इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए क्या करें?
करवाचौथ के मौके पर अगर आप अपने चेहरे पर ग्लो पाना चाहते हैं, तो कुछ असरदार फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में-
Karwachauth Beauty Care: हर महिला चाहती हैं कि वे करवाचौथ के मौके पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखे। करवाचौथ में महिलाएं निर्जलाव्रत रखती हैं, ताकि उनके पति की उम्र लंबी हो सके। इस दौरान महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने का भी पूरा प्रयास करती हैं। पूजा के दौरान सोलह श्रृंगार किया जाता है। लेकिन इसके साथ ही स्किन पर ग्लो आना भी बेहद जरूरी है। चेहरे पर ग्लो पाने के लिए आप कई तरह के नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे प्रभावी नुस्खों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने चेहरे पर ग्लो बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं इंस्टैंट ग्लो पाने के लिए क्या करें?
बेसन और गुलाब जल का फेसपैक

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन इस करवाचौथ पर काफी ज्यादा ग्लो करे, तो अपने चेहरे पर गुलाबजल और बेसन का फेसपैक लगाएं। इस फेसपैक के इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लो करेगी। साथ ही आपकी स्किन का पीएचएप लेवल भी सही रहेगा। इसे तैयार करने के लिए 1 कटोरी में 1 चम्मच बेसन लें, इसमें गुलाबजल मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से अपना चेहरा क्लीन कर लें। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लगेगा।
शहद और नींबू से स्किन पर लाए ग्लो
स्किन पर ग्लो पाने के लिए आप शहद और नींबू का फेसपैक लगा सकते हैं। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड गुण आपकी स्किन को बेहतर ढंग से ब्लीच कर सकता है। इस फेसपैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी लें, इसमें शहद और नींबू का रस मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को क्लीन कर लें। इससे स्किन पर ग्लो आएगा।

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक
करवाचौथ पर अपनी स्किन पर ग्लो पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी और टमाटर से बना फेसपैक चेहरे पर लगा सकते हैं। टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो आपकी स्किन को यूवी रेज़ से बचाव कर सकता है। इस फेसपैक को लगाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 1 चम्मच करीब मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें दो चम्मच करीब टमाटर का रस मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। जब फेसपैक सूख जाए, तो साधारण पानी से स्किन को क्लीन कर लें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी। साथ ही चेहरे की रंगत में काफी हद तक सुधार आ सकता है।

स्किन की खूबसूरती को बढ़ावा देने के लिए आप इन असरदार फेसपैक का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने स्किन केयर एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।