सर्दियों में मौसम तो खुशगवार होता है लेकिन सर्द हवाएं आपकी त्वचा की नमीछीन लेती हैं और खिली-खिली धूप से आपकी स्किन टैन हो जाती है इसलिए सर्दियों में सबसे जरूरी है स्किन को नमी और पोषण देना क्योंकि ठंडी हवाओं के कारण शरीर से आॅयल बाहर ही नहीं आ पाता और त्वचा रुखी हो जाती है इससे बचने के लिए आप विटामिन.ई या बादाम युक्त लोशन अथवा क्रीम इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को नमी के साथ-साथ पोषण भी देते हैं। रात में सोते समय एक्सट्रा रिच क्रीम चेहरे के साथ-साथ गर्दन हाथों- पैरों और बाकी शरीर पर अच्छी तरह लगाएं। भारती तनेजा कहती हैं कि अगर आप इस तरह से अपनी त्वचा का ध्यान रखेगीं तो आपकी त्वचा सर्दियों में भी चमकती नज़र आएगी और आपका मेकअप भी उभर कर आएगा।

  • दिन का मेकअप आप डे लाइट में ही करें ताकि आपको ये पता रहना चाहिए कि बाहर सूरज की रोशनी में आप कैसी लगेंगी।
  • स्किन की क्लींजिंग एक्स्ट्रा रिच क्लींजिंग क्रीम या क्लीजिंग मिल्क से करें।
  • स्किन पर माॅइश्चराइजर भी विटामिन.ई युक्त ही लगाएं। फाउंडेशन या मेकअप बेस में थोड़ा सा माॅइश्चराइजर मिक्स कर लें, जिससे वह आसानी से पूरे फेस और गर्दन पर फैल जाए।
  • सर्दियों में फेस पाउडर कम मात्रा में ही लगाएं। सर्दियों में क्रीमी ब्लशर ज्यादा अच्छा रहता है। दिन के फंक्शन में आईशैडो हल्के रंगों के ही लगाएं।
  • सर्दियों में मैटलिक या वार्म शेड्स ज्यादा अच्छे लगते हैं। वटामिन.ई युक्त मस्कारा लगाएं।
  • सर्दियों में मैट लिपस्टिक से बचें व माॅइश्चर युक्त या विटामिन.ई युक्त लिपस्टिक लगाएं।
  • ग्लाॅसी लिपस्टिक सर्दियों में ज्यादा अच्छी रहती हैं या फिर लिपस्टिक लगाने से दस-पंद्रह मिनट पहले लिप बाम भी लगा सकती हैं।
  • अगर आप एथनिक वियर पहन रही हैं तो बिंदी लगाना न भूलें। तरह-तरह की डिजाइनर बिंदियां या स्वरोस्की वाली बिंदियां भी बाजार में मिल रही हैं। अगर आपका हाथ आर्टिस्टिक है तो स्वयं आप अच्छे से डिजाइन की सुंदर बिंदी भी बना सकती हैं।
  • नेलपाॅलिश ड्रेस से मैचिंग या कांप्लीमेंटिंग लगाएं। अगर उस पर नेल आर्ट कर लें या करवा लें तो बात ही क्या है।
  • सर्दियों में बालों को खुला छोड़ा जा सकता है क्योंकि पसीने से बाल चिपचिपे नहीं होते। आप बाल खुले रखना चाहें तो स्ट्रेटनिंग करा लें या फिर कर्लस बनवा लें।
  • आजकल कर्लस भी कई तरह के बनाए जाते हैं। अगर आप बाल खुले नहीं रखना चाहती तो जूड़ा भी बना सकती हैं।
  • आजकल 60-70 के दशक का फैशन लौट आया है। बड़ा सा जूड़ा बनाएं या बनवाएं और उसे फूलों से सजा लें। इसके साथ ही एक अच्छा सा परफ्यूम जरूर लगाएं।

परफेक्ट मेकअप से पाएं परफेक्ट लुक…

ट्रेंडी मेकअप अपनाएं और दिखें हॉट…

मेकअप जो दिखाई न दे

जाने मेकअप के टूल्स व टेक्नीक