ट्रेडीशनल लुक सिंपल आई शैडो
ये बिलकुल सिंपल शेड में इस्तेमाल हुआ बेस्ट आईशैडो लुक हो सकता है। इसमें ब्राइट रंगों का इस्तेमाल नहीं हुआ है लेकिन इनके साथ आप बेहतरीन लगेंगी।

सिल्वर की चमक
इसमें सिल्वर इफेक्ट दिया गया है। आपको ये सफेद भी लगेगा। इसे सफेद ड्रेस या पेस्टल रंगों के कपड़ों के साथ लगाएं तो आपका लुक खिल कर आएगा।

पिंक और स्टोन का मेल
इसमें लिड पर हल्के गुलाबी रंग का इस्तेमाल हुआ है जबकि ब्रो बोन पर सिल्वर स्टोन है, जिनको अपर लैश लाइन तक लगाया गया है। इस आईशैडो के बाद आपको किसी भी दूसरे मेकअप की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

नीला-नीला
नीले रंग का इससे अच्छा इस्तेमाल मेकअप में नहीं हो सकता है। इसमें क्रीज पर सी ग्रीन कलर का भी इस्तेमाल हुआ है। इसको ब्लू ड्रेस के साथ मैच करना अच्छा रहेगा।

खिली-खिली आंखें
पीले रंग को इस आईशैडो में आउटर वी और क्रीस के साथ ब्रो बोन पर इस्तेमाल किया गया है। हल्के पिंक कलर का इस्तेमाल लिड पर है। ये कलरफुल लेकिन सिंपल लुक वाला मेकअप है।

रंगों का ये मेल
इसमें टियर डस्ट से होते हुए ब्रो बोन के पास तक सी ग्रीन कलर का इस्तेमाल हुआ है। लिड पर नारंगी रंग को लगाया गया है। रंगों का ये मेल आपने शायद ही कभी आईशैडो में देखा हो।

बेसिक रंग
आईशैडो के इस शेड में बहुत बेसिक रंगों का इस्तेमाल हुआ है। लेकिन सादगी के साथ भी ये शेड बहुत अच्छा लग रहा है।

चॉकलेटी आंखें
आंखों का चॉकलेटी अंदाज आपको जरूर भाएगा। इसमें पूरी लिड पर चॉकलेटी कलर किया गया है, जो आंखों का लुक बेहतरीन कर देता है।

गुलाबी का सुरूर
गुलाबी रंग वैसे भी लड़कियों पर अच्छा लगता है। आईलिड पर गुलाबी का इस्तेमाल इस लुक को एक रंग के साथ ही पूरा कर देता है। इसमें आप गुलाबी ही नहीं बल्कि ब्लैक कलर के कपड़े पहनेंगी तो भी अच्छा लगेगा।
यह भी पढ़ें –ज्वेलरी के कहने ही क्या
