Affordable Hair Products: मौसम बदलते ही बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इस समय बालों को चाहिए होता है एक अच्छी देखभाल और पूरा पोषण। इसके लिए हम लाए हैं चार अलग-अलग कैटेगरी में 20 हेयर प्रोडक्ट। यह बालों को रखेंगे मुलायम और स्वस्थ।
नैचुरल हेयर शैम्पू
नैचुरल हेयर शैम्पू बालों को खराब किए बिना इनकी केयर करता है, मजबूत बनाता
है और चमक भी लाता है। आइए जानते हैं टॉप 5 नैचुरल हेयर शैम्पू के बारे में।
मामाअर्थ रोजमेरी एंटी हेयर फॉल शैम्पू
इस शैम्पू में मौजूद रोजमेरी बालों की जड़ों में रक्त संचार को बढ़ावा देती है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है और नए बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। वहीं मेथी दाना बालों को मजबूत बनाता है।
इसके 250 मिली पैक की कीमत 321 रुपये है।
प्लम पेप्टटाइड्स शैम्पू
नारियल दूध वाला यह शैम्पू एक ऐसा समाधान है, जो बालों को पहली ही वॉश में 22 गुना ज्यादा मुलायम बना देता है। इस शैम्पू में मौजूद प्लांट बेस्ड पेप्टटाइड्स बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक पोषण देते हैं, जिससे बाल न सिर्फ मजबूत होते हैं बल्कि टूटना भी कम हो जाता है। इसके 250 मिली पैक की कीमत 328 रुपये है।
नेट हैबिट फाइव ऑयल हिबिस्कस शैम्पू और कंडीशनर कॉम्बो
यह एक हर्बल समाधान है, जो ना सिर्फ बालों का झड़ना कम करता है, बल्कि 72 घंटे तक फ्रिज को भी कंट्रोल करता है। इसमें शामिल पांच पौष्टिक तेल नारियल, तिल, अरंडी, बादाम और जोजोबा
हैं, जो बालों की गहराई से मरम्मत करते हैं। इसके 400 मिली पैक की कीमत 648 रुपये है।
बायोटिक ओशन केल्प एंटी हेयर फॉल शैम्पू
इस शैम्पू की सबसे बड़ी खासियत है इसका प्राकृतिक फॉर्मूला, जिसमें मौजूद है ओशन केल्प। यह एक समुद्री वनस्पति है, जो बालों की जड़ों को पोषण देती है और स्कैल्प को मजबूत बनाती है। यह रक्त संचार को बेहतर बनाता है। इसके 650 मिली पैक की कीमत 525 रुपये है।
वॉव स्किन साइंस अनियन और कोलेजन एंटी हेयरफॉल शैम्पू
यह एक ऐसा नैचुरल समाधान है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है और ब्रेकेज को कम करता है। इस शैम्पू में मौजूद प्याज का अर्क बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बाल
मजबूत होते हैं। इसके 300 मिली पैक की कीमत 369 रुपये है।
हेयर मास्क

हेयर मास्क बालों के विकास में सहायक हैं और फ्रिज को कंट्रोल कर बालों को स्मूद और शाइनी बनाते हैं। आइए जानते हैं टॉप 5 हेयर मास्क के बारे में।
फॉरेस्ट एसेंशियल्स हेयर रिपेयर मास्क
इस हेयर मास्क को साफ और गीले बालों में स्कैल्प से लेकर सिरों तक लगाया जाता है। इसे 20-30 मिनट तक छोड़ कर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इसके 200 ग्राम पैक की कीमत 2250 रुपये है।
लव ब्यूटी एंड प्लैनेट बाय बाय फ्रिज
कॉम्बो (शैम्पू मास्क) इस कॉम्बो में मौजूद नारियल तेल और आर्गन ऑयल और फ्रेंच लैवेंडर जैसे प्लांट बेस्ड इंग्रीडिएंट्स बालों को गहराई से नमी प्रदान करते हैं। इस कॉम्बो की कीमत
डिस्काउंट के बाद 1163 रुपये है।
कैडिवेउ बाय बाय फ्रिज मास्क
मास्क का टेक्सचर बेहद क्रीमी है, जो बालों में आसानी से लग जाता है और वॉश के बाद तुरंत असर दिखाई देता है। इसका नियमित उपयोग बालों को सैलून जैसा फिनिश देता है। इसके 200 मिली पैक की कीमत 1240 रुपये है।
बेयर एनाटॉमी कर्ल डिफाइनिंग
शैम्पू+मास्क+लीव इन कंडीशनर+जेल यह पूरा कर्ल केयर रूटीन खासतौर पर कर्ली और वेवी बालों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सिलिकन, पैराबेन और सल्फेट नहीं हैं, जिससे ये बालों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। इस कॉम्बो की कीमत डिस्काउंट के बाद 1574 रुपये है।
वेदिक्स भृंगडी हेयर केयर किटबूस्टर ऑयल, शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क
इसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसेभृंगराज, अमला, ब्राह्मी और नीम से तैयार किया गया है, जो स्कैल्प को पोषण देते हैं। इस किट की कीमत 1204 रुपये है।
आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

