झुर्रियां बढ़ती उम्र का कारण माना जाता है, जैसे ही आप उम्र बढ़ती है आपके चेहरे पर झुर्रियां आना शुरू हो जाती है। लेकिन आपको पता है कि झुर्रियां केवल बढ़ती उम्र में ही नहीं आना शुरू हो जाती है। झुर्रियां आपके लापरवाही के वजह से भी आपके चेहरे पर आने लगती है। हम सिर्फ सोचते हैं कि झुर्रियाें का आना केवल बढ़ती उम्र है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। आपका आपके शरिर को लेकर लापरवाही है केवल इसका कारण। जिस वजह से झुर्रियां जल्दी आ जाती है।
चेहरे पर झुर्रियों के जल्दी आने का कारण
धूप के ज्यादा देर सम्पर्क में आने से भी चेहरे पर जल्दी झुर्रियां आ जाती हैं। इसका कारण है अल्ट्रावायलेट किरणें जो कि स्किन के अंदर तक जाकर कोलेजन को नष्ट कर देती है, जिस वजह से चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं।
सभी को पता है कि विटामिन ई स्किन के लिए कितना लाभदायक होता है। इसके कमी से भी चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आती हैं। खासतौर पर आयरन और विटामिन ई दोनों के ही क्योंकि इसके कमी के कारण चेहरे पर खिचाव और तेज जला जाता है।
आजकल बड़ी तेजी से धूम्रपान करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है। धूम्रपान से भी चेहरे पर झुर्रियों का आना एक कारण में से एक है, क्योंकि निकोटिन अंदर जाने से स्किन में रक्तसंचार कम हो जाता है।
स्किन का ढीला होना भी झुर्रियों के आने का कारण होता है। आपकी स्किन में जितना कसाव होगा उतना ही मुश्किल होगा झुर्रियों का त्वचा पर आना।
प्रदूषण से भी चेहरे पर जल्दी झुर्रियां आती हैं। इसका कारण है कि हवा में प्रदूषण जो मौजूद हैं वो आपके चेहरे पर लगते हैं जिस वजह से आपके स्किन के कोलेजन को नष्ट कर देता है।
लड़कियाँ अपने वेट को लेकर ज्यादा कॉन्शियस होती हैं। इस चक्कर में क्या क्या नहीं करती और ज्यादा वेट लॉस कर लेती हैं इस वजह से स्किन ढीली हो जाती हैं और चेहरे पर झुर्रियां जल्दी आ जाती हैं।
ये भी पढ़े
