महिलाओं के साथ कदमताल मिलाकर चलने वाली महिलाओं की अपनी पत्रिका गृहलक्ष्मी ने एक बार फिर दुनिया की सबसे बड़ी गृहलक्ष्मी किटी पार्टी का आयोजन किया, जिसका मुख्य उदेश्य था कि महिलाएं अपने व्यस्त दिनचर्या से एक दिन सिर्फ अपने नाम करें, जिसमें शामिल हो तो सिर्फ कुछ गपशप कुछ मस्ती। इस दिन महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था। हर महिला ने भरपूर मस्ती के साथ खूब ढेर सारा आंनद उठाया। गृहलक्ष्मी किटी पार्टी में जाने-माने लीडिंग ब्रांड धारा ( मुख्य प्रयोजक),  टेटली और सैन्को गोल्ड एंड डायमंड (कार्यकारी) सहभागी बनकर आगे आएं।

सपना झा गृहलक्ष्मी पत्रिका में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर और सीनियर सब एडिटर के रूप में साल 2021 से कार्यरत हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता...