Jasmine Flower For Hair: बॉलीवुड के फिल्मी गीतों में जब जब किसी अदाकारा की तारीफ की गई तो उसके बालों की सुंदरता का जिक्र जरूर हुआ। भारत में सांस्कृतिक रूप से भी किसी पुरुष और स्त्री की सुंदरता का मुख्य पहलू उसके बाल ही माने जाते हैं। ऐसे में अगर आपके बालों को किसी की नजर लग जाए और आपके बाल झड़ने लगें तो क्या होगा?
सुंदरता के मापदंड में सबसे मुख्य कहे जाने वाले बाल ही अगर सिर से गायब होने लगें तो ये एक बड़ी प्रोब्लम बन जाता है। हालांकि आजकल बाल्ड ब्यूटी के ट्विटर ट्रेंड्स यह संकेत करते हैं कि सिर्फ अच्छे बाल होने या न होने से कोई सुंदर नहीं होता, लेकिन फिर भी इनकी केयर की जानी चाहिए। आज के समय में जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा बाल झड़ने की समस्या से परेशान है। इस परेशानी से अगर आप भी ग्रसित हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने बालों की एक्स्ट्रा केयर करनी होगी। यूं तो झड़ते बालों की परेशानी से आज के समय में लगभग हर इंसान परेशान है, लेकिन अगर ये समस्या बढ़ जाए तो कोई भी गांजा हो सकता है।
इतने से ज्यादा बाल झड़े तो है दिक्कत

कहते हैं अगर हर दिन आपके लगभग 100 बाल झड़ रहे हैं, तो यह सामान्य है लेकिन अगर आपके बाल झड़ने का यह आंकड़ा 100 से ज्यादा है तो आपको सचेत हो जाना चहिए। अधिक बाल झड़ने से आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं। आपको अगर बाल झड़ने की दिक्कत है तो आपको अपने झड़ते बालों की इस परेशानी का बिना देरी किए वक्त पर इलाज करा लेना चाहिए।
अगर आपको भी झड़ते बालों की समस्या है तो आप इसे दूर करने के लिए खुशबूदार फूल ‘हरसिंगार’ का सहारा ले सकते हैं। बता दें इस फूल में कई प्रकार के औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो आपको गंजेपन की परेशानी से आजाद कर सकते हैं। आइए आगे जानते हैं कि कैसे आप गंजेपन से बचने के लिए हरसिंगार के फूलों का प्रयोग कर सकते हैं?
कैसे करें हरसिंगार का प्रयोग
झड़ते बालों की दिक्कत से निजात पाने के लिए आप हर सिंगार के फूल को कई तरह से प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप हरसिंगार रिंस वॉटर, हर सिंगार पेस्ट आदि का प्रयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें | Weight Loss tips at home: वर्क फ्रॉम होम के दौरान करना है वेट लॉस तो अपनाएं यह टिप्स
हरसिंगार रिंस वॉटर

अक्सर लोग झड़ते और टूटते बालों की परेशानी झेलते हैं, पर उनको इस समस्या के सही इलाज के बारे में जानकारी नहीं होती। अगर आप भी झड़ते बालों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप हरसिंगार के रिंस वॉटर का प्रयोग कर सकते हैं। हरसिंगार रिंस वॉटर को बनाने के लिए सबसे पहले 2 गिलास पानी लें और इसमें 1 कप के लगभग हरसिंगार के फूलों को डालकर मिक्सचर अच्छे से उबाल लें। उबालने के बाद पानी और फूलों को छानकर अलग कर लें और इस पानी से अपने बालों को अच्छी तरह से धो लें। इससे आपके बालों को झड़ने वाली समस्या से राहत मिलेगी।
हरसिंगार का पेस्ट बनाने की विधि
बालों को मजबूत बनाकर झड़ने से रोकने के लिए आप हरसिंगार के पेस्ट का भी प्रयोग कर सकते हैं। सबसे पहले 2 कटोरी हरसिंगार के फूलों को अच्छी तरह से पीसकर तैयार लें। अब इन पिसे हुए फूलों में थोड़ा सा शहद मिलाएं और अच्छी तरह से बालों पर लगा लें। इसको अधिक इफेक्टिव बनाने के लिए मेथी दाना और शहद भी मिलाया जा सकता है। इस जादुई पेस्ट से आप बाल झड़ने की समस्या से आसानी से निजात पा सकते हैं।
