Chocolate Facial: जैसे-जैसे महिलाएं उम्र का पड़ाव पार करती जाती हैं, उनके अंदर डर बैठने लगता है कि हाय! मेरी खूबसूरती का अब क्या होगा? अपनी इसी सोच के चलते वो ना जाने क्या-क्या ट्रीटमेंट लेना शुरू कर देती हैं। हरदम अपनी उम्र को छुपाने की कोशिशों में लगी रहती हैं। महिलाओं की दिन प्रतिदिन बढ़ती इस चाहत को देखते हुए आज कई तरह के एंटी एजिंग फेशियल ब्यूटी सैलून में उपलब्ध हैं, जो बढ़ती उम्र में भी त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रख सकते हैं जैसे-
चॉकलेट फेशियल : चॉकलेट फेशियल में कोका पाउडर युक्त डार्क चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें एंटीऑक्सिडेंट यानि विटामिन-ई और दूध की मात्रा पाई जाती है। यह त्वचा को नमी प्रदान करने के साथ एंटी एजिंग की समस्या को भी रोकता है। त्वचा में ग्लो लाने के लिए डार्क चॉकलेट के साथ कॉफी का भी समावेश किया जाता है। पूरे फेशियल में एक से डेढ़ घंटे तक का समय लगता है, जिसमें त्वचा को डीपक्लीन करके चॉकलेट स्क्रब किया जाता है, फिर उसके बाद मसाज। अंत में चॉकलेट मास्क लगाया जाता है।