Bikini Wax Benefits
Bikini Wax Benefits

बिकनी एरिया वैक्स हो या हाइजीन से जुडी उलझन, सबका हल मिलेगा यहां

अगर आपको किसी भी तरह की जलन या खुजली महसूस हो, तो तुरंत उस उत्पाद का इस्तेमाल बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।

Bikini Area Tips: शादी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण और यादगार पल होता है, शादी के बाद हर लड़की अपने खूबसूरती बनाए रखने के लिए कई तरीके आजमाती है। लेकिन खूबसूरती केवल चेहरे और बालों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि शरीर के हर हिस्से में उसका असर दिखाई देता है। खासकर बिकिनी एरिया, जिसे लेकर कई लडकियां शादी से पहले काफी परेशान रहती हैं। शादी से पहले बिकिनी एरिया की देखभाल करना काफी जरुरी है। जो हर दुल्हन को ध्यान में रखना चाहिए। सही सफाई, और बिकनी एरिया की देखभाल से आपकी आपकी त्वचा तो स्वस्थ रहेगी ही बल्कि आपका बिकनी एरिया का हाइजीन भी मैंटेन रहेगा।

ये ना सिर्फ आपके अंतरग पलों में आपको आत्मविश्वास देगा बल्कि, पीरियड्स के समय भी आपको इस से काफी राहत रहेगी।

बिकिनी एरिया की सफाई और देखभाल बहुत महत्वपूर्ण होती है। इसे केवल साबुन और पानी से धोने की बजाय, ख़ास ध्यान दिया जाना चाहिए। इस जगह को अगर स्किन के डॉक्टर की बताए हुए किसी मेडिकेटिड साबुन या लोशन आदि से क्लीन किया जाए तो ज्यादा बेहतर होगा, इस जगह को हमेशा सूती कपड़े से साफ़ करना चाहिए, ताकि त्वचा को नुकसान न हो। नहाने के बाद, या वाशरूम इस्तेमाल के बाद इस जगह को ठीक से सुखाना भी जरूरी है, क्योंकि गीली त्वचा पर बहुत जल्द संक्रमण हो सकता है।

शादी से पहले कई लडकियां बिकिनी एरिया को शेव करने या वैक्सिंग करने का सोचती हैं। वैसे तो ये प्रक्रिया थोड़ी संवेदनशील होती है, इसलिए इसे सही तरीके से करना जरूरी है। शेविंग से पहले त्वचा को नरम और मुलायम बनाने के लिए गर्म पानी से धो लें। इसके बाद किसी माइल्ड शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे शेव करें। वैक्सिंग करने से पहले, किसी अच्छे सलून या किसी प्रोफेशनल की मदद लेना ज्यादा बेहतर होगा , क्योंकि गलत तरीके से वैक्सिंग करने पर त्वचा में जलन और लालपन हो सकता है।

बिकिनी एरिया की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है। इस जगह पर कोई भी उत्पाद इस्तेमाल करते समय ये हमेशा ध्यान रखें की आपकी त्वचा का प्रकार क्या है । केमिकल युक्त उत्पादों से बचें, क्योंकि ये त्वचा को ड्राई करने के साथ साथ कई परेशानियां दे सकते हैं। अगर आपको किसी भी तरह की जलन या खुजली महसूस हो, तो तुरंत उस उत्पाद का इस्तेमाल बंद कर दें और डॉक्टर से सलाह लें।

बिकनी एरिया काफी सेंसिटिव होता है। इसलिए अंडरगारमेंट्स का अच्छी क्वालिटी में होना बहुत जरुरी है। कई बार अंडरगारमेंट्स बिकिनी एरिया की त्वचा पर गहरे निशान, लालपन, सूजन और जलन दे देते हैं। ज्यादा फिटिंग वाले अंडरगारमेंट्स ना पहनें। अंडरगारमेंट्स हमेशा सूती कपडे में ही लें, ये काफी आरामदायक होते हैं। कपड़ों का चयन करें।

अगर आपको बिकिनी एरिया में कोई समस्या हो, जैसे फंगल इन्फेक्शन या खुजली, लालपन या सूजन , तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी तरह की दवा या क्रीम का इस्तेमाल ना  करें। यह आपकी त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...