बरसात के मौसम में वातावरण में उमस एवं नमी आ जाती है। उमस के कारण बालों में जहां उलझाव के साथ-साथ कवक का संक्रमण भी हो जाता है, वहीं त्वचा पर कील-मुंहासे भी बढ़ जाते हैं। इस मौसम में सुंदर लुक पाने के लिये डॉ. शिरीषा सिंह कुछ नुस्खे बता रही हैं, जिसे अपनाकर आप अपनी त्वचा एवं बालों को स्वस्थ और चमकदार बना सकती हैंवेरा और विटामिन्स से युक्त हल्के मॉयश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
सपना झा गृहलक्ष्मी पत्रिका में बतौर सोशल मीडिया मैनेजर और सीनियर सब एडिटर के रूप में साल 2021 से कार्यरत हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन और गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से पत्रकारिता... More by Sapna Jha
