वॉटर ड्रॉप झुमके

पानी की बूंद जैसे आकार वाले झुमके कुछ डायमंड लुक में हैं तो कुछ गोल्ड लुक में। मीडियम लेंथ के इन झुमको को सूट, लहंगा या साड़ी, किसी के भी साथ मैच किया जा सकता है।

स्टार ब्रेसलेट

इस ब्रेसलेट की खासियत इसका रंग और तीन स्टार लुक वाले पेंडेंट हैं।

चमकीला ब्रेसलेट

ये ब्रेसलेट चमकीला होने के बावजूद बहुत भड़कीला नहीं लगता है।

ओपन कंगन

एक तरफ से खुल सकने वाले इन कंगन में अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया गया है। किसी में गुलाबी रंग है तो किसी में हल्का हरा और किसी में नीला। इसके साथ इस पर डायमंड वर्क भी किया गया है। जो पूरे कंगन में ना करके सिर्फ कुछ हिस्से को ही कवर करता है। बाकी से कंगन का रंग नजर आता है।

नेकपीस

इस अलहदा नेकपीस का लुक आगे से ही नहीं पीछे से भी सुंदर है।

ऑफिस लुक कड़ा

इस कड़े की डिजाइन काफी मॉडर्न है, इसे ऑफिस लुक में शामिल किया जा सकता है।

टावर लुक के इयररिंग

इन इयररिंग का टावर लुक इन्हें मॉडर्न और पारंपरिक दोनों लुक देता है।

एलिगेन्ट हार

ये एक ऐसा हार है, जो साधारण प्लेन सूट को एलिगेन्ट बना देता है तो सिंपल साड़ी भी इसके साथ कमाल लगने लगती है। दरअसल ये जड़ाऊ दिखने के बावजूद तड़क-भड़क वाला बिलकुल नहीं है। इसकी लेंथ भी मीडियम ही है और इसमें मोतियों का काम भी बहुत प्यारा लगता है।

राजसी कड़ा

खुले हुए इस कड़े के दोनों छोरों पर बेहतरीन डिजाइन की गई है।

इयररिंग मानो कमल का फूल

इन इयररिंग को ध्यान से देखिए, आपको ऐसा लगेगा जैसे नीचे एक कमल के फूल में मोती रखा है तो ऊपर से एक कमल उल्टा भी रखा है। ये इयररिंग बेहद सुंदर होने के साथ काफी एलीगेंट भी है।

जाली वर्क वाली अंगूठी

इस अंगूठी में जाली वर्क किया गया है साथ में नग भी इसका लुक अच्छा कर देता है।

रंगीन झुमके

नारंगी और हरे रंग से सजे इन झुमकों को खुले बालों के साथ बेस्ट लुक दिया जा सकता है।

बोहेमियन नेकपीस

इस नेकपिस में बोहेमियन स्टाइल का पैंडेंट भी है, जो इसे वर्क लुक के लिए बेहतरीन बना देता है।

सिल्वर हार

सिल्वर लुक का ये हार प्लेन साड़ी पर अच्छा लगेगा।

प्रकृति से जुड़े जड़ाऊ कड़े

इन कड़ों पर मोर बना है, जिस पर नग भी जड़े हैं। जो इसे छोटी पार्टियों के लिए भी सूटेबल साबित करता है।

ब्रोंज ब्रेसलेट

गोल पेंडेंट वाला ये ब्रेसलेट अपने ब्रोंज लुक के चलते किसी भी मौके पर इस्तेमाल किया जाता है।

नयानया लुक

ये एक ऐसा हार है, जो पार्टी वियरिंग गाउन के साथ भी खूब जंचेगा। दरअसल इसका लुक मॉडर्न है।

डायमंड लुक वाला हैंड कफ

ये हैंड कफ राजसी लुक देता है, लेकिन चमकीला नहीं लगता है।

गोल्ड बाली

इन बालियों का डिजाइन थोड़ा पुराना लग सकता है। लेकिन यकीन कीजिए, इनके साथ आपका लुक बहुत अच्छा आएगा।

यह भी पढ़ें –30 की उम्र के बाद कैसे रखें त्वचा का ध्यान

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com