Hairstyle With Straightener- महिलाएं व युवतियां अपनी हेयरस्टाइल को लेकर काफी पजेसिव होती हैं। हर पार्टी में वे खुद को अलग और आकर्षक बनाने के लिए डिफ्रेंट हेयर स्टाइल ट्राय करती हैं। जिसमें हेयर स्ट्रेटनर उनके काफी काम आता है। स्लीक और स्ट्रेट से लेकर बाउंसी वेव्स तक आप स्ट्रेटनर से कई हेयर स्टाइल बना सकते हैं। स्ट्रेटनर का प्रयोग छोटे और बड़े हर तरह के बालों पर किया जा सकता है। कॉलेज गोइंग गर्ल्स भी स्पेशल ओकेजन पर स्ट्रेटनर का प्रयोग कर सकती हैं। कई लोगों का मानना है कि स्ट्रेटनर आपके बालों को केवल स्ट्रेट करने के काम आता है लेकिन आपको बता दें कि स्ट्रेटनर का प्रयोग करके आप कई यूनीक हेयर स्टाइल बना सकती हैं। यदि आप लगातार एक ही स्टाइल बनाकर बोर हो गई हैं तो ये डिफ्रेंट स्टाइल ट्राय कर सकती हैं।
मैसी वेव्स

मैसी वेव्स बनाने के लिए आप स्ट्रेटनर का प्रयोग कर सकते हैं। लिटिल वेव्स स्ट्रेटनर का उपयोग करके हेयर स्टाइल बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए बस अपने बालों का एक हिस्सा लें और उनकी चोटी बनाएं। सुनिश्चित करें कि आपकी सभी चोटियां लगभग एक ही चौड़ाई की हों। एक बार जब आप उन्हें अच्छी तरह से चोटी कर लें, फिर स्ट्रेटनर लें और बस हर चोटी को स्ट्रेटनर की सहायता से रोल कर लें। बालों को रोल करने के बाद चोटियों को खोल लें। आपके मैसी वेव्स आसानी से बन जाएंगे।
बड़े कर्ल

बड़े कर्ल देखने में काफी स्टाइलिश और स्मार्ट लगते हैं। इसे बनाने के लिए बालों को स्ट्रेटनर के चारों ओर लगभग 3-4 सेकंड के लिए लपेटें और उन्हें सेट करें। बालों के दूसरे सेक्शन को भी इसी तरह रोल करें। बालों को रोल करते समय ध्यान दें कि आपका स्ट्रेटनर मीडियम हीट पर हो। हाई हीट की वजह से बाल जल भी सकते हैं। कर्ल करने के बाद कुछ देर तक बालों को ब्रश न करें। कर्ल अधिक देर तक सेट रहें इसके लिए बालों पर स्प्रे लगाएं। बड़े कर्ल वेस्टर्न ड्रेस के साथ अधिक क्लासी लुक देते हैं।
यह भी देखे-हर बार परफेक्ट विंग्ड आइलाइनर कैसे बनाएं: Winged Eyeliner Hacks
फेक बैंग्स

ये एक ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल है। यदि आप बैंग बनाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वे आपके फेस के अनुरूप है कि नहीं। हेयर स्ट्रेटनर का उपयोग करके आप फेक बैंग्स बना सकते हैं। इसके लिए अपने बालों को एक बन में बांध लें लेकिन सुनिश्चित करें कि आप सिरे को ढीला रखें। मैसी लुक के लिए कुछ बालों को बन से बाहर ही छोड़ दें। कुछ बालों को अपने माथे पर ही रहने दें। एक बार जब ढीले बाल आपके बालों को कवर कर लें, तो उन्हें सीधा करें। ये हेयरस्टाइल कॉलेज गोइंग गर्ल्स पर काफी फबती हैं।
विंटेज वेव्स

विंटेज लुक आजकल काफी चलन में है। पार्टीज में विंटेज वेव्स आपके वेस्टर्न लुक में चार चांद लगा सकता है। विंटेज लुक के लिए आपको अपने बालों का एक बड़ा सा मैसी बन बनाना है। कुछ बालों को सिर के दोनों साइड में छोड़ दें। उन बालों को स्ट्रेटनर के साथ रोल करें और फेस पर आने दें। विंटेज वेव्स को आकर्षक बनाने के लिए बालों में आर्टिफीशियल फ्लावर और पिंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बन को अधिक देर तक बनाए रखने के लिए पैडल ब्रश को ग्लॉस स्प्रे से सेट कर सकते हैं।
पॉलिश पोनीटेल

पॉलिश पोनीटेल बनाने के लिए हल्के हाथों से बालों को सुलझाएं और बालों को ऊपर उठाते हुए पोनीटेल बनाएं। बालों को टाई करने के लिए रबर बैंड का इस्तेमाल न करें बल्कि चोटी के नीचे से एक लट निकालें और बालों को बांधें। पोनीटेल के बालों को कई भागों में डिवाइड करें। हर सेक्शन को स्ट्रेटनर की सहायता से रोल करें और बालों को कर्ल करें। ऐसे ही सभी बालों को कर्ल कर लें। बालों को कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि बालों का कर्ल खराब न हो। बालों को सेट करने के लिए हेयर स्प्रे लगाएं। ये स्टाइल ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ज्यादा अच्छी लगती है।
