Hand Care in Summmer: गर्मियों में स्किन का झुलसना एक आम समस्या है। अक्सर हम लोग गर्मी में अपने चेहरे की तो हिफाजत कर लेते हैं लेकिन अपने हाथों को सबसे ज्यादा नजरअंदाज करते हैं। जबकि हमारे हाथों को भी चेहरे की तरह ही देखभाल की जरुरत है। हाथों की हिफाजत करने में सबसे बड़ी बात है कि अगर आप धूप में निकल रहे हैं तो चेहरे की तरह इन्हें भी ढकें। याद रखें कि सही देखभाल नहीं होने की वजह से अक्सर हमारे हाथों की त्वचा बेजान सी लगती है। आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जब भी तेज धूप में निकलें अपने चेहरे के साथ हाथों पर सनस्क्रीम लगाना न भूलें। इसके अलावा अपने किचन में मॉश्चराजर या नारियल का तेल रखें।
जब भी पानी का काम करें इसके बाद अपने हाथों को क्रीम या तेल से चिकना करें। यह हाथों की देखभाल करने के कुछ बेसिक चीजें हैं। इनके अलावा यहां हम आपके साथ हाथों की हिफाजत के लिए पांच ऐसे उपायों के बारे में चर्चा कर रहे हैं जो आपके हाथों की त्वचा को न केवल दुरुस्त करेंगे बल्कि उन्हें चमकदार भी बनाएंगे। यह आपकी रसोई में आसानी से उपलब्ध हैं। इन्हें करने में आपका ज्यादा समय भी खर्च नहीं होगा। तो देर किस बात कि देखते हैं वो क्या है छोटे लेकिन कमाल के उपाय।
ग्लिसरीन का कमाल
हर महिला चाहती है कि उसके हाथ नर्म मुलायम रहें लेकिन काम की आपाधापी में हमारे हाथ ही सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं। ज्यादा पानी में रहने की वजह से हाथों में एक किस्म की सख्ती आ जाती है। इसका एक बेहतरीन उपाय गिलसरीन है। रात को सोते समय अपने हाथों पर ग्लिसरीन लगाना न भूलें। इसके साथ आप थोड़ा सी नींबू का रस और गुलाब जल मिलाकर लगाएं। ग्लिसरीन आपके हाथों को तो नर्म करती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि इसे लगाकर धूप में न जाएं। अगर आप धूप में ग्लिसरीन को लगाकर निकलते हैं तो आपकी स्किन काली पड़ जाती है।
स्क्रबिंग करना न भूलें

टमाटर एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है। बहुत बार ऐसा होता है कि हम अपने चेहरे को तो तेज धूप से बचाते हैं लेकिन हाथों के बारे में सोचते ही नहीं हैं। आप इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप तेज धूप में बाहर निकलें तो हाथों को भी ढकें। इसके अलावा आप रोजाना टमाटर और चीनी से हाथों की स्क्रबिंग करना न भूलें। इसके अलावा महीने में एक बार जिस तरह आप चेहरे का ब्लीच करती हैं वैसे ही हाथों पर भी घर पर ब्लीच करें इससे टैनिंग खत्म होगी।
डीप क्लजिंग के लिए
अक्सर हम देखते हैं कि चेहरे के मुकाबले हाथों की त्चचा बेजान और थकी हुई सी नजर आती है इसकी वजह है कि हम हाथों की अक्सर डीप क्लिंजिंग नहीं करते। गंदगी की वजह से हाथों की चमक धीरे-धीरे कम हो जाती है। इसके लिए आप वीक में एक बार चोकर, बेसन, हल्दी और दूध को मिलाकर इसका पेस्ट बना लीजिए। इस मिश्रण को 20 मिनट तक हाथों पर लगाने के बाद हाथों को ताजे साफ पानी से धो डालिए। इससे स्किन ब्राइट और हेल्दी नजर आएगी।
फलों का मसाज

आप एक नियम बना लें जो भी चीज अपने चेहरे पर लगाएं उसे अपने हाथों पर भी लगाएं। हां अगर आपकी हाथों में बिल्कुल चमक नहीं बची है तो आप नारंगी के रस से अपने हाथों की मसाज करें। आप नारंगी की एक फांक लें और उसे आहिस्ता- आहिस्ता एक हाथ से दूसरे हाथ पर फेरें। इसमें विटामिन सी जो स्किन को ब्राइट करेगा साथ ही इससे स्किन भी निकलेगी। नारंगी के अलावा आप तरबूज से भी हाथों का मसाज कर सकती हैं।
रंगत निखारने के लिए
अगर आप अपने हाथों की रंगत को निखारना चाहती हैं तो नींबू का इस्तेमाल अपने हाथों पर ज्यादा से ज्यादा करें। नींबू के रस और चीनी को हाथों पर रगड़ने से हाथों की स्किन सॉफ्ट होती है। हाथों की त्वचा की रंगत को निखारने और मुलायम करने के लिए थोड़ी सी चीनी में नींबू का रस मिलाकर हल्के से मालिश करें। इसके बाद से ठंडे पानी से धो लें। इसके अलावा आप अपने नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें। उन्हें समय-समय पर काटें। याद रखें कि सिर्फ चेहरा ही नहीं आपके हाथ भी आपकी पर्सनेलिटी का आइना है।
