Bikini Area
Darkness in Bikini Area


महिलाओ के इंटिमेट Bikini Area में कालापन होना नाॅर्मल समस्या है जिसकी वजह से कई बार महिलाओं को शर्मिंदा होना पड़ता है। खासकर तब जब वो बिकनी या शार्ट ड्रेसेज पहनती हैं इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे- हार्मोनल बदलाव, बढती उम्र, पर्सनल हाइजीन का ध्यान न रखने, बहुत टाइट कपड़े पहनना, काॅटन के अंडरगार्डमेंट्स न पहनना, रेज़र या वैक्सिंग करना, हेयर रिमूवर क्रीम इस्तेमाल करना।


चूंकि प्यूबिक एरिया के आसपास की त्वचा काफी कोमल और संवेदनशील होती है और मेलेनिन अधिक बनने के कारण यहां का रंग शरीर के बाकी अंगो की स्किन से गहरा होता है। ध्यान न देने पर की त्वचा और काली होने लगती है। यू तो बाजार में स्किन को गोरा बनाने के लिए कई तरह की क्रीम उपलब्ध हैं। कई महिलाएं बिकनी एरिया की स्किन को साफ करने के लिए ब्लीच भी करती हैं जो नुकसानदेय हो सकता है। इसके बजाय घरेलू या प्राकृतिक उपचार करना सुरक्षित है। अगर आप प्राइवेट पाट्र्स के बिकनी एरिया से कालेपन से परेशान हैं तो उसके लिए हम आपको सोल्यूशन बता रहे हैं जिसे आप एक दिन छोड़कर या सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करने से आपको अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं। किसी भी नए उपचार से पहले पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि उससे कोई नुकसान न हो।

बिकनी एरिया के कालेपन को इन घरेलू उपायों से करें दूर –


काॅफी, पिसी चीनी और बादाम का तेल स्क्रब


कटोरी में 1 चम्मच काॅफी पाउडर, 1 चम्मच पिसी दरदरी चीनी और 2-3 चम्मच बादाम का तेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार पेस्ट को वजाइना एरिया में लगाकर हल्के हाथों से 1-2 मिनट मालिश करें और पानी से धो लें।

Bikini Area
Coffee, Powdered Sugar and Almond Oil Scrub


नींबू, शहद, पिसी चीनी स्क्रब-


आधा चमच नींबू का रस लें। इसमें आधा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। थोड़ी-सी पिसी चीनी मिला लें। तैयार स्क्रब को प्रभावित जगह पर हल्के हाथों से क्लाॅक वाइज और एंटी-क्लाॅक वाइज घुमाते हुए लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

Bikini Area
Lemon, Powder sugar and honey scrub


टमाटर, खीरा, बादाम का तेल या आॅलिव आॅयल, ऐलोवेरा जैल और कस्तूरी हल्दी सीरम


एक टमाटर और एक खीरा मिक्सी में पीस लें। छलनी में से छानकर रस निकाल लें। 3-4 चम्मच बादाम का तेल या आॅलिव आॅयल और एक छोटा चम्मच कस्तूरी हल्दी और 2-3 चम्मच ऐलोवेरा जैल डालें। मिक्सी में अच्छी तरह मिक्स करें। तैयार सीरम किसी स्प्रे बोतल या एयर टाइट बोतल मे डालकर रखें। फ्रिज में रखें। इसे वजाइना एरिया के बाहर स्प्रे करें। हल्के हाथों से मसाज करें। 10 मिनट बाद फिर मसाज करें। स्किन सीरम को सोख लेगी।


