blush

Overview: फेस शेप के अुनुसार से कुछ यूं लगाएं ब्लश

अगर आप मेकअप में एक परफेक्ट लुक चाहती हैं तो ऐसे में फेस शेप के अनुसार ब्लश लगाना चाहिए।

Blush According To Face Shape: मेकअप करते हुए हम सभी ब्लश का इस्तेमाल जरूर करती हैं। यह आपके मेकअप के पूरे लुक को एकदम से बदल सकता है। ब्लश आपकी स्किन को एकदम से फ्रेश व हेल्दी दिखाता है। साथ ही साथ, इससे स्किन हाइलाइट नजर आती है। ब्लश लगाने को अमूमन हम बेहद ही आसान समझती हैं, लेकिन वास्तव में यह इतना भी सिंपल नहीं है। अगर ब्लश गलत जगह लग जाता है तो इससे पूरा लुक काफी अजीब लगने लगता है। ब्लश लगाने का भी अपना एक तरीका होता है। खासतौर से, अगर आप अपने फेस शेप के हिसाब से ब्लश लगाती हैं, तो यह पूरे मेकअप लुक में गेम चेंजर साबित हो सकता है।

फिर चाहे आपका चेहरा राउंड हो, स्क्वायर, ओवल, हार्ट, लॉन्ग या डायमंड शेप का हो, सही जगह, कलर और ब्लेंडिंग तकनीक आपके बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट कर सकती है या चेहरे को यंग और फ्रेश लुक दे सकती है। ब्लश की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये बेहद ही वर्सेटाइल है। रोजमर्रा के लिए आप इसे सॉफ्ट और नेचुरल रख सकते हैं या फोटोशूट जैसी ग्लैमरस लुक के लिए लेयर करके डीप ग्लो भी पा सकती हैं। ब्लश लगाते समय यह काफी मायने रखता है कि आप इसे कैसे स्वीप व ब्लेंड करती हैं, ताकि आपका फेस स्ट्रक्चर परफेक्ट तरीके से हाइलाइट हो। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि ब्लश को फेस शेप के अनुसार किस तरह इस्तेमाल करना चाहिए-

अगर आपका चेहरा गोल है तो आपको ब्लश कुछ इस तरह लगाना चाहिए कि आपके गाल ज्यादा स्लिम नजर आएं और चेहरे की डिफ़िनिशन बढ़े। अपने चेहरे पर ब्लश लगाते समय आप ब्लश सीधे एप्पल्स पर नहीं, बल्कि उसके थोड़ी नीचे लगाएं। अब आप डाइऐगनली टेम्पल की ओर ब्लश करें। इससे आंखें ऊपर उठती दिखेंगी और चेहरा लिफ्टेड लगेगा। इसे अच्छी तरह ब्लेंड करें। ब्लश लगाते समय अगर आप गालों के साइड पर हल्का ब्रॉन्जर लगाती हैं तो इससे स्लिमिंग इफेक्ट और बढ़ जाता है। कोशिश करें कि आप पीच, कोरल या सॉफ्ट पिंक में मैट ब्लश लगाएं। ज्यादा शिमरी ब्लश से आपका चेहरा और भी राउंड नजर आ सकता है।

Oval Face
Oval Face

अगर आपका फेस ओवल है तो ऐसे में ब्लश लगाते समय चेहरे के नेचुरल बैलेंस को दिखाने की कोशिश करें। इसके लिए आप ब्लश सीधे एप्पल्स पर लगाएं और टेम्पल की ओर ब्लेंड करें। शेप को सॉफ्ट और नेचुरल रखें। चूंकि आपका फेस ओवल है तो ऐसे में आप काफी एक्सपेरिमेंटल भी हो सकती हैं। इसके लिए डायगोनल या हल्के सर्कुलर मूवमेंट में ट्राय करें, देखें कौन सा लुक सबसे अच्छा लगता है। ओवल फेस पर क्रीमी ब्लश एक यंगर व फ्रेश लुक मिलता है। आप अपने आउटफिट को ध्यान में रखते हुए लाइट पिंक, कोरल या सॉफ्ट रोज शेड्स लगा सकती हैं। 

अगर आपका फेस शेप स्क्वायर है तो आपको ब्लश कुछ इस तरह से लगाना चाहिए कि वह एंगल वाले जॉ लाइन को सॉफ्ट करे और फीचर्स को राउंड दिखाए। इसके लिए आप हल्का मुस्कुराएं और फिर ब्लश गाल के एप्पल्स पर लगाएं। लेकिन लंबे डायगोनल स्ट्रोक की जगह सॉफ्ट सर्कुलर मूवमेंट में ब्लेंड करें। ब्लश लगाते समय चेहरे के सेंटर पर ध्यान दें, जॉ लाइन को हाइलाइट न करें। अगर आप ब्लश के ऊपर हल्का हाइलाइटर लगाती हैं तो इससे चेहरा ऊपर की ओर उठता दिखता है और स्क्वायर शेप सॉफ्ट लगता है। आप अपने चेहरे के लिए मैट या सैटिन फिनिश ब्लश चुन सकती हैं। शेड्स में आप सॉफ्ट पिंक, पीच या न्यूड शेड्स चुन सकती हैं।

Heart Shaped Face
Heart Shaped Face

ब्लश लगाते हुए आपको चौड़े फ्रंट और पतली चिन को बैलेंस करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके लिए आप हल्का मुस्कुराएं और फिर ब्लश गाल के एप्पल्स के थोड़ा नीचे लगाएं। इसे टेम्पल की ओर ब्लेंड करें, लेकिन हेयरलाइन तक न जाए। इससे फ्रंट का चौड़ापन बैलेंस होगा और चिन के पास फुलनेस आएगी। लेकिन ध्यान रखें कि आप टेम्पल के पास ज्यादा ब्लश न लगाएं, इससे फ्रंट और चौड़ा दिख सकता है। क्रीमी ब्लश हार्ट शेप पर नेचुरली ब्लेंड होते हैं, इसलिए इनका चयन करना काफी अच्छा रहता है। शेड्स में आप कोरल, पिंक या पीच चुनें।

अगर आपका फेस शेप डायमंड है तो आपको चीