एंटिक ब्रेसलेट 

कुंदन और पोल्की डायमंड्स से जड़ा 22 कैरेट गोल्ड का एंटिक ब्रेसलेट आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएगा। फ्लोरल टच इसे मॉडर्न लुक भी देता है।

एंटिक और रॉयल डिज़ाइन

रॉयल लुक चाहते हैं तो इस तरह के एंटिक और रॉयल डिज़ाइन को मिस न करें। यह झुमका पैटर्न ट्रेडिशनल और मॉडर्न पैटर्न का फ्यूजन है।

क्लासिक गोल्ड नेकलेस 

इंडियन ट्रेडिशनल ज्वैलरी त्योहारों, शादियों और खास मौकों के लिए सदाबहार रहती है। 22 कैरेट गोल्ड से बना नेकलेस साड़ी पर खूब जंचेगा। कैरी डिज़ाइन इसे ट्राइबल लुक भी दे रही है।

रेनबो कलेक्शन

दुनिया ढेरों रंगों से सजी है और वह रंग आपके गहनों में हो तो खूबसूरती बढ़ेगी ही। कलरफुल स्टोन्स से सजे ईयररिंग का यह मिक्स्ड पैटर्न हर आउटफिट पर जंचेगा।

गोल्ड डायमंड पेंडेंट 

इस एलिगेंट नेकपीस को हर परिधान के साथ पहना जा सकता है। इसका रोज गोल्ड और डायमंड्स का कॉम्बिनेशन सिंपल और क्लासी लुक देगा। 

सीशेल पैटर्न

ज्वैलरी प्रकृति से प्रेरित हो तो उसकी बात ही अलग है। सीशेल यानी समुद्र की सीपी का यह पैटर्न कामकाजी महिलाओं के लिए परफेक्ट च्वॉइस हो सकता है।

स्नो व्हाइट रोज़ गोल्ड ईयरिंग 

डिज्नी इंस्पायर ज्वैलरी आपके कलेक्शन को और शानदार बना सकती है। कलर स्टोन से जड़ी स्नो व्हाइट रोज़ गोल्ड ईयररिंग ट्राय कर सकते हैं।

रोज़ गोल्ड एंड डायमंड रिंग 

पार्टी वियर के लिए डायमंड से जड़े पैटर्न से सजी रोज़ गोल्ड फिंगर रिंग परफेक्ट रहेगी।

लैन्टर्न पैटर्न 

आशा और सकारात्मकता की किरण का प्रतीक लैन्टर्न से प्रेरित कलेक्शन नई शुरुआत के लिए परफेक्ट रहेगा। हैंडक्राफ्टेड गोल्ड और डायमंड ईयररिंग फेस्टिव और वेडिंग सीजन के लिए शानदार पसंद हो सकती है। 

क्यूबिक जि़र्कोनिया से सजा ईयररिंग 

14 कैरेट गोल्ड से बना यह स्टड ईयररिंग ओरिएंटल लिली की सुंदरता को दिखाता है। क्यूबिक जि़र्कोनिया से सजा ईयररिंग इस फेस्टिव सीजन ट्राय कर सकते हैं। 

गोल्ड पेयर बैंगल्स 

रेग्यूलर वियर के रूप में 22 कैरेट गोल्ड के पेयर बैंगल्स काफी एलिगेंट लगेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

लॉंन्ग चेन डायमंड इयररिंग्स

यह लॉन्ग डायमंड इयररिंग्स किसी भी इवनिंग पार्टी या कॉकटेल के लिए एकदम परफेक्ट है। इनका सिंपल और एलिगेंट डिज़ाइन किसी भी साड़ी या गाउन के साथ बहुत जंचेगा।

डिज्नी प्रिंसेस थीम पेंडेंट 

वाकई सिंड्रेला लुक चाहती हैं तो इस पेंडेंट को भी पहनें। कलर्ड स्टोन से जड़े और रोज़ गोल्ड में सेट किए गए पेंडेंट कुछ रिफ्रेश फील कराएंगे।

डिज्नी सिंड्रेला स्टार रोज़ गोल्ड ईयररिंग

सिंड्रेला की तरह बहुत ही खूबसूरत राजकुमारी की तरह दिखना चाहती हूं तो कलर स्टोन से जड़ी रोज़ गोल्ड ईयररिंग की तरफ ध्यान दें।

बर्थस्टोन ब्रेसलेट 

14 कैरेट गोल्ड में बना स्लीक और ट्रेंडी ब्रेसलेट हाथों की खूबसूरती बढ़ाएगा। रोज़ गोल्ड फिनिश वाला यह ब्रेसलेट बर्थस्टोन से जड़ा है। लिब्रा के लिए यह पिंक स्टोन पर्सनालिटी को निखारेगा।

टेम्पल गोल्ड ज्वैलरी 

थोड़ा हैवी पेंडेंट तलाश रहे हैं तो यह टेम्पल गोल्ड पेंडेंट सही रहेगा। साथ ही नक्काशी से भरपूर नेकलेस में पिकॉक का टच भी है, जो इसे इंडो-वेस्टर्न लुक भी दे रहा है। 

सौजन्य: वैतानिका बाए अगीरिका हरी
मिया का ‘प्रिंसेस एडिट’ कलेक्शन
सी. कृष्णियाह चेट्टी ग्रुप ऑफ ज्वैलर्स  
रिलायंस ज्वैल्स आभार कलेक्शन 

यह भी पढ़ें –फ्लोरल फैशन का ग्रेस