आपकी स्किन के लिए ऑयल क्लींजिंग के 10 फायदे: Oil Cleansing Benefits
Oil Cleansing Benefits

कोरियन ब्यूटी के लिए अपनाएं ऑयल क्लींजिंग थेरेपी

ये ट्रीटमेंट आपकी स्किन में नमी बनाये रखता है और ड्राई एंड डेड स्किन को रिमूव करता है ।

Oil Cleansing Benefits: अगर आप स्किनकेयर को लेकर काफी अलर्ट रहतीं हैं, तो आपने ऑयल क्लींजिंग के बारे में जरूर सुना होगा। ऑयल क्लींजिंग का सीधा मतलब है अपनी स्किन को क्लीन करने के लिए ऑयल का यूज़ करना। ये एक सुपर ट्रेंडी स्किन क्लींजिंग थेरेपी है। इसके बहुत से फायदे हैं। अब समय है इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करने का। ऑयल हमारी स्किन में मौजूद मॉइस्चर को मेंटेन रखकर डेड स्किन को हटाता है ।

यह भी देखे-फेस पैक के तौर पर नीम की पत्तियों का करें इस्तेमाल: Neem Face Pack

Oil Cleansing Benefits: ऑयल क्लींजिंग का सही तरीका

  • हमें अपने स्किन टाइप को समझते हुए ऑयल सेलेक्ट करना चाहिए ।
  • साफ़ पानी से चेहरा धो लें और हल्के हाथों से टिश्यू या तौलिये से चेहरा सुखा लें।
  • थोड़ा ऑयल हथेलियों में लेकर उसे अपने चेहरे पर मलें।
  • ध्यान रखें कि 5 मिनट तक मसाज धीरे-धीरे आराम से करें।
Oil cleansing Benefits
Oil cleansing Uses
  • मसाज ख़त्म होने के बाद एक्स्ट्रा ऑयल चेहरे से निकालने के लिए साफ़ टॉवल को गुनगुने पानी में भिगोकर निचोड़ लें और हल्के हाथों से ऑयल निकाल लें।
  • इसके बाद किसी माइल्ड मॉइस्चराइजर से स्किन को कवर कर लें।

ये ऑयल हैं बेस्ट

Oil Cleansing
Choose oil according to your skin type

किसी भी तरह का नेचुरल और प्योर ऑयल स्किन के लिए अच्छा होता है , जैसे कि ऑलिव ऑयल , जोजोबा ऑयल, कोकोनट ऑयल, कैस्टर ऑयल और बादाम का तेल बेस्ट हैं। आजकल यही ऑयल ट्रेंडिंग में हैं।

होममेड क्लींजिंग ऑयल

Oil Cleansing Tips
Choose oil according to your skin type

अगर आप मार्किट में मौजूद ऑयल का पूरे तरह से यूज़ नहीं करना चाहतीं हैं, तो आसानी से घर पर अपनी स्किन टाइप का ऑयल भी बना सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे? घर पर बनाये जाने वाले ऑयल में सबसे ज़्यादा ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल का यूज़ किया जाता है ।

अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको ऑलिव ऑयल का रेशियो ज़्यादा रखना चाहिए ऑयली स्किन के लिए कैस्टर ऑयल का यूज़ कीजिये। इसके लिए आपको 1 : 1 का रेशियो रखना चाहिए । क्लींजिंग ऑयल बिना खुशुबू और बिना किसी एडेड रंग वाला होना चाहिए, जिससे आपकी स्किन की सेंसिटिविटी बनी रहे और साथ ही अगर ये कोल्ड प्रेस्सड है, तो ये आपकी स्किन के लिए बेस्ट है।

ऑयल क्लींजिंग के फायदे

Benefits of Oil Cleansing
Moisturize your skin

नमी रहे बरकरार

आजकल कोई भी प्रोडक्ट पूरी तरह से प्योर नहीं होता है, उसे लम्बे समय तक अच्छा बनाए रखने के लिए कई तरह के केमिकल का यूज़ किया जाता है। कहीं न कहीं हमें अपनी स्किन के साथ समझौता करना  ही पड़ता है। ऐसे में अगर आपके पास ऑप्शन है की आप आयल क्लींजिंग अपनाकर अपनी स्किन को थोड़ा हेल्दी रख सकते हैं तो अपनी स्किन की नमी को बरक़रार रखने के लिए आयल क्लींजिंग जरूर करें।

