तो यह सही है। फाउंडेशन लगाते समय मैक्सिमम कवरेज प्राप्त करने के लिए, अपने माथे, नाक, ठुड्डी और गालों पर हल्का-हल्का इसे लगाएं। अब अपने चेहरे के सेंटर से शुरू करते हुए, स्पंज का उपयोग करके, मेकअप को अपने चेहरे पर बाहरी दिशा में मिलाएं। मतलब आप इसे अपनी नाक पर थपथपाना शुरू कर देंगी और अपने गालों की ओर बढ़ेंगी, जहां आप अपने हेयरलाइन को कुछ और कवरेज देंगी। फिर, अपने माथे की ओर और फिर अपनी ठुड्डी तक नीचे जाएं। हमेशा बाहर और नीचे लगाएं ताकि आप अपने चेहरे पर छोटे बालों को समतल कर सकें। साथ ही अपनी जॉलाइन और गर्दन पर हल्का सा फाउंडेशन लगाना न भूलें ताकि आपका चेहरा आपकी त्वचा के बाकी हिस्सों से बिल्कुल अलग रंग जैसा न दिखे।

प्रश्न- मेरी उम्र 25 साल है और मेरी स्किन बहुत अधिक सेंसेटिव है। चेहरे का ख्याल रखने के लिए फेस वॉश करना बेहद आवश्यक होता है, लेकिन मेरे लिए फेस वॉश ही मुसीबत बन गया है। मैंने अपने चेहरे पर कई अलग-अलग ब्रांड्स के फेस वॉश और फेस क्लींजर अप्लाई किए हैं। इससे चेहरा तो साफ हो जाता है, लेकिन बाद में मुझे रैशेज या दाने हो जाते हैं। जिसके कारण मैं काफी परेशान रहने लगी हूं। क्या आप मुझे कुछ ऐसी नेचुरल चीजों के बारे में बता सकते हैं, जिन्हें मैं फेस वॉश की तरह यूज कर सकूं और मेरी स्किन पर किसी तरह का साइड इफेक्ट भी ना हो?

Foundation
Face Wash

उत्तर- जिन महिलाओं की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें अपनी स्किन का अतिरिक्त ख्याल रखना ही पड़ता है। कोई भी गलत इंग्रीडिएंट्स या केमिकल्स से उन्हें परेशानी हो सकती है, जैसा कि आपके साथ हो रहा है। ऐसे में आप अपनी किचन में मौजूद कुछ इंग्रीडिएंट्स को ही बतौर फेस वॉश यूज करें। इनका कोई नुकसान नहीं है। जैसे- आप बेसन को खाने के अलावा अपने चेहरे को धोने के लिए भी यूज कर सकती हैं। आपको बस इतना करना है कि नहाने से पहले बेसन का लेप बनाकर उसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद रब करते हुए उसे पानी से साफ कर दें। हालांकि, इस दौरान अपनी स्किन के साथ बहुत अधिक हार्श ना हो, अन्यथा आपकी स्किन में रेडनेस व दर्द हो सकता है। बेसन को बतौर फेस वॉश यूज करने का एक लाभ यह भी है कि यह आपको चेहरे के अनचाहे बालों से भी मुक्ति दिलाता है। इसी तरह, अगर आपकी स्किन सेंसेटिव होने के साथ-साथ ऑयली है तो ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी को भी बतौर फेस वॉश यूज करें। इसका मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल डालकर इसका पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। करीबन 5 मिनट बाद चेहरा धो दें। ध्यान दें कि इससे आपको चेहरा रगड़ना नहीं है। 

प्रश्न- मेरी उम्र 34 साल है और मुझे स्ट्रेट हेयर्स बेहद पसंद हैं। लेकिन समस्या यह है कि मेरे बाल बहुत थिन हैं और मैं अपने बालों पर किसी भी हीट हेयर प्रोडक्ट्स जैसे स्ट्रेटनर का इस्तेमाल नहीं करना चाहती और ना ही हेयर रिबॉन्डिंग करवाना चाहती हूं। मैंने सुना है कि इन तरीकों से बाल सीधे तो हो जाते हैं, लेकिन इससे बाल काफी डैमेज होते हैं। मेरे बाल पहले ही थिन और कमजोर हैं और इस तरह के स्ट्रेट ट्रीटमेंट से मेरे बाल और भी अधिक डैमेज हो जाएंगे। इसलिए मेरी इच्छा है कि मैं अपने बालों को घर पर ही नेचुरली स्ट्रेट कर लूं। क्या आप मुझे कुछ ऐसे हेयर मास्क के बारे में बता सकते हैं, जो बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में मदद करें, साथ ही इन हेयर मास्क से बालों को मजबूती भी मिले ताकि मेरे बाल अधिक घने व शाइनी बन जाएं?

Foundation
Straight hair

उत्तर- जी हां, यह सच है कि हीट व केमिकल ट्रीटमेंट कहीं ना कहीं बालों को नुकसान पहुंचाता है। लेकिन हीट प्रोटेक्टेंट अप्लाई करने के बाद स्ट्रेटनर या कर्लर का इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान नहीं होता। साथ ही उस दौरान आपको टेंपरेचर का भी ख्याल रखना पड़ता है। जहां तक बात हेयर मास्क की है, तो ऐसे कई होममेड हेयर मास्क हैं, जो बालों को मजबूत बनाने के साथ-साथ उन्हें स्ट्रेट भी बनाने में मदद करते हैं। मसलन- आप केले शहद, ऑलिव ऑयल और दही का मास्क बना सकती हैं। इस मास्क को बनाने के लिए दो पके हुए केले में दो चम्मच शहद, ऑलिव ऑयल व दही मिक्स करके एक फाइन पेस्ट बनाएं। इसे अपने बालों पर लगाएं और शॉवर कैप लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। अंत में बालों को धो दें। ध्यान दें कि आप इस रेमिडी को सप्ताह में दो या तीन बार बालों में अप्लाई करें। रोजाना यह पैक यूज ना करें। इसी तरह, आप नींबू के रस से भी बालों को स्ट्रेट कर सकती हैं। यह स्कैल्प को क्लीन करने में भी मदद करेगा। इसके लिए आप कोकोनट मिल्क में एक नींबू का रस मिक्स करें और इसे अपने बालों के स्ट्रैन्ड्स पर लगाएं। ध्यान दें कि आप इसे स्कैल्प नहीं, बल्कि बालों की लेंथ पर लगाएं। दरअसल, नींबू आपकी स्कैल्प को थोड़ा परेशान कर सकता है। अंत में बालों को हल्के गुनगुने पानी से वॉश कर लें।

अगर आप भी किसी तरह की ब्यूटी प्रॉब्लम्स के कारण परेशान हैं तो अपनी परेशानी हमसे शेयर करें। हम उसका हल ढूंढने का हर संभव प्रयास करेंगे। आप अपने सवाल हमें ई-मेल करें- editor@grehlakshmi.com

Leave a comment