idiopathic hypersomnia symptoms
idiopathic hypersomnia symptoms

Hair Care Tips: रोजाना रात को सोने से पहले हम कुछ चीजें करते ही हैं, जिसमें स्किन केयर, दांतों को ब्रश करना और अलार्म सेट करना शामिल है। लेकिन क्या इस समय हम अपने बालों पर ध्यान देते हैं? कई लोग रोजाना रात को सोने से पहले अपने बालों को बांध लेते हैं। हालांकि, इसमें हमें कुछ भी गलत नहीं लगता है लेकिन फिर भी सवाल यह उठता है कि क्या सोते समय अपने बालों को बांधना हेल्दी है? इसका जवाब पूरी तरह से ब्लैक यह व्हाइट नहीं हो सकता है। क्योंकि यह बालों के टाइप, बांधने के स्टाइल और कम्फर्ट आदि पर निर्भर करता है। आइए आज इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्या सोते समय बाल बांधना हेल्दी है? 

सोते समय बाल बांधने के कई फायदे हो सकते हैं। यह खासकर लंबे या टेक्सचर वाले बालों वाले लोगों के लिए सही है। साइट समय बाल बांधने के फ़ायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

Quality Sleep
Sleeping

तकिए पर लगने के कारण ढीले बालों को नींद में उलझने से कोई नहीं रोक सकता है। इसकी वजह से जब बाद में कंघी की जाती है, तो बाल बेतहाशा टूटने का कारण बन सकते हैं। बालों को चोटी में बांधना या धीरे से बांधना इस समस्या को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकता है।

जब आप अपने बालों को खोल कर सोते हैं, खास तौर पर सूती तकिए पर तो तकिए पर बालों के लगातार घर्षण से क्यूटिकल्स के ड्राई होने से बाल उलझ सकते हैं और दोमुंहे हो सकते हैं। बालों को बांधने से बाल अपनी जगह पर रहते हैं, हिलते-डुलते नहीं हैं, जिससे बालों का नुकसान कम होता है।

बालों में नैचुरल तरीके से सीबम होता है, जो रात के समय आपके चेहरे पर आ सकता है, खासकर तब जब आपके बाल लंबे हों। इससे चेहरे की स्किन पर रोमछिद्र बंद हो सकते हैं और मुंहासे हो सकते हैं। बालों को चेहरे से दूर बांधने से स्किन हाइजीन मेंटेन रहती है।

Improved sleep quality
Sleep

चोटी जैसी कुछ हेयरस्टाइल को रात भर बनाए रखने से कर्ल, वेव्स बचे रहते हैं या अगले दिन बेवजह स्टाइलिंग डैमेज को रोकने में मदद मिल सकती है। ऐसा वे लोग खूब करते हैं, जो अपने बालों को नियमित रूप से स्टाइल करते हैं ताकि बार-बार हेयर स्टाइलर के इस्तेमाल से बचा जा सके।

ऊपर तो हमने यह जान लिया कि रात में बाल बांधने के क्या फायदे हैं। आइए अब जानते हैं कि रात में बाल बांधने के क्या नुकसान हैं, खासकर तब जब इसे गलत तरीके से किया जाए।

What is beauty sleep?
Sleep

बहुत टाइट बनाई गई पोनीटेल या बन, स्कैल्प और हेयर फॉलिकल्स पर दबाव डाल सकते हैं, जिससे ट्रैक्शन एलोपेसिया नामक कंडीशन हो सकती है। यह खींचने के कारण धीरे-धीरे बालों का झड़ना है। यदि इस तरह का स्ट्रेस लगातार और लंबे समय तक रहे तो यह बालों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदेह है।

यदि आप अपने बालों को बहुत टाइट बांधते हैं या इलास्टिक बैंड का उपयोग करते हैं, तो यह बालों के शाफ्ट के साथ प्रेशर पॉइंट बना सकता है। इन पॉइंट्स पर बार-बार स्ट्रेस होने से बालों का टूटना जारी रहता है, खासकर तब जब आप नींद में करवट बदलते हैं।

कसकर बंधे बाल या भारी बन लेटते समय असुविधा पैदा कर सकते हैं, खासकर यदि गाँठ आपके स्कैल्प पर दबाव डालती है। इससे नींद की गुणवत्ता खराब हो सकती है।

अपने बालों को लगातार टाइट बांधने, खासकर क्राउन पर या बन में, की वजह से समय के साथ स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को प्रतिबंधित कर सकता है, जो हेल्दी बालों करर ग्रोथ के लिए सही नहीं है।

यदि आप रात में अपने बालों को बांधना पसंद करती हैं, तो यहां कुछ हेल्दी टिप्स दिए जा रहे हैं। 

Sleeping
Sleeping

रबर बैंड या टाइट इलास्टिक के बजाय सिल्क या सैटिन वाली स्क्रंची चुनें। ये मटीरियल आपके बालों पर सॉफ्ट होते हैं और फ्रिक्शन को कम करते हैं।

लूज़ चोटी, पोनीटेल या बन बनाएं। जरूरी यह है कि बालों को स्कैल्प या बालों के स्ट्रैंड पर स्ट्रेस पैदा किए बिना अपनी जगह पर रखना है।

भले ही आप अपने बालों को न बांधें, लेकिन यह जान लें कि सिल्क या सैटिन तकिए पर सोने से फ्रिक्शन और मॉइस्चर लॉस कम होता है, जिससे आपके बाल स्मूद और कम उलझे रहते हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...