चेहरे पर चाहते हैं चमकदार ग्लो तो रात में करें शहद का इस्तेमाल
शहद चेहरे के काफी अच्छा माना जाता है। शहद में प्राकृतिक तरीके से मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विशेषताएं होती हैं
Honey for Skin: शहद चेहरे के काफी अच्छा माना जाता है। शहद में प्राकृतिक तरीके से मौजूद एंटीऑक्सीडेंट विशेषताएं होती हैं जो त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं। इसके अलावा, शहद त्वचा को नमी प्रदान करता है और चमकदार ग्लो को बढ़ाता है।
आप रात को शहद को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए, सबसे पहले अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें और फिर इसे सॉफ्ट टाउल से पोंछ लें। फिर एक छोटी मात्रा में शहद लें और इसे अपने चेहरे पर फैलाएं। आप अपने उंगलियों का इस्तेमाल करके शहद को अच्छी तरह से अपने चेहरे पर फैला सकते हैं। इसे रात भर के लिए छोड़ दें और फिर सुबह उठके ठंडे पानी से अपने चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
शहद हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित है। इसमें चोट को ठीक करने, एंटी माइक्रोबियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण भी मौजूद होते हैं। ये गुण किसी भी व्यक्ति की स्किन से जुड़ी ज्यादातर परेशानियों को ठीक कर देता है। जैसे- एक्ने, बेजान और ड्राई स्किन और साथ ही अनइवन स्किन टोन भी। आइये जानते हैं किस तरह शहद हमारी स्किन के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन होता है। और आप कैसे इसका इस्तेमाल करके एक फ्लॉलेस और खूबसूरत स्किन पा सकते हैं।
शहद और स्किन

स्किन के लिए शहद का इस्तेमाल करना को हमेशा से ही अच्छा माना गया है। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो किसी भी मार्किट में आसानी से मिल जाता है। जिसे स्किन पर लगाने से ऐसे रिजल्ट आते हैं, जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते थें। बता दें, लंबे समय तक शहद को अपनी स्किन पर लगाने से आपको बेहद हेल्दी, जवां और ग्लोइंग स्किन मिल सकती है।
चेहरे पर शहद लगाने से ये होंगे फायदे

शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को साफ़ और स्वस्थ रखते हैं। ये आपकी स्किन पर बैक्टीरिया के विकास को रोकता है जो आपकी त्वचा पर होने वाले निशानों को भी बढ़ने से रोकता है।
शहद स्किन के रंग को और भी ज्यादा निखारता है और उसे स्मूथ और बेहद चमकदार बनाता है। इसके अलावा, यह आपकी स्किन को नमी भी देता है। प्रदान करता है जिससे आपकी स्किन सुंदर और हेल्थी बानी रहती है।
शहद आपकी स्किन के लिए एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चराइजर साबित होता है। यह आपकी स्किन को बिलकुल सॉफ्ट बनाता है साथ ही उसे ज़्यादा समय तक नरम और सुंदर भी बनाए रखता है।
शहद आपकी स्किन पर मौजूद झुर्रियों को भी कम करने में काफी मदद करता है। इसमें मौजूद कुछ एंटीऑक्सीडेंट तत्व आपकी स्किन को हेल्थी बनाये रखता है और शहद आपकी स्किन को कई बुरे प्रभावों से भी बचाकर रखता है।
शहद के कई गुण आपकी स्किन पर चमक लाने वाले गुण भी होते हैं। इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपकी स्किन काफी ज्यादा ग्लो करने लगेगी।
चेहरे से संबंधित समस्याओं पर शहद का इस्तेमाल

शहद में काफी सरे में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो आपकी स्किन पर मौजूद एक्ने पर काम अच्छी तरह से काम करता है। ऐसा माना जाता है साथ ही ये सही भी है कि शहद, आपकी स्किन पर मौजूद एक्ने को ट्रीट करने के लिए काफी बढ़िया तरीका होता है। स्टडीज भी बताती हैं कि मनुका शहद में ज्यादा मात्रा में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं।
शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इनफ्लेमेट्री गुण भरपूर होते हैं। इस लिहाज से शहद सोरायसिस के लिए भी एक बेहद प्रभावशाली ट्रीटमेंट साबित होता है। एक केस स्टडी के दौरान इस बात की पुष्टि भी की जा चुकी है। अगर आप रॉ हनी को सीधे सोरायसिस प्रभावित जगह पर लगाएं तो यह कुछ हफ्तों में उसे पूरी तरह से ठीक कर सकता है।
शहद में व्याप्त एंटी बैक्टीरियल गुण एक्जिमा को भी दूर करने की भरपूर क्षमता होती है। इसका मॉइस्चराइज़र आपकी स्किन से ड्राइनेस को दूर करता है और साथ ही इन्फेक्शन को भी फैलने से रोकता है।
