Hairstyle for Thin Hair: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और हेल्दी हो। हालांकि, कुछ लड़कियों के बाल काफी पतले और हल्के होते हैं जिसकी वजह से वे चाहकर भी अपनी मनचाहा हेयरस्टाइल नहीं कर पाती हैं। बालों को धोने के दो दिन बाद ही ऑयली और चिपके नजर आते हैं। समय की कमी के चलते अगर शैंपू भी नहीं कर पा रहे हैं और किसी पार्टी में जाना है तो परेशान न हों। बालों की ये स्टाइल जरूर आपकी मदद करेंगी। ऐसे में अपने बालों के लिए बेस्ट हेयर कट लेकर आप ना सिर्फ अपने बालों को घना और मोटा दिखा सकती हैं बल्कि अपनी स्मार्ट हेयरस्टाइल के साथ बेहतरीन लुक भी हासिल कर सकती हैं।
बालों को लेयर में कटवाना जरूरी
बालों को घना दिखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि बाल लेयर में कटवा लीजिए। लंबे बालों में लेयर बहुत खूबसूरत लगते हैं। बस आगे से थोड़े से बालों को पकड़कर उनको पिन कर दें। बालों का ये लुक एकदम यूनिक लगता है और किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट नजर आता है।
हेयर कलर पर ध्यान दें
अगर हेयर कलर कराने का मन है तो अपनी स्किन टोन के अनुसार ही बालों में कलर करवाएं। बता दें भारत में महिलाओं पर चमकदार रेड, बरगंडी और कॉपर रेड कलर अच्छे लगते हैं। अगर आप अपना लुक बदलना चाहते हैं तो अपने बालों के लिए सही रंग ही पसंद करें।
समय-समय पर ट्रिमिंग कराना है जरूरी
अगर आपके बाल पतले और हल्के हैं, तो इनकी ट्रिमिंग कराना ना भूलें। बता दें कि पतले बालों को समय-समय पर ना कटवाने से आपको दो-मुंहे बालों की समस्या देखने को मिल सकती है। इसलिए बालों को हर 6 महीने पर ट्रिम जरूर कराएं।

बैककॉम्ब
बालों को पूरी तरह से कंघी करने का समय नहीं है और फटाफट पार्टी में जाने के लिए तैयार होना है तो बैककॉम्ब तरीका सबसे आसान है। बस कंघी की मदद से बालों के ऊपरी हिस्से को अंदरूनी तरफ से झाड़कर ऊपरी बालों को अच्छे से सेट कर दें।
बालों की वॉल्यूम के हिसाब से लें हेयरकट
अगर आपके बाल बहुत ज्यादा पतले हैं तो भूलकर भी लेजर कट न करवाएं क्योंकि ये कट बालों को और भी ज्यादा पतला और कम दिखाएगा। पतले बालों के लिए लेयर कट करवाएं। इनसे बालों में वॉल्यूम आएगा और बाल घने दिखेंगे।

ब्लो ड्राई
हेयर ड्रायर से बालों को बाउंसी दिखाने का तरीका सबसे बेस्ट है। इसके लिए बस रोलर ब्रश की मदद से बालों को रोल करें और ड्रायर से ब्लो ड्राई करें। हांलाकि जिन लड़कियों के पास हेयर ड्रायर नहीं हैं उनके लिए ऊपर बताए टिप्स बेस्ट हैं। हालांकि इसको ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बाल भी खराब हो हैं।
इस वजह से बाल होते हैं डैमेज
गीले बालों में सोना। रात को बाल धोना अवॉयड करें और अगर धोना पड़े, तो उसे पूरी तरह सूखने दें। बालों को नेचुरल तरीके से सुखने दें।गीले बालों में कंघी न करें। बाल जब गीले होते हैं, तो उनकी जड़े कमजोरी होती हैं, ऐसे में कंघी करने पर वो और ज्यादा टूटते हैं।सोते वक्त बालों को हल्का बांधकर सोएं, इससे बाल उलझते नहीं जिस वजह से टूटते कम हैं।
