Curly Hair Care
Curly Hair Care

Curly Hair Care: घुंघराले बालों को संभालना सामान्य बालों के मुकाबले काफी मुश्किल होता है। सर्दियों में वैसे ही हमारे बालों और स्किन की हालत थोड़ी गंभीर हो जाती है। घुंघराले बाल उलझते बहुत जल्दी हैं और इन्हें धोना, सुखाना और सुलझाना सारे काम ही काफी मुश्किल होते हैं। ठंड के मौसम में बाल टूटने भी काफी जल्दी लगते हैं और बहुत कमजोर हो जाते हैं इसलिए इस मौसम में बालों की देखभाल करने का ढंग थोड़ा बदल देना चाहिए। आइए जान लेते हैं सर्दियों में आप कैसे घुंघराले बालों की देखभाल कर सकते हैं।

हेयर वॉश ऐसे करें :

बालों को धोते समय आपको बहुत ही माइल्ड शैंपू का प्रयोग करना है। बालों को धोने के लिए बहुत अधिक गर्म या बहुत अधिक ठंडे पानी का प्रयोग नहीं करना है बल्कि गुनगुने पानी का प्रयोग करें और हफ्ते में दो बार बाल धोएं।

कंघी करने का तरीका :

आपको कर्ली बालों को गीले रहने के दौरान ही कंघी कर लेना चाहिए। या फिर आप धोने से पहले भी कंघी कर सकती है। सूखने के बाद कंघी करने से आपके बाल काफी ज्यादा ड्राई और अजीब से दिखेंगे।

मोटे दांत वाले कंघे को लें :

बालों में कंघी करने के लिए लकड़ी की कंघी का प्रयोग करें और अधिकतर मोटे दांतों वाली कंघी को ही प्रयोग में लें। इससे बाल कम उलझते हैं और टूटते भी कम हैं ।

हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें :

Curly Hair Care-Hair Dryer
Hair Dryer

आपको बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे बालों की प्राकृतिक चमक खो जाती है और बाल कमजोर होने लगते हैं।

ऑयल मसाज करें :

आपको अपने बालों में समय समय पर ऑयल मसाज करते रहना चाहिए ताकि बालों को पोषण मिलता रहे और बालों की जड़ें मजबूत बन सकें। इससे बालों में नमी बनी रहेगी।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...