Bikini Wax Benefits
Bikini Wax Benefits

Overview:

बिकिनी वैक्सिंग या ब्राजीलियन वैक्सिंग की अक्सर चर्चा होती है। यह सिर्फ ब्यूटी ट्रेंड नहीं है, बल्कि आपकी पसंद पर भी निर्भर करता है। लेकिन अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

Bikini Wax Benefits: पर्सनल हाइजीन का ध्यान रखना आपकी सेहत से जुड़ा सीधा मामला है। लेकिन अक्सर जिन्हें लोग जरूरी स्वच्छता समझते हैं, असल में उनकी जरूरत ही नहीं होती। इसी कड़ी में बिकिनी वैक्सिंग या ब्राजीलियन वैक्सिंग की अक्सर चर्चा होती है। यह सिर्फ ब्यूटी ट्रेंड नहीं है, बल्कि आपकी पसंद पर भी निर्भर करता है। लेकिन अगर आप बिकिनी वैक्सिंग करवाना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

नहीं है सफाई से लेना-देना

Bikini Wax Benefits-बिकिनी एरिया के बाल हटाना आपकी निजी पसंद हो सकती है।
Removing hair from the bikini area can be your personal choice.

पिछले दिनों डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ.आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बिकिनी एरिया से बाल हटाने को लेकर सभी जानकारियां दीं। डॉ. पंथ ने बताया कि बिकिनी एरिया के बाल हटाना आपकी निजी पसंद हो सकती है। इसका सफाई से कोई लेना-देना नहीं है।

दूर करें ये मिथक

डॉ. पंथ का कहना है कि लोग अकसर सोचते हैं कि बिकिनी एरिया पर बाल होना गंदगी की निशानी है। लेकिन यह एक मिथक है। क्योंकि स्वच्छता का मतलब सिर्फ बाल हटाना नहीं है। बहुत से लोग मानते हैं कि बिकिनी एरिया में बाल रखना अस्वच्छ है, लेकिन ये बाल पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और किसी भी तरह की गंदगी का कारण नहीं बनते।

ये है सफाई का असली मतलब

डॉ. पंथ का कहना है कि चाहे आप​ बिकिनी वैक्स करें, शेव करें या बालों को वैसे ही छोड़ दें, यह सब आपकी अपनी पसंद है। सफाई का असली मतलब है रोजाना नहाना और अपने हर अंग को साफ करना। इसी के साथ साफ कपड़े पहनना और अच्छी आदतें अपनाना भी जरूरी है।

अंडरआर्म्स पर भी दें ध्यान

डॉ. पंथ का कहना है कि बिकिनी एरिया जैसे ही मिथक अंडरआर्म्स से भी जुड़े हैं। लेकिन सच्चाई ये है कि सफाई के लिए अंडरआर्म्स धोना जरूरी है, लेकिन वहां के बाल हटाने की जरूरत नहीं है। शरीर की साफ-सफाई का मतलब केवल बाहरी दिखावे से नहीं है, बल्कि आपकी आदतों और दिनचर्या से है। डियोड्रेंट लगाना भी पर्सनल च्वॉइस है।

ईयरबड्स, हील स्क्रब से सावधान

अपने वीडियो में डॉ. आंचल ने सिर्फ बिकिनी वैक्स पर ही नहीं, बल्कि कुछ और आम आदतों पर भी रोशनी डाली। ये वो आदतें हैं, जिन्हें लोग स्वच्छता समझते हैं, लेकिन असल में वो जरूरी ही नहीं होतीं। ईयरबड्स और हील स्क्रब इसी लिस्ट में शामिल हैं।

ईयरबड्स से रहें दूर

उन्होंने बताया कि ईयरबड्स से कान साफ करना सही तरीका नहीं है। इससे वैक्स कान के और अंदर जा सकता है, जिससे कान में संक्रमण या परदे को नुकसान हो सकता है। उन्होंने बताया कि कान खुद ही अपनी सफाई करते हैं। इसलिए ज्यादा छेड़छाड़ से बचना चाहिए। सिर्फ बाहरी हिस्सा ही हल्के हाथों से साफ करें।

एड़ियों में संक्रमण का कारण

वहीं हील स्क्रब यानी एड़ियों को ज्यादा रगड़ना भी नुकसानदेह हो सकता है। इससे त्वचा की ऊपरी परत हट सकती है। ऐसे में एड़ियां फटने और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। इसकी जगह एड़ियों को हमेशा हल्का एक्सफोलिएशन करें। साथ ही एक अच्छा मॉइस्चराइजर रोजाना उपयोग करें। वहीं पैडिक्योर और मैडिक्योर भी हाईजीन से ज्यादा पर्सनल च्वॉइस हैं।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...