ब्लॉक्ड पोर्स खोले

सबका स्किन टाइप अलग होता है। किसी का ऑयली, ड्राई है, तो किसी का ओवर सेंसिटिव। अलग अलग वजह से स्किन डैमेज होने लगती है और उसके पोर्स बंद होने लगते हैं। ऑयल क्लींजिंग अपनाकर स्किन के पोर्स पूरी तरह से खुल जाते हैं।

Oil Cleansing Tips
Pamper your skin

स्किन को दें नरिशमेंट

समय-समय पर स्किन को पोषण मिलता रहना चाहिए। इससे स्किन हेल्दी रहती है। स्किन को पोषण मिलते रहने से उसकी किसी भी तरह के इन्फेक्शन से लड़ने की ताकत काफी हद तक बढ़ जाती है ।

दाग धब्बों को कहें अलविदा

 pimples Problems
Removes pimples

अगर चेहरे पर दाग धब्बे हो  तो किसी की भी स्किन काफी डल  लगने लगती है । फिर आपको ना चाहते हुए भी या तो कोई एंटीबायोटिक लेनी पड़ती है, या फिर किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज़ करना पड़ता है। लेकिन अब ना तो किसी भी तरह की एंटीबायोटिक लेनी पड़ेगी और ना ही किसी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना पड़ेगा। ऑयल क्लींजिंग की मदद से आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को अलविदा कह सकती हैं।

ड्राई स्किन से पाएं छुटकारा

ड्राई स्किन के लिए ऑयल क्लींजिंग काफी अच्छी थेरेपी है। इस से स्किन काफी नरिश्ड हो जाती है। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है जिस से स्किन में नमी बनी रहती है, साथ ही ये स्किन को मॉइस्चराइज़ भी करता है।

हर तरह की स्किन का रखे ध्यान

ऑयल क्लींजिंग की एक अच्छी बात ये है की किसी भी स्पेसिफिक तरह की स्किन के लिए नहीं है, बल्कि ये थेरेपी हर तरह की स्किन के लिए बेहतर मानी जाती है, तो अब डरना कैसा।

केमिकल फ्री मेकअप रिमूवर

सजना सँवरना किसे पसंद नहीं होता। हम जब कभी घर से बाहर निकलते हैं तो थोड़ा बहुत लाइट सा मेकअप तो कर ही लेते हैं। जब हम घर वापस आते हैं, तो हमारे लिए सबसे बड़ा टास्क होता है मेकअप रिमूव करना। अब उस मेकअप को रिमूव करने के लिए भी हमें किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट का यूज़ करना ही पड़ता है। ऐसे में अच्छा होगा की आप ऑयल क्लींजिंग करें , जिस से मेकअप तो आसानी से रिमूव हो ही जाएगा, साथ ही अगर मेकअप से स्किन में कोई डैमेज हुआ होगा, तो इसकी मदद से ये भी कवर हो जाएगा।

Makeup Remover
Natural makeup remover

नेचुरल ग्लो मेन्टेन रखे

अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाये रखने के लिए ऑयल क्लींजिंग से बेहतर कुछ भी नहीं है। क्लींजिंग के समय हमारी स्किन को काफी एंटीऑक्सीडेंट्स मिलते हैं, जिसकी वजह से काफी गंदगी हमारी स्किन से बाहर हो जाती है और स्किन ग्लो करने लगती है।

फाइन लाइन्स करे गायब

ऑयल क्लींजिंग से उम्र से पहले स्किन पे पड़ने वाली झुर्रिया भी धीरे-धीरे हटने लगती हैं ।

झाइयों और इन्फेक्शन से बनाये दूरी

 किसी भी तरह के इन्फेक्शन और झाइयों से अगर आप बहुत लम्बे समय से परेशान हैं, तो भी आप ऑयल क्लींजिंग थेरेपी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब देरी कैसी, जल्दी से अपनी स्किन टाइप पहचानिये और उसके हिसाब से ऑयल क्लींजिंग के लिए ऑयल बनाइए। कुछ ही दिनों में आप खुद अपनी स्किन में काफी फर्क महसूस कर पाएंगी। अपनाइये ये मैजिकल थेरेपी और अपनी स्किन को कीजिये पैम्पर।