पपीता, हैंग किया दही, कस्तूरी हल्दी पैक


कटोरी में एक चम्मच बहुत पका हुआ पपीते लें। उसे पूरी तरह मैश कर लें। आधा चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी डाल कर अच्छी तरह मिलाएं। लगाने से पहले ध्यान रखें कि वजाइना एरिया के आसपास के बाल कैंची से हल्के-हल्के ट्रिम कर लेें। तैयार पेस्ट हल्की मालिश करते हुए लगाएं। 10-15 मिनट बाद थोड़ा सूखने पर धीरे-धीरे मालिश करते हुए गुनगुने पानी से उतार लें। साफ पानी से धो लें। ऊपर से ऐलोवेरा जैल से लगा लें।


बेसन, दही और हल्दी पैक


कटोरी में 2 चम्मच बेसन, चुटकी भर हल्दी और 2 चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं। नहाने से पहले इस पेस्ट को हल्की मालिश करते हुए लगाएं। तकरीबन 10 मिनट बाद मालिश करते हुए उतार लें। नहा लें।


ऐलोवेरा जैल, सूजी, बेसन पैक


एक-एक चम्मच ऐलोवेरा जैल, सूजी और बेसन को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं। 10 मिनट तक हल्का सुूखने दें। पानी में उंगलियां भिगोकर स्किन कर क्लाॅक वाइज और एंटी क्लाॅक वाइज मसाज करते हुए पैक उतारें। पानी से धो लें। ऊपर से ऐलोवेरा जैल लगाएं।

Bikini Area
Aloe Vera Gel, Semolina, Besan Pack


नारियल तेल और कस्तूरी हल्दी पैक


आधा छोटा चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी अच्छी तरह मिलाएं। इसे रोज रात को सोने से पहले बिकनी एरिया और जांघों के बीच लगाएं।


मुलैठी पाउडर और ग्लिसरीन पैक


2 चम्मच मुलैठी पाउडर में 2 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को वजाइना एरिया पर हल्के हाथ से क्लाॅक वाइज और एंटी क्लाॅक वाइज मालिश करते हुए लगाएं। 10 मिनट लगे रहने दें। हल्की मालिश करते हुए उतार लें। पानी से धो लें।

mulethi powder
Liquorice Powder and Glycerin Pack


दही और ओरेंज पील का पैक-


दो चम्मच ओरेंज पील का पाउडर लें। इसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार पेस्ट को हल्की मसाज करते हुए प्यूबिक एरिया पर लगाएं। 15-20 मिनट सूखने दें। हाथ गीले करके क्लाॅक वाइज और एंटी क्लाॅक वाइज घुमाते हुए पेस्ट उतारें। गुनगुने पानी से धो लें।

curd
Curd and Orange Peel Pack


आलू, नींबू और शहद पैक


कटोरी में एक आलू को कद्दूकस करके निचोड़ लें। इसके रस में आधा चम्मच नींबू का रस और एक छोटा चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं। तैयार पैक को बिकनी एरिया में हल्के हाथो से मालिश करते हुए लगाएं। 15-20 मिनट बाद धो लें।

aloo nimbu
Potato, Lemon and Honey Pack


नींबू और गुलाब जल पैक


कटोरी में एक चम्मच गुलाब जल और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे रूई की मदद से प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें।

rose water
Lemon and Rose water Pack


बादाम का तेल, दूध,नींबू का रस और शहद का पैक

कटोरी मंे एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच दूध, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। पेस्ट को बिकनी एरिया में हल्की मसाज करते हुए लगााएं। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।

badam ka tail
Honey, Lemon and Almond Oil


अंडा और चीनी पैक


एक अंडे के सफेद भाग में थोड़ी-सी पिसी चीनी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। बिकनी एरिया में लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें। पानी से धो लें।

egg
Egg and Powder sugar pack


टमाटर और हल्दी पैक-

Bikini Area
Tomato and Turmeric Pack


एक टमाटर को मिक्सी में अच्छी तरह ब्लैंड कर लें। इसमें चुटकी भर कस्तूरी हल्दी मिलाएं। तैयार पेस्ट प्रभावित जगह पर हल्की मालिश करते हुए लगाएं। 10-15 मिनट इसे सूखने दें। पानी से धो लें।

Leave a comment