गर्मियों में स्किन ज्यादा ऑयली नजर आती है। इसकी वजह से स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ जाती हैं। त्वचा में मौजूद पोर्स में ऑयल और गंदगी जम जाती है जिसकी वजह से पिंपल्स और मुंहासे होते हैं। कई बार पिंपल्स के निशान चेहरे से नहीं हटते हैं। इन जिद्दी दाग. धब्बों को हटाने के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की बजाय घरेलू उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते हैं, कुछ घरेलू उपाय जिसका इस्तेमाल कर पोर्स में जमी गंदगी हटाई जा सकती हैं। इसके अलावा इन उपायों को करने से डेड स्किन से छुटकारा पा सकते हैं और आपकी त्वचा में एक नया निखार आता है।

 

दही

दही हमारे त्वचा की समस्याओं के लिए रामबाण इलाज है। ये हमारी त्वचा में प्राकृतिक क्लींजर की तरह काम करता है जो त्वचा के पोर्स को कम करने में मदद करता है। इसमें लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया होते हैं जो त्वचा के रूम छिद्रों को बंद करने में मदद करता है। आप इसका इस्तेमाल पोर्स में जमी गंदगी को साफ करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा दही और बेसन का पेस्ट लगाने से त्वचा कोमल नजर आती है।

 

स्टीम लें

स्किन को हेल्दी रखने के लिए स्टीम बहुत फायदेमंद होता है। ये आपके त्वचा को पोर्स को खोलता है और क्लींजिंग प्रोसेस के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसके लिए फेस स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते है। एक बर्तन में पानी गर्म करके ऊपर से टॉवल का इस्तेमाल करता है।

 

बेकिंग सोडा

त्वचा के पोर्स को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये पोर्स की सफाई गहराई से करता हैण् इसके लिए आपको गर्म पानी और सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को करीब 30 सेंकड तक लगाएं रखें और सर्कुलर मोशन में मालिश करें, इसके बाद पानी से धो लें।

 

शहद

शहद हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये त्वचा को साफ रखने में बेहद मददगार साबित होता है। ये आपकी त्वचा में जमा एक्सट्रा ऑयल को निकालने का काम करता है जिससे पोर्स बंद हो जाते हैं। इसके लिए आपको थोड़ सा शहद चेहरे पर लगाकर मसाज करना है और फिर नॉर्मल पानी से धो लेना है। शहद लगाने से डेड स्किन की लेयर हटती है और त्वचा में कोलेजन की मात्रा बढ़ती है।

 

ग्रीन टी

ग्रीन से पोर्स की सफाई होने के साथ स्किन टाइट होती है और ऑयली स्किन से राहत मिलती है। इस उपाय के लिए 1 ग्रीन टी पाउडरए 1 अंडाए 2 चम्मच बेसन और थोड़ा.सा गुलाबजल डाल कर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं और बाद में सिंपल पानी से धो लें।

 

आइस क्यूब

आइस क्यूब चेहरे पर हल्के.हल्के लगाने से चेहरे के खुले पोर्स बंद होने लगते हैं। इससे त्वचा खूबसूरत भी दिखने लगती है। लेकिन ऐसा दिन में केवल 15 से 20 सेकंड ही करें। रात को सोने से पहले आइस क्यूब चेहरे पर लगाना सबसे बेहतर रहता है।

 

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी भी एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है। इसी कारण से इसे रोमछिद्रों को बंद करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा पानी मिलाकर इसे थोड़ा चिपचिपा पेस्ट बना लें इसके बाद इसे अपने चेहरे पर लगायें। सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें। आप पायेंगे कि आपके पोर्स धीरे.धीरे सिकुड़ रहे हैं और अंत में यह गायब भी हो जाता है।

 

टमाटर का पल्प

टमाटर का पल्प निकाल कर इसे अपने चेहरे पर लगायें और दस मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप ठंडे पानी से चेहरा धो लें। आप इसे नियमित रुप से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं क्योंकि ये एक प्राकृतिक टोनर है।

 

अंडे की सफेदी

चेहरे पर मौजूद बड़े आकर के रोम छिद्रों को हटाने का टेम्प्रेरी उपाय है अंडे की सफेदी का इस्तेमाल करना। अंडे के पीले भाग को अलग करके इसकी सफेदी को अपने चेहरे पर लगायें। 20 मिनट तक सूखने के बाद इसे साफ और ठंडे पानी से धो दें। आपके खुले रोमछिद्र बंद हो जायेंगे।

 

ओट मील

ओट मील और दही के मिश्रण से तैयार पेस्ट को चेहरे और नाक पर अच्छी तरह लगाने से भी ब्लैकहेड्स दूर हो जाते हैं।

 

नींबू

नींबू का रस दाग.धब्बों के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। इससे ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं। नींबू में मौजूद पोषक तत्व और विटामिन सी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है।

 

ठंडा गुलाब जल इस्तेमाल करें

गुलाब जल आपकी त्वचा से लाल धब्बों या निशान को हटाने में मदद करता है। चेहरे पर रोज ठंडा गुलाब जल छिड़कें। यह आपकी त्वचा को तरोताजा करेगा और चेहरे की चमक को भी बढ़ाएगा।

 

आलू 

आलू जिसका इस्तेमाल ज्यादातर महिलाएं डार्क सर्कल को दूर करने के लिए करती हैं। ओपन पोर्स को बंद करने के लिए भी बहुत अच्छा होता है। आलू में स्टार्च होता है जो स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है क्योंकि यह पिग्मेंटेशन को दूर करता है। साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन में आने वाली झुर्रियों को दूर करते है। इसके अलावा आलू आपके चेहरे में मौजूद डेड स्किन को प्रभावी ढंग से हटा सकता है।

 

खीरा

खीरे भी चेहरे के लिए अमृत की तरह होता है। यह ना केवल खुले रोम छिद्र को ठीक करने में हेल्प करता हैए बल्कि यह स्किन टेक्सचर भी सुधारता है। इसके अलावाए खीरा समय से पहले बूढ़ी होती त्वचा को ठीक करने में हेल्प करता है। इसके अलावा नींबू भी आपकी स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा से गंदगी साफ कर रोमछिद्रों को छोटा करता है। साथ ही नींबू के रस में एस्ट्रिंजेंट गुण होते हैए जो त्वचा में कसावट लाकर रोमछिद्रों को साफ करता है। इसे ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए काफी कारगर माना जाता है।

आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े à¤Ÿà¤¿à¤ªà¥à¤¸ à¤­à¥€ आप हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com

यह à¤­à¥€ à¤ªà¥à¥‡

स्किन के मुताबिक कैसे चुने सही नाइट क्रीम

 

स्किन के मुताबिक कैसे चुने सही नाइट क्रीम