आयुर्वेदिक हेयर ऑयल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने के साथ ही बालों की जड़ों को गहराई से पोषण भी देता है। जानते हैं इन 5 हेयर ऑयल के बारे में।
सोलफ्लॉवर ऑर्गेनिक रोजमेरी हेयर ग्रोथ थिकनिंग एसेंशियल ऑयल
यह ऑयल स्कैल्प को डीटॉक्स करता है, डैन्ड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है, और साथ ही बालों को प्राकृतिक रूप से मजबूती देता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह सिलिकन,
मिनरल ऑयल और प्रिजर्वेटिव्स से मुक्त है। इसके 15 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 396 रुपये है।
अरवी ऑर्गेनिक 100′ शुद्ध रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
इस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किसी कैरीयर ऑयल (जैसे नारियल या जोजोबा) के साथ मिलाकर करें और हल्के हाथों से स्कैल्प में मसाज करें। यह तनाव भी कम करता है और स्कैल्प
को रिलैक्स महसूस कराता है। इसके 30 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद
448 रुपये है।
ओशिया हर्बल्स फाइटोगेन हेयर ऑयल
तेल की बनावट हल्की है, जो बालों में आसानी से समा जाती है और चिपचिपाहट नहीं छोड़ती।
नियमित मसाज से यह ऑयल ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और बालों को मजबूत, घना
और चमकदार बनाता है। यह न सिर्फ बालों की जड़ों को ताकत देता है बल्कि टूटने से भी बचाता
है। इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं है। इसके 300 मिली पैक की कीमत 251 रुपये है।
पैराशूट एडवांस्ड रोजमेरी कोकोनट ऑयल
इस तेल में मौजूद रोजमेरी एक्सट्रैक्ट बालों की ग्रोथ को सक्रिय करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है। यह बालों को 2 गुना अधिक घना और स्वस्थ बनाने में मदद करता है। तेल की खुशबू हल्की और सुकून देने वाली है। इसके 300 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 251 रुपये है।
मोरक्कन ऑयल ट्रीटमेंट लाइट हेयर ऑयल
आप इसे ड्राय या टॉवेल ड्राय बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। कुछ ही बूंदें पूरे बालों में लगाने से बाल तुरंत सॉफ्ट, सिल्की और हेल्दी लगने लगते हैं। यह हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनिंग से पहले हीट
प्रोटेक्शन का भी काम करता है। इसके 100 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 4320 रुपये है।
हेयर सीरम

बालों की मोटाई बढ़ाने, जड़ों को मजबूत करने और स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखने के
लिए हेयर सीरम जरूरी है। आइए जानते हैं टॉप 5 हेयर सीरम के बारे में।
थ्राइवको हेयर ग्रोथ सीरम
इसमें रेडेन्सिल, रोजमेरी, प्रोकैपिल, एनागैन और हयालुरोनिक एसिड मौजूद हैं, जो मिलकर बालों की जड़ों को सक्रिय करते हैं और नए बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं। रोजमेरी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे बालों की ग्रोथ में सुधार आता है। वहीं हयालुरोनिक एसिड स्कैल्प को हाइड्रेटेड रखता है, जिससे खुजली और रूखापन कम होता है। यह सीरम ऑयल फ्री है। इसके 50
मिली पैक की कीमत 649 रुपये है।
लोटस ऑर्गेनिक्स- हेयर ग्रोथ एक्टिव कंसन्ट्रेट रोजमेरी ऑयल सीरम
इसमें मुख्य तत्व रोजमेरी ऑयल है, जो बालों की ग्रोथ को नेचुरल रूप से तेज करता है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है। यह जड़ों को सक्रिय कर नए बालों के उगने की प्रक्रिया को तेज
करता है। इसके 28 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 596 रुपये है।
जेवा एलोवेरा जेल
इस जेल में मौजूद 100′ शुद्ध एलोवेरा स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। जलन और रैशेज
को कम करता है तथा त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। बालों पर लगाने से यह डैंड्रफ, स्कैल्प इर्रिटेशन
और हेयर फॉल जैसी समस्याओं को कम करता है। इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल किया जा
सकता है। इसके 380 मिली पैक की कीमत डिस्काउंट के बाद 165 रुपये है।
एविमी हर्बल हेयरटोन पीवी 1 स्कैल्प स्प्रे
इसमें मौजूद शक्तिशाली आयुर्वेदिक तत्व जैसे- भृंगराज, आंवला, ब्राह्मïी, तुलसी और नीम बालों को टूटने से बचाते हैं, स्कैल्प को डिटॉक्स करते हैं और नए बालों की वृद्धि करते हैं। यह स्प्रे बालों की जड़ों में सीधे असर करता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल घने व मजबूत बनते हैं। इसके 100 मिली पैक की कीमत 644 रुपये है।
डॉ. बत्रा एंटी-डैंड्रफ हेयर सीरम
इस सीरम में मुख्य तत्व के रूप में थूजा का प्राकृतिक अर्क है, जिसे होम्योपैथी में स्किन और स्कैल्प की समस्याओं के लिए बेहद प्रभावी माना जाता है। यह सक्रमण को रोकता है, स्कैल्प को साफ रखता है और डैंड्रफ की पुनरावृत्ति को कम करता है। इसके अलावा इसमें अन्य हर्बल एक्सट्रैक्ट्स
भी शामिल हैं। इसके 125 मिली पैक की कीमत 559 रुपये है।
