जिससे वे eye make-up करने से कतराती हैं । इसलिए आज हम आपको sensitive आंखों के मेकअप के लिए 10 आसान से टिप्स बता रहें हैं, जिनको फॉलो करके आपकी आँखें सुंदर दिखेंगी और सलामत भी रहेंगी-
- जब भी आंखों पर मेकअप करने जा रही हो, तो साफ़-सफाई का खास ध्यान रखें। अपने मेकअप ब्रश की सफाई का पूरा ध्यान रखें। गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से आंखों की प्रॉब्लम्स और ज्यादा बढ़ने लग जाती हैं। eye make-up ब्रश को किसी हल्के शैम्पू या कंडिशनर की मदद से साफ करें और अच्छी तरह सुखाएं।
- आँखों को सुंदर दिखाने के लिए महिलाएं कई बार आईशैडो का यूज़ करती हैं और पाउडर वाला आईशैडो यूज़ करने से कभी-कभी आंखों में चला जाता है। इससे आंखों में खुजली होने लगती है। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए पाउडर वाले आईशैडो की जगह क्रीमी आईशैडो का उपयोग करें। क्रीमी आईशैडो sensitive आँखों के लिए ठीक रहते हैं। यह आँखों पर किसी तरह की परत को भी नहीं जमने देते हैं और आंखों को नुक्सान भी नहीं होता।
- कुछ महिलाएं आंखों को सुंदर दिखाने के लिए सफेद काजल पेंसिल को आँखों के अंदर साइड यूज़ करती है। लाइनिंग से आंखें अट्रैक्टिव तो दिखती हैं लेकिन सेंसटिव आँखों के लिए यह ठीक नहीं है। सेंसटिव आईज वाली महिलाएं चाहे तो अपनी बाहरी आंखों को पेंसिल या लाइनर की मदद से लाइन कर सकती हैं।
- आंखों मेकअप के लिए हमेशा अच्छे और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें। ऐसे कई ब्रैंड्स हैं जो मार्केट में सेंसेटिव आंखों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट निकाल रहे हैं।
- eye मेकअप प्रोडक्ट्स को लंबे समय तक ना रखकर उसे कुछ महीनों बाद बदलते रहना चाहिए । ज्यादा पुराने रखे रहने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स की वजह से आँखों में irritation हो सकती है।
- आंखों के आसपास की स्किन काफी सेंसिटिव होती है। ऐसे में प्राइमर और फाउंडेशन को चूज़ करते वक़्त विशेष सावधानी बरतें। अपनी आंखों को देखते हुए अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट्स का ही चयन करें।
- अक्सर महिलाएं अपनी पलकों को हैवी दिखाने के लिए मस्कारे का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन ज्यादा सेंसिटिव आईज वाली महिलाओं को मस्कारा नहीं लगाना चाहिए। इसमें मौजूद फाइबर संवेदनशील आंखों में जलन पैदा कर सकते हैं। इसलिए प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसका एक पैच टेस्ट जरुर करें।
- आँखों पर मेकअप लगाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह साफ कर लें।
- सोने से पहले अपना मेकअप ज़रूर हटाएं आप हमेशा mild cleanser या eye make-up remover का उपयोग करें।
- आँखों पर कोई भी प्रोडक्ट्स अप्लाई करने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट देखना न भूलें।
ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
