Shahnaz Husain
Shahnaz Husain

Homemade Hair Color: आर्टिफिशियल हेयर कलर के स्थान पर प्राकृतिक हेयर कलर लगाएं और बालों को खूबसूरत बनाएं।

आ ज कल बालों को रंगना एक फैशन बन गया है। पहले जहां सफेद बालों को काला करने के लिए ही कलर किया जाता था वहीं अब युवा फैशन के लिए भी काले बालों को ग्लैमर लुक देने के लिए सफेद रंगत दे रहे हैं।

बालों को रंगने में हालांकि कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर केमिकल उत्पादों का जरूरत से ज्यादा उपयोग किया जाए तो बाल झड़ने/खारिश/ खुजली के साथ ही बालों की अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं तथा आप की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है/जहां बालों को रंगने से आप युवा दिखने लगते हैं तथा आप की सुंदरता में निखार आता है तो आपको बालों को रंगने के नुकसान के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। दरअसल हेयर कलर और डाई आपके बालों को ड्राई और डैमेज कर बहुत अधिक नुकसान पहुंचाते हैं।

प्राचीन काल से ही मेंहदी, अखरोट और इंडिगो बालों को कलर और चमक देने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह अलग बात है कि आज, बालों को कलर बड़े पैमाने पर किया जाता है और आज के समय में कई तरीकों से फैशन को ध्यान में रख कर कलर विभिन्न तरीकों में किया जाता है। परमानेंट डाई और कलर बालों की संरचना को बदलकर काम करते हैं। वास्‍तव में यह बाहर परत को असमान ढंग से हटाकर भीतरी परत में घुसकर काम करती है। सेमीपरमानें तरीके, जैसे बालों को धोना और क्रीम लगाना, 4 से 6 शैंपू के बाद निकल जाता है। यह बालों की बाहरी परत में जाकर काम करता है लेकिन यह परमानेंट कलर्स से ज्‍यादा नुकसान नहीं पहुचता ह सब्‍जी से बने आधुनिक कलर्स भी आजकल/ हेयर मस्कारे के रूप में भी उपलब्‍ध है। हेयर मस्कारा कुछ हद तक क्रेयॉन की तरह होते हैं जो बालों के स्ट्रैन्ड को ‘स्‍ट्रीक’ करने के लिए किए जाते हैं। यह काफी प्रभावी रूप से सफेद बालों को छिपाते हैं। यह बालों को ग्लैमर लुक देते है और सामान्य बालों से अलग लुक देने में भी मदद करते हैं। यह एक अलग लुक पाने के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। सिर्फ मनोरंजन के लिए या किसी अलग आयाम जोड़ने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। हेयर मस्‍कारा हेयर क्लर का अस्थायी तरीक है। ये उपयोग और हटाने में आसान होता है और अगले शैम्पू तक ही रहता है। इसका मुख्‍य लाभ यह है कि ये बालों की संरचना और बनावट को होने वाले नुकसान से सुरक्षा का आश्‍वासन देता हैं।

herbal homemade hair color
herbal homemade hair color

बाजार में हर्बल उत्पादों से बने प्राकृतिक कलर भी मिल जाते हैं लेकिन वह सामान्यत महंगे होते हैं लेकिन हर्बल रंगों को आप घर पर भी बना सकते हैं, जो बालो को काला भूरा रंग देता है। यह 100 प्रतिशत
केमिकल से मुक्‍त और पूरी तरह से प्राकृतिक है। इसमें मेंहदी, इंडिगो और कत्था जैस प्राकृतिक कलरेन्ट शामिल है। इनमें मौजूद तत्व बालों के लिए फायदेमंद होते हैं। इसे घर पर उपयोग करने के लिए, पहले पेस्ट
बनाने के लिए गुनगुने पानी में मिला ले। रबर के दस्ताने के साथ समान रूप से ऊपर से नीचे तक तुरंत बाल पर लगाएं। 3 घंटे के लिए छोड़ दें। अच्छी तरह धो ले और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए 1.15 मिनट के
लिए हेयर ड्रायर का उपयोग करें। आंवला सफेद बालों को नियंत्रित करने के लिए उत्तम माना जाता है। एक कच्चे आंवले का रस एक पानी के गिलास में डाल कर रोज पीने से ये सफेद बालों को नियंत्रित करने में मदद करता है। आंवले को पानी के साथ पतला करने पीना जरूरी होता है। आंवला मेंहदी पाउडर में मिलाया जा सकता है। हालांकि, मेंहदी सफेद बालों को लाल रंग देती है, लेकिन यह काले बालों को रंग नहीं देती। अगर आप मेंहदी से बालों को रंगना चाहते हैं, तो 2 से 3 कप पानी में रात भर सूखा आंवला भिगोकर रख दें। अगली सुबह, आंवला पानी से निकाल लें, लेकिन पानी फेंके नहीं। आंवला पीस लें। मेंहदी पाउडर में आंवला पेस्‍ट, 4 छोटे चम्मच नींबू का रस और कॉफी, 2 कच्चे अंडे, 2 चम्म तेल और पर्याप्त आंवले का पानी मिलाएं। दो से तीन घंटे के लिए पेस्ट अलग रखें और फिर पूरे बालों में इस तरह लगाएं कि बाल सारे बाल कवर हो जायें। कम से कम दो घंटे के लिए रखें और सादे पानी से धो लें।

सावधानियां

1. ऑक्सीडाइजिंग कलर एजेंट से आंखों को बचाकर रखें।
2. बच्चों की पहुंच से हेयर कलर को दूर रखें।

मेंहदी एक अद्भुत कंडीशनर है और बालों को सुरक्षा तथा शक्ति प्रदान करता है। यह एक शक्तिशाली प्राकृतिक क्‍लींजर भी है यह बालों का प्राकृतिक संतुलन खोये बिना उन्हें साफ करता है।