अगर आपको भी त्वचा से संबंधी कई तरह की परेशानी है तो आज हम आपको टमाटर से संबंधित कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे जिन्हें लगाने से सिर्फ चंद मिनटों में आपका चेहरा चांद सा दमकने लगेगा।
कैसे बनाएं टमाटर और खीरे का फेस पैक-
एक कटोरी में आधे टमाटर का रस या पेस्ट ले लें और उसमें खीरे के एक टुकड़े का रस मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और 2 से 3 मिनट बाद अपने चेहरे पर करीब 10 से 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। अगर आप चाहे तो इस मिश्रण को गले और हाथ में भी लगा सकती हैं। हाथ की कोहनी की रंगत निखारने में यह मिश्रण काफी असरदार साबित होता है। इसे सप्ताह में दो बार ज़रूर लगाएं।
टमाटर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक-
अगर आपके चेहरे पर कील मुहांसे ज़्यादा हैं तो ये पैक आपके लिए है। इसे बनाने के लिए आधे पके टमाटर का रस या पिसा हुआ गूदा लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इस सप्ताह में 1 से 2 बार लगाएं। दरअसल, मुल्तानी मिट्टी त्वचा के छिद्रों को साफ करती है, इसलिए मुहांसों की रोकथाम में प्रभावी होती है।
टमाटर और शहद का फेस पैक-
चेहरे पर दाग और धब्बे किसी को कभी भी पसंद नहीं होते और हर कोई इनसे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है इसलिए अगर आप अपने चेहरे के अनचाहे दाग और धब्बों को मिटाना चाहती हैं तो ये फेस पैक ज़रूर लगाएं और वो भी सप्ताह में कम से कम 2 बार। इसे बनाने के लिए टमाटर के गूदे का पेस्ट 2 बड़ा चम्मच
और एक छोटा चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाकर अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें।
त्वचा पर टमाटर के फायदे-
टमाटर त्वचा के छिद्रों में कसावट लाता है और त्वचा को जवां और लचीला बनाए रखता है। सूर्य किरणों से त्वचा को होने वाली क्षति से सुरक्षा प्रदान करता है और मृत त्वचा को भी हटाता है। इतना ही नहीं ये मुहांसों को पैदा होने से रोकता है, त्वचा को इरिटेशन से राहत पहुंचाता है, एजिंग के चिह्नों में कमी लाता है। इसके अलावा टमाटर त्वचा को होने वाली कोशीय क्षति के विरुद्ध कार्य करता है।
यह भी पढ़ें –हम हैं नए तो अंदाज क्यों हो पुराना
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
