सजने संवरने का शौक भला किसे नहीं होता ? अच्छे कपड़े, भरपूर गहनों के साथ यदि सुन्दर मेकअप न हो तो क्या फायदा ?
नवविवाहिताओं के जीवन में तो वैसे भी मेकअप खास जगह रखता है । शादी के फंक्शन पर तो आप ब्यूटीशियन से तैयार हो जाती हैं पर रोजाना किए जानेवाले मेकअप से न केवल आपका व्यक्तित्व संवरता है, बल्कि आपकी सुरूचि झलकती है, आपकी ईमेज बनती है …….. ।
कई बार महिलाए कुछ छोटी-छोटी गल्तियाॅ मेकअप में कर जाती है जिससे उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है । क्या आप भी ऐसा करती हैं ?

मेकअप ओवर डू करना –
हर मौके पर यदि आप मेकअप करें हुए रहती है तो आपकी ईमेज संजीदा न बनके फैशनेबल और घर का काम न करने वाली बन जाएगी । इसलिए हर वक्त मेकअप न करके रखिऐ ।

बहुत लाउड मेकअप करना-
हाॅलाकि शादी के तुरन्त बाद गहरा मेकअप अच्छा लगता है लेकिन हर समय बहुत तड़क भड़क अच्छी नहीं लगती । आपकी ईमेज पर इसका खराब प्रभाव पड़ता है । लाईट मेकअप करें और स्पेशल ओकेजन्स पर ही गहरा मेकअप करें ।

मेकअप न उतारना-
यदि पार्टी से लौटकर थकान के कारण आप बिना मेकअप उतारे सो जाती है तो ऐसी स्थिति में इन्फैक्शन के होने के खतरे के साथ-साथ त्वचा के रोम कूप के बंद होने का खतरा भी रहता है जिससे मुंहासे होने की सम्भावना होती है ।

बालों पर प्रैस-
बालों को सीधा करने के लिए अथवा कर्ल करने के लिए यदि आप स्ट्रेटनर अथवा कलर्स का प्रयोग बार-बार करती है तो बालों के दोमुहे, बेजान, निस्तेज होने का खतरा है । इसे आदत न बनाऐ ।
ब्लीज का इस्तेमाल-
गोरी दिखने के लिए यदि आप अक्क्सर ब्लीच का इस्तेमाल करती हैं तो ध्यान रखें उसमें
कई तरह के कैमिकल्स होते है जो रोमकूपों को बंद कर देते है । चेहरे के तंतुओ को नष्ट कर देते है । ज्यादा ब्लीच से स्थायी तौर पर मुंह की त्वचा के तंतु नष्ट हो जाते है या चेहरे के बाल स्थायी तौर पर सफेद हो जाते हें ।
एक्सपार्यड प्रौडक्ट्स-
जल्दबाजी में, असावधानी, में कई बार हम एक्सपार्यड प्रोजक्ट्स ले आते है जिससे स्थायी नुकसान की सम्भावना होती है । लिपस्टिक में लेड प्रयुक्त होने के कारण कभी भी पुरानी लिपिस्टक उपयोग में नहीं ली जानी चाहिए ।
चेहरे की सफाई-
फैशियल अमूमन 28 दिनों में कराने का प्रावधान है । त्वचा की बार बार सफाई करने से रोमकूपों को नुकसान हो सकता है । बहुत अधिक रगड़ने से व्हाइट हैडस बनते है जो बहुत दिनों तक नहीं जाते । हमारी त्वचा अत्यधिक संवेदनषील हो जाती है और अनावश्यक लकीरे उभर आती है ।

अधिक फाउडेशन लगाना-
मुंहासों भरे चेहरे पर अत्यधिक कन्सीलर अथवा फाउण्डेषन का प्रयोग आयल को बढ़ाता है ।
बार बार चेहरे को हाथ लगाने से संक्रमण होने का अंदेशा रहता है । अक्सर हमारे हाथ गंदे रहते है और यह गंदगी स्क्रिन इंफैक्शनस को जन्म देती है ।

अच्छे पार्लर में न जाना-
घटिया, सस्ते सौन्दर्य उत्पाद अथवा पार्लरों में जाने से त्वचा की खूबसूरती निखरने की बजाय खराबी की संभावना अधिक होती है ।

माइस्चराइजर का प्रयोग –
यदि आप अत्यधिक माइस्चराइजर का इस्तेमाल करती है तो त्वचा के रोम कूप अत्यधिक तैलीय हो सकते है नतीजा हो सकता है । एक्ने, एलर्जी, व्हाइट हैड्स और त्वचा पर दाग-धब्बे इसलिए मोश्चराइजर निर्धारित मात्रा में ही लगाए ।

मेकअप सामानों को भली-भाॅति साफ न करना
मेकअप ब्रश को बिना धोये रखना या लिपस्टिक अथवा मस्कारा को हाथों से लगाना त्वचा की बीमारियाॅ आमंत्रित करता है ।

मेकअप रगड-रगड़ के उतारना-
मेकअप खास तौर से, आई मेकअप बहुत ही सजगता व कोमलता से उतारना चाहिए । आंखों के आस पास की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है इसीलिए रगडे न तो ही बेहतर है ।
हेयर कलर का अथवा डाई का बिना टेस्ट किए हो प्रयोग अक्सर बालों को रंगने के लिए महिलाऐ डाई या कलर प्रयोग में लेती है । इसे कलाई पर हमेशा टेस्ट करके देखना चाहिए । नहीं तो,  बाल सफेद होना, खराब होने के अलावा कई बार आईसाईट कमजोर होने जैसी समस्या भी हो सकती है ।

बाॅडी स्पा या मसाज-
 लारसेन्सशुदा सेन्टर से स्पा,मसाज, पैडीक्योर मैनीक्यो, न कराने से आप तरह तरह की व्याधियों से ग्रस्त हो सकती हैं ।

पार्लर भी सही हो-
 त्वचा की देख रेख हेतु जिस पार्लर मे आप जाती है वहाॅ प्रशिक्षित ब्यूटीषियन का होना आवश्यक है । स्क्रिन केयर व मेकअप में यह छोटी छोटी सावधानियां बरतेगी तो रहेगी आप हमेषा सभी की आँखों का तारा ।

यह भी पढ़ें –10 मिनट में बच्चों को जन्माष्टमी फंक्शन के लिये तैयार करें

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com