Overview:अगर सर्दियों में करते हैं हेयर ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल तो फायदे के साथ जाने इसके नुकसान : benefits of using hair dryer
क्या आप जानते हैं ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल बहुत ही जल्द खराब होने शुरू हो जाते हैं। इसकी वजह से बालों की लेंथ रुक जाती है बाल फ्रिजी और ड्राई भी होने लगते हैं और बाल दो मुंहे भी नजर आने लगते हैं।
Hair Dryer Use During Winter: जब हमें कहीं बाहर जाने की जल्दी होती है तब हम बाल सुखाने के लिए अक्सर ही हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसीलिए करते हैं ताकि हमें सर्दी ना लगे और बाल भी आसानी से सुख जाए, परंतु क्या आप जानते हैं ड्रायर का ज्यादा इस्तेमाल करने से बाल बहुत ही जल्द खराब होने शुरू हो जाते हैं। इसकी वजह से बालों की लेंथ रुक जाती है बाल फ्रिजी और ड्राई भी होने लगते हैं और बाल दो मुंहे भी नजर आने लगते हैं। इसके लिए जरूरी है कि जितना काम हो सके आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके बाल हेल्दी बने रहते हैं। आइये आपको बताते हैं की हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने के फायदे के साथ-साथ क्या-क्या नुकसान होते हैं।
Also read : झड़ते बालों से हैं परेशान तो अपनाएं नारियल तेल
ज्यादा हेयर ड्रायर इस्तेमाल करने के नुकसान

अक्सर हमें ऐसा लगता है कि मशीनों के जरिए हम अपने काम को आसान बना लेते हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है जितना अच्छा तरीका नेचुरल होता है उतना अच्छा इस्तेमाल हम मशीनों का नहीं कर सकते हैं। मशीनों की वजह से हमारे बाल ड्राई और रफ दिखाई देने लगते हैं। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि जो ड्रायर से गर्म हवा निकलती है वह हमारे बालों को नुकसान पहुंचा सकती है। जो भी हमारे बालों में नेचुरल नमी होती है वह पूरी तरह से खत्म होने लगती है। जिसकी वजह से बाल फ्रीजी और ड्राई दिखाई देने लगते हैं इसीलिए हमेशा यह कोशिश करें कि ड्रायर का इस्तेमाल कम से कम करें ताकि आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो।
इन तरीकों से कर सकते हैं हेयर ड्रायर का इस्तेमाल

- हमें हमेशा यही कोशिश करनी चाहिए कि बालों को नेचुरल तरीके से सुखाएं ताकि वह जल्द ही खराब ना हो।
- इसके बावजूद भी अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमेशा लो हीट या फिर मीडियम हीट पर ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
- हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने से पहले जब आप अपने बालों को वॉश करते हैं तो उसमें सीरम या फिर कंडीशनर को अच्छी तरीके से लगाए इससे बालों में पूरी तरीके से नमी बनी रहती है।
- हेयर ड्रायर का इस्तेमाल महीने में 1 से 2 बार ही करना चाहिए ताकि हमारे बाल पूरी तरह से हेल्दी बने रहे।
- जब भी आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तब इस बात का जरूर ध्यान रखिए की हीट आपके स्कैल्प तक नहीं पहुंचे। वरना आपके बाल जल्द ही झड़ना शुरू हो जाते हैं और इसकी वजह से काफी सारी दिक्कत का सामना भी करना पड़ता है।
इस तरीके से अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके बाल सुरक्षित बने रहते हैं और हेल्दी भी रहते हैं। इन बातों का ध्यान रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अक्सर सर्दियों में क्योंकि सर्दी में हमें बाल सुखाने की जल्दी रहती है जिसकी वजह से हम हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हेयर ड्रायर का इस्तेमाल हमें कुछ बातों को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए।
