Summary: शॉर्ट हेयर में आसान और ट्रेंडी वेडिंग हेयरस्टाइल्स
छोटे बालों के साथ भी वेडिंग सीजन में कई स्टाइलिश और आसान हेयरस्टाइल ट्राय किए जा सकते हैं। हाफ-अप बन से लेकर स्लीक पोनीटेल और वेवी ओपन हेयर तक, हर लुक फेस कट और ड्रेस के अनुसार ग्लैमरस दिखेगा।
Short Hair Style:अगर हम प्रैक्टिकल आस्पैक्ट पर बात करें तो शॉर्ट हेयर काफी अच्छे लगते हैं। यह ईजी टू मेंटेन भी हैं। लेकिन बात जब एथनिक और ट्रेंडी लुक की आती है तो इन्हें स्टाइल करना इतना भी आसान नहीं। लेकिन अगर आप अपने शॉर्ट हेयर के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट चाहते हैं और चाहते हैं वेडिंग सीजन में आपका हेयर स्टाइल खूबसूरत लगे तो हम आपको शॉर्ट हेयर में स्टाइलिंग के कुछ लुक्स सजेस्ट कर रहे हैं। यह स्टाइल कैरी करने में और बनाने में एकदम आसान हैं। आप अपने फेसकट और ड्रेस के अकॉर्डिंग इनमें से कोई भी हेयर स्टाइल ऑप्ट कर सकती हैं।
हाफ अप हाफ डाउन

यह स्टाइल दिखने में काफी कूल लगता है। इस हेयर स्टाइल की सबसे बड़ी खूबी है कि यह हर मौके और हर ड्रेस पर जंचता है। अगर आप वेडिंग सीजन में गाउन पहनने का से सोच रही हैं तो इस बन को कैरी करें। यह बनने में भी बहुत आसान है। बस एक स्टाइलिश और एलिगेंट लुक के लिए बालों को स्ट्रेटनर की सहायता से स्ट्रेट कर ऊपर बन बना लें। नीचे के बालों को आप ऐसे ही लूज छोड़ दें। यह स्टाइल कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है।
स्लीक ओपन हेयर स्टाइल और पोनीटेल

स्लीक ओपन हेयर स्टाइल छोटे बालों पर बहुत सूटेबल है। आप चाहें तो यह स्टाइल कैरी करें। वहीं अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो स्लीक लो पोनीटेल बनाएं। इसमें आपको बालों को स्मूद करके एक साइड लेना है और उन्हें लो टाई स्टाइल में बांधना है। इस स्टाइल में आपका मेकअप हाइलाइट होता है।
शॉर्ट पिक्सी में स्टाइल

अगर आप शॉर्ट पिक्सी हेयर स्टाइल को कैरी करते हैं तो इसका मतलब कतई यह नहीं है कि आप बालों को स्टाइलिंग नहीं कर सकती हैं। आप बालों में फ्रंट में कुछ वेवी लुक लें। इसके लिए आप कर्लर की मदद से अपनी फ्रिंजेज में कुछ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। वहीं अपने लुक को मॉडर्न और एलिगेंट दिखाने के लिए आप नेक पर स्कार्फ को रैप कर लें। इस लुक के साथ स्लीक लॉन्ग ईयररिंग्स कैरी करें। आपका लुक एकदम निकलकर आएगा।
वेवी और ओपन हेयर स्टाइल

यह बालों का एक एवरग्रीन स्टाइल है। चाहें बाल छोटें हों या लंबे यह स्टाइल इस समय बहुत इन है। अगर आप अपने सिंपल लुक को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो इस लुक को कैरी करें। आपका यह हेयर स्टाइल प्रीवेडिंग इवेंट्स में बहुत खूबसूरत लगेगा। आपका कूल चिक वाला लुक भी मेंटेन रहेगा। इस लुक के साथ कुछ एक्सेसरीज कैरी करें। सबसे बड़ी बात है कि यह नो मेकअप लुक के साथ भी जैल करता है। यानी कि अगर आपको कम मेकअप करना पसंद है तो आप यह स्टाईल ईजीली कैरी कर सकती हैं।
