हेयर ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं। अलग-अलग मौसम की डिमांड के अनुसार स्टाइलिस्ट भी ट्रेंड्स सेट करते रहते हैं। हाल ही में जिस ट्रेंड ने सभी लड़कियों को क्रेजी किया हुआ है, वह है फ्लोरल फैशन ड्रेसेस से लेकर हेयर एसेसरीज तक। फ्लावर की डिमांड खूब छाई हुई है और हो भी क्यों ना फूल किसे अपनी ओर आकर्षित नहीं करते। वैसे फूलों को बालों में लगाने का फैशन कोई नया तो नहीं है बहुत पुराने समय से औरतें अपनी सुंदरता को निखारने के कारण फूलों का इस्तेमाल कर रही हैं।
फूलों का प्रयोग सुंदरता के लिए दिखने में जितना आकर्षक लगता है इसे अपनाना भी उतना ही आसान है।
नीटली नेस्टेड बन
यदि आप किसी से मिलने डेट पर जा रही हैं, या आप अपने किसी खास दोस्त या सहेली की शादी को अटेंड करने की सोच रही हैं तो, अपने हेयर को रोमांटिक टच दे सकती हैं। मेस्सी बन में लूज़ फ्लावर लगाने का मजा ही कुछ और होता है। आप इस हेयर स्टाइल को किसी भी लॉन्ग गाउन के साथ कैरी कर सकती हैं। यह दिखने में बेहद ही एलीगेंट लगता है एक्सपर्ट्स की मानें तो हेयर स्टाइल को फूलों की मदद से इस तरह सजाना बेहद ही क्रिएटिव काम होता है।
सोफस्टिकेटिड फ्लावर लुक
जिन महिलाओं को सोफस्टिकेटिड और स्टाइलिश रहना पसंद है वह छोटे-छोटे फूलों को पिंस के जरिए अपने लुक को और भी ज्यादा ट्रेंडी बना सकती हैं।आजकल मार्केट में काफी सारे अट्रैक्टिव हेयर पिंस मिल जाते हैं। फुल प्रूफ और बेस्ट रिजल्ट के लिए आप इन फ्लोरल हेयर पिंस के जरिए अपने नॉर्मल से हेयर स्टाइल को स्टाइलिश बना सकती हैं। इस तरह की लुक को एनहांस करने के लिए आप न्यूड मेकअप का भी सहारा ले सकती हैं।
सिंपल फ्लावर लुक
क्लासिक और रेट्रो लुक पाने के लिए आपको इससे बढ़िया दूसरा कोई हेयरस्इल मिल ही नहीं सकता। सिंपल बन या लूज़ कर्ल में यदि आप सिंगल फ्लावर लगाएं तो किसी ग्लैम दीवा से कम नहीं लगेंगी। सिंपल लुक की भी अपनी एक अलग ही पहचान है। बहुत से लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो सिंपल लुक के दीवाने होते हैं। ऐसे में यदि आप शादी से लॉन्ग ड्रेस के साथ सिंगल फ्लावर बन अपनाएंगी तो बहुत सी क्लासी और अपीलिंग दिखाई देंगी।
फ्लोरल हैडबैंड्स
आजकल फ्लावर से बने हैडबैंड्स व टीयाराज़ आज खूब डिमांड में है। छोटी लड़कियां हो या टीनएज गर्ल्स इस हेयर एक्सेसरीज का क्रेज़ सबके सिर चढ़ा हुआ है। वैसे एक बात तो है टीयाराज़ पहनने से आपकी लुक बिल्कुल प्रिंसेस जैसी फ्रेश लगेगी। लाइट शेड के गाउन के साथ इस तरह की हेयर एक्सेसरीज खूब अच्छी लगती है। तीज के फेस्टिवल को पूरी तरह से एंजॉय करने के लिए आपको किसका इंतजार है? बस मन बनाएं और दे खुद को एक नया मेकओवर और वो भी त्योहारों के इस सीजन में और बनिए तीज क्वीन।
ये भी पढ़ें –
कैसे बनाएं घर पर हेयर प्रोडक्ट
अगर चाहिए स्वस्थ बाल तो अपनाएं ये 4 टिप्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
