Hide Grey Hair: सफ़ेद बाल होना बुढ़ापे की निशानी माना जाता रहा है, लेकिन आज के समय में ख़राब लाइफस्टाइल, खानपान और बढ़ते प्रदूषण के कारण कम उम्र में ही बाल सफ़ेद हो रहे हैं। ऐसे में इन्हें छुपाने के लिए हेयर कलर लगाना ज़रूरी हो जाता है। लेकिन, कई बार समय की कमी के कारण कलर नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी परिस्थिति में फँस जाते हैं तो आप घबरायें नहीं क्योंकि ऐसी इंस्टेंट ज़रूरत में आप कुछ तरीक़े अपनाकर अपने ग्रे बालों को छुपा सकते हैं। जानते हैं इन तरीक़ों के बारे में-
चाय या कॉफ़ी
आप बालों को कलर करने के लिए किचन में रखी चाय या कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। चाय पत्ती या कॉफ़ी को थोड़े से पानी में उबाल लें और फिर इससको लिक्विड को ठंडा होने दें। अब इसको बालों में लगा लें और आधा घंटे बाद बाल धो लें। बस आपके बाल काले और चमकदार हो जाएँगे।
बादाम से बना लें नेचुरल कलर
दो बादाम लेकर रूई में की बाती बना लें। इसको जलाकर इसके ऊपर एक प्लेट रख दें। जब पूरा दिया जल जाए तो प्लेट के ऊपर जो कालिख जमा हुई है उसको इकट्ठा कर लें। इसमें एलोवीरा जेल डालकर पेस्ट बना लें और एक डिब्बी में भरकर रख लें। ज़रूरत होने पर ब्रश से इसको सफ़ेद बालों में इसको लगा दें।
हेयर कलर स्प्रे
अगर आपको जल्दी में रूट टच अप करना है तो आप हेयर कलर स्प्रे का भी उपयोग कर सकती हैं। आजकल बाज़ार में कई अच्छी ब्रांड के स्प्रे उपलब्ध हैं। ये प्लांट-बेस्ड वेजिटेबल डाई और हिना या इंडिगो से बने होते हैं और ये बालों को नुक़सान भी नहीं पहुँचाते हैं।
हेयरस्टाइल

आप अपने ग्रे बालों को छुपाने के लिए तरह-तरह की स्टाइलिश हेयर स्टाइल भी बना हैं जैसे बन, जूड़ा, स्टाइलिश छोटी। इसमें घने बालों में आपके ग्रे हेयर दिखायी नहीं देंगे। इसके अलावा आप हेयर बंद, क्लिप्स, स्कार्फ आदि का इस्तेमाल भी कर सकती हैं इससे भी आपके सफ़ेद बाल छुप जाएँगे।
नेचुरल हाईलाइट्स
अगर आपके ग्रे बाल अलग-अलग जगह हैं तो आप नेचुरल हाईलाइट्स से इनको छुपा सकती हैं। इसके लिए नींबू के रस को ग्रे बालों पर लगा दें और थोड़ी देर के लिए धूप में बैठ जायें इससे आपके ग्रे बाल भी चिप जाएँगे और बालों में शाइनिंग भी आ जाएगी।
आईशैडो
अचानक अगर आपको बालोंa को काला करना है तो आप आईशैडो पैलेट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्रश से इसमें लाइट या डार्क ब्लैक कलर आप अपने ग्रे बालों को छुपाने के लिए कर सकती हैं।
मस्कारा
आँखों की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए मस्कारा का इस्तेमाल तो आप करती ही होंगी। तो बस अगर कभी अचानक कुछ बालों को काला दिखाना हो तो आप मस्कारा का उपयोग कर सकते हैं। इससे बाल अच्छे काले दिखने लगेंगे।
तो, आप भी ज़रूरत के समय इन तरीक़ों को अपनाकर इंस्टेंट हेयर कलर कर सकते हैं।
