Home Remedy for Hair
Home Remedy for Hair

Home Remedy for Hair: आजकल हर कोई अपने बेजान और टूटते बालों से परेशान है। फिर चाहें कोई छोटा हो या बड़ा। बालों की समस्या लगातार बढ़ती ही है, जिससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। आजकल बाजार में कई तरह के शैम्पू मौजूद हैं, जो बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने का दावा करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Home Remedy for Hair
Wash Hair with these things

अगर आप भी महंगे शैम्पू से परेशान हो चुके हैं और नेचुरल तरीके से अपने बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो घर में मौजूद कुछ चीजें आपके काम आ सकती हैं। क्‍या आप जानते हैं कि बाल को साफ करने के कई तरीके मौजूद हैं, जिसका उयोग करने के बाद आपके बाल साफ, हेल्‍दी और चमकदार हो सकते हैं। कुछ प्राकृतिक उत्पाद हैं जिनका उपयोग अपने बालों को प्रभावी रूप से धोने के लिए किया जा सकता है।

इस प्राकृतिक जड़ी बूटी में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो संक्रमण से बचाने का काम करती है और बालों को मॉइस्चराइज करती है। यह बालों को जड़ों से पोषण देती है और उन्‍हें टूटने से बचाती है।

Shikakai
Shikakai

शिकाकाई के नियमित उपयोग से बालों का गिरना भी रुक जाता है और बालों का समय से पहले सफेद होना भी रुकता है ।आप शिकाकाई खरीद कर इसे घर पर ही पीस सकते हैं। इन दिनों, पीसी हुआ शिकाकाई भी आसानी से उपलब्ध है। एक या दो चम्मच शिकाकाई पाउडर लें और थोड़ा पानी मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्‍ट बना लें। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और अच्छी तरह से धो लें।

शिकाकाई की तरह रीठा भी एक पौधे से पाया जाने वाला उत्पाद है। यह एक ऐसा बीज है जिसे पानी में भिगोना पड़ता है। रीठा पाउडर भी बाजार में उपलब्ध है। डैंड्रफ को रोकने के लिए रीठा अच्छा है। बालों की लंबाई के आधार पर आप रीठा के एक या दो चम्मच ले सकते हैं और इसे कुछ पानी के साथ मिला सकते हैं।

Reetha
Reetha

इस मिश्रण का उपयोग बालों को धोने के लिए किया जा सकता है। इसे समान रूप बालों में लगाएं और धीरे-धीरे सिर की मालिश करें। इसे लगभग 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर बाल धो लें।

मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक औषधीय मिट्टी के रूप में जानी जाती है। इसका उपयोग पुराने समय से ही बाल धोने के लिए और चेहरे पर चमक बढ़ाने के लिए किया आता जा रहा है।

Multani Mitti
Multani Mitti

इसे बालों में लगाने से बॉलों में चमक बढ़ती है और स्‍कैल्‍प से ऑयल साफ होता है1 या 2 चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच शहद और 1/4 कप दही मिलाकर पेस्‍ट बनाएं। इसे स्कैल्प पर लगाएं और लगभग 15 मिनट तक छोड़ दें। सिर की मालिश करें और फिर पानी से अच्छी तरह से धो लें।

बेसन, जो आमतौर पर भारतीय रसोई में उपलब्ध होता है, बाल धोने के लिए भी उपयुक्त माना जाता है। इसमें प्रोटीन होता है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। यह बालों में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है।

Gram Flour
Gram Flour

लगभग 2-3 चम्मच बेसन, 2 चम्मच जैतून का तेल और 2 चम्मच नींबू का रस लें। स्ट बनाने के लिए थोड़ा पानी डालें। स्‍कैल्‍प पर इस मिश्रण को लागाएं और इसे लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अच्छी तरह से बाल धो लें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...