Hair Serum Benefits: बाजार से खरीदने के बजाय अब आप घर पर ही हेयर सीरम बना सकती हैं। यह आपके बालों को रेशम सा मुलायम बनाता है।
हेयर सीरम कैसे लगाएं
हेयर सीरम हमेशा साफ और हल्के गीले बालों पर सबसे अच्छा असर करता है। बाल धोकर
उन्हें नेचुरली सुखाएं और फिर सीरम लगाएं।
आज की हेयर केयर की दुनिया में एक प्रोडक्ट खूब छाया हुआ है और वह है- हेयर सीरम। ये छोटा-सा प्रोडक्ट ना केवल आपके बालों की हालत ही बदल सकता है। चाहे बालों का फ्रिज कंट्रोल करना हो, चमक बढ़ानी हो या हेयर ग्रोथ में मदद करनी हो, सीरम अब ब्यूटी रूटीन का जरूरी हिस्सा
बन चुका है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये हेयर सीरम होते क्या हैं, इनके फायदे क्या हैं, सही सीरम कैसे चुनें और इसे इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
हेयर सीरम क्या होते हैं
हेयर सीरम हल्के, लिक्विड जैसे प्रोडक्ट होते हैं जो बालों पर एक लेयर बना देते हैं। इससे बाल स्मूद, शाइनी और मैनेजेबल बनते हैं। ज्यादातर सीरम सिलिकॉन से बने होते हैं जो बालों को स्मूद फिनिश देते हैं लेकिन उसे हैवी नहीं लगने देते। इनमें ऑयल, विटामिन और प्रोटीन भी होते हैं जो बालों को स्ट्रॉन्ग और रिपेयर करने में मदद करते हैं।
हेयर सीरम के फायदे
हेयर सीरम बालों के लिए किसी मैजिक से कम नहीं है। इससे बालों को कई तरह के फायदे मिलते हैं। इसे लगाने से न सिर्फ बाल अधिक मैनेजेबल और शाइनी नजर आते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ जरूरी फायदे
1. फ्रिज कंट्रोल
फ्रिज को कंट्रोल करने में सीरम बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। अगर आपके बाल अक्सर रूखे और बिखरे रहते हैं, तो सीरम लगाने से यकीनन आपको फायदा होगा। ये बालों पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है जिससे नमी अंदर बनी रहती है और बाहर की ह्यूमिडिटी से बाल खराब नहीं होते, जिसकी वजह से बाल अधिक स्मूद और मैनेजेबल हो जाते हैं।
2.बालों की बढ़ाए शाइन
सीरम लगाने से बालों की क्यूटिकल्स स्मूद हो जाती हैं, जिससे लाइट आसानी से रिफ्लेक्ट होती है और बाल नेचुरल ग्लॉसी लगते हैं। जिनके बाल ड्राई या डैमेज्ड हैं, उनके लिए यह और भी फायदेमंद है।
3.हीट डैमेज से करे बचाव
हीट स्टाइलिंग टूल्स समय के साथ बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। बालों को बार-बार स्ट्रेटनर, कर्लर या ब्लो-ड्रायर से बाल डैमेज होते हैं। लेकिन हेयर सीरम में अक्सर ऐसे इंग्रीडिएंट्स होते हैं जो हाई टेंपरेचर को भी झेल सकते हैं। सीरम बालों को हीट से बचाने के लिए शील्ड की तरह काम करता है, जिससे बालों को बहुत कम डैमेज होता है।
4.उलझन से मिलेगी राहत
हेयर सीरम बालों के क्यूटिकल को चिकना करके बालों को उलझने से रोकने में मदद कर सकते हैं, जिससे कंघी करना और बालों को स्टाइल करना आसान हो जाता है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिनके बाल लंबे या घुंघराले हैं।
आर्गन ऑयल और एलोवेरा सीरम

सामग्री: 2 बड़े चम्मच आर्गन ऑयल, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 5 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)।
कैसे बनाएं: सबसे पहले एक छोटे कटोरे में आर्गन ऑयल और एलोवेरा जेल डालकर मिलाएं। चाहें तो लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इस मिश्रण को ड्रॉपर वाली एक छोटी, साफ बोतल में डालें। इस्तेमाल करने के लिए, अपनी हथेलियों पर कुछ बूंदें लें और गीले या सूखे
बालों पर लगाएं, खासकर बालों के सिरे और उलझे हुए हिस्सों पर।
फायदे: आर्गन ऑयल विटामिन और फैटी एसिड से भरपूर होता है जो बालों को पोषण
और नमी प्रदान करता है, जबकि एलोवेरा हाइड्रेशन और सूदिंग इफेक्ट देता है।
जोजोबा ऑयल और विटामिन-ई सीरम
सामग्री: 2 बड़े चम्मच जोजोबा ऑयल, 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल, 1 छोटा चम्मच विटामिन-ई ऑयल, 5 बूंद रोजमेरी एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)।
कैसे बनाएं: सबसे पहले जोजोबा ऑयल, नारियल तेल और विटामिन-ई ऑयल को एक बाउल में डालकर अच्छे से मिलाएं। अब अगर चाहें तो इसमें रोजमेरी ऑयल डालकर मिक्स करें। अब इसे ड्रॉपर वाली बोतल में स्टोर कर लें। हथेली में कुछ बूंद लें और बालों में हल्के हाथों से लगा लें।
फायदे: जोजोबा ऑयल स्कैल्प के नैचुरल ऑयल जैसा ही होता है, इसलिए यह बेहतरीन मॉइश्चराइजर है। वहीं, विटामिन-ई ऑयल एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो बालों को रिपेयर और प्रोटेक्ट करता है। नारियल तेल बालों में चमक और नमी लेकर आता है। रोजमेरी ऑयल बालों की जड़ों को मजबूत बनाकर ग्रोथ बढ़ाता है और स्कैल्प हेल्थ को बेहतर करता है।
