Avneet Kaur News: एक्ट्रेस अवनीत कौर का नाम उन कलाकारों में शामिल है जो अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं। एक्ट्रेस की उम्र सिर्फ 20 साल की है लेकिन इतनी कम उम्र में उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है और अब वह एक आलीशान घर की मालकिन भी है। उन्होंने अपने फैंस को अपने घर का दीदार करवाया है। हम आपको इसकी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं।
Avneet Kaur News: अवनीत ने खरीदा आलीशान घर
अवनीत यंग जनरेशन का एक पॉपुलर चेहरा है और 20 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म टीकू वेड्स शेरू से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख लिया है। इंटरनेट पर भी वह काफी पॉपुलर है और लाखों फैंस उनकी अदाओं पर फिसलते हुए दिखाई देते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने घर की झलक दिखाई है जहां वह लग्जरी जिंदगी जीती हैं।
मोटी रकम कमाती हैं अवनीत
बॉलीवुड में एंट्री करने के साथ एक्ट्रेस के पास कई सारे प्रोजेक्ट है और वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी बड़ी रकम कमाती हैं। उन्हें लैविश लाइफ जीना पसंद है और मेहनत के दम पर वह हर सपने को पूरा कर रही है।
फैंस को दिखाया हर कोना
एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को अपने शानदार कमरे का दीदार कराया है। यहां पर सुंदर-सुंदर सामान से लेकर बैड और ढेर सारी किताबें देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस ने वॉक इन कमरा, ड्रेसिंग एरिया, कोजी प्लेस के साथ वॉशरूम भी फैंस को दिखाया है।
कमरे में मौजूद है हर चीज
एक्ट्रेस के कमरे की बात की जाए तो वहां पर हर वह चीज मौजूद है जो किसी लड़की को चाहिए होती है। रंग की बात करें तो उन्होंने यहां पर पेस्टल टोन का इस्तेमाल किया है और इसे अच्छी तरह से सजा कर रखा है। ग्रे कुशन वाले हेड रेस्ट के साथ आरामदायक बिस्तर एक्ट्रेस ने अपने कमरे में रखा है। बिस्तर के बगल mr स्टेशनरी का टेबल है। जहां मोमबत्तियां और मैगजीन के साथ टू डू लिस्ट लगी हुई है।
रोशनी से भरा कमरा
एक्ट्रेस के कमरे में एक बड़ी सी खिड़की है जहां से दिन भर रोशनी आती है और यहां की खूबसूरती को बढ़ा देती है। ये घर एक्ट्रेस ने ऐसी लोकेशन पर लिया है जहां से शहर और गांव की खूबसूरती का नजारा एक साथ देखने को मिलता है।
पौधों से पॉजिटिविटी
एक्ट्रेस ने अपने कमरे में बहुत सारे पौधे लगा रखे हैं ताकि यह अच्छा दिखे वो वहां पर पॉजिटिविटी बनी रहे। कुल मिलाकर उनका यह घर बहुत ही खूबसूरत है जहां उनके उपयोग की हर एक चीज सादगी के साथ मेंटेन कर रखी हुई है।

