चमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं, तो स्किन केयर रूटीन में न करें ये गलतियां: Skin Care Mistakes
Skin Care Mistakes

चमकती हुई त्वचा पाना चाहते हैं तो स्किन केयर रूटीन में इन गलतियों को कभी ना करें : Skin care mistakes

हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्किन केयर रूटीन में बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

Skin Care Mistakes: जितना हम अपने शरीर का ध्यान रखते हैं स्किन का ध्यान रखना भी उतना ही ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि अगर हम इसका ध्यान नहीं रखेंगे तो इस पर अलग-अलग तरह के दाग धब्बे नजर आने लगते हैं। जिसकी वजह से हमारा कॉन्फिडेंस लेवल कम होने लगता है। इसके लिए जरूरी है कि हम त्वचा का सही तरीके से ध्यान रखें और समय-समय पर स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्किन केयर रूटीन फॉलो करते समय हम बहुत सारी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से हमारी स्किन को नुकसान हो सकता है। ऐसे में हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्किन केयर रूटीन में बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

Also read : ग्लोइंग और दाग धब्बे रहित त्वचा के लिए अपनाएं दादी मां के ये घरेलू नुस्खे

बदलते मौसम के हिसाब से अपनी त्वचा का ध्यान रखें

Skin Care Mistakes
skincare according to weather

जब मौसम बदलता है तब उसी हिसाब से स्किन केयर रूटीन फॉलो करना होता है। मौसम बदलने पर क्लींजर मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन को बदलने की जरूरत हो सकती है। गर्मियों में अक्सर हम लाइट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जबकि सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है जिसकी वजह से हमें अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है। जैसे कि मॉइश्चराइजर जो हैवी होता है इस तरीके का मॉइश्चराइजर हम सर्दियों में इस्तेमाल करते हैं। इस बात का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है।

किसी दूसरे व्यक्ति के स्किन केयर रूटीन को फॉलो नहीं करें

skincare routine
avoid following other’s skincare routine

सभी लोगों की स्किन अलग-अलग प्रकार की होती है और उसी हिसाब से हमें प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आप ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने तरीके से स्किन केयर रूटीन फॉलो करें। किसी को देखकर स्किन केयर रूटीन फॉलो नहीं करना चाहिए। इस तरीके से आपकी त्वचा या स्किन खराब हो सकती है और अलग-अलग समस्याओं का सामना भी आपको करना पड़ सकता है। अगर आप ऐसी गलती करते हैं तो आपकी स्किन टोन भी डार्क हो सकती है इसीलिए डॉक्टर के हिसाब से या फिर स्किन एक्सपर्ट के हिसाब से ही रूटीन को फॉलो करें इससे आपकी स्किन हेल्दी बनी रहती है।

ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करें

Dont apply more product
Dont apply more product

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी स्किन पर ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं जिसकी वजह से हमारी त्वचा हेल्दी होने की बजाय खराब दिखने लगती है। ऐसी गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि अगर आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेंगे उतना ही वह हमारी स्किन को डैमेज करता है। जिसकी वजह से हमारी स्किन पर एक्ने पिंपल्स या फिर रैशेज जैसी समस्या होने लगती है। इसके लिए जरूरी है कि आप कम से कम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इसी के साथ आप यह भी कोशिश करें कि स्किन केयर के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। इसके जरिए आप अपनी त्वचा का सही तरीके से ख्याल रख पाएंगे और एक्सपर्ट आपको इस बात की भी जानकारी दे पाएंगे कि आपको कैसे रूटीन को फॉलो करना चाहिए और किस तरह के प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना चाहिए।

किसी भी तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले या फिर पैच टेस्ट जरूर करें, नहीं तो आपको किसी भी चीज से एलर्जी हो सकती है। अगर आप भी स्किन केयर रूटीन फॉलो करते हैं तो इस तरह की गलती बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...