बारिश की नीली-नीली बूंदों की तरह इस मानसून आप अपने नेल्स को शीयर, पर्ल, मैटेलिक व चंकी ग्लिटर्ड से सजाकर नए स्टाइल बना सकती हैं। एक्सपर्ट की मानें तो इस सीज़न जेब्रा, स्ट्राइप्स, पोलका डॉटस, व फ्लोरल नेल आर्ट के ट्रेंडी डिजाइन फैशन में हैं। इसके अलावा अगर आप घर पर ही नेल आर्ट करना चाह रही हैं तो नेल आर्ट करते समय इन बातों का ध्यान रखें

  1. नाखूनों पर सबसे पहले बेस लगाएं ताकि नेल पेंट नाखूनों पर ज्यादा देर तक टिका रहे।
  2. नेल्स को सजाने के लिए मल्टीकलर शेड्स का प्रयोग करें।
  3. बारीक पतली पिन व ब्लैक नेल पेंट का प्रयोग अलग-अलग डिजाइन व स्केच बनाने के लिए कर सकती हैं। अंत में ट्रांसपेरेंट नेलपेंट का प्रयोग नाखूनों को आकर्षक दिखाने के लिए करें।

सपना झा गृहलक्ष्मी पत्रिका में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर और सीनियर सब एडिटर के रूप में साल 2021 से कार्यरत हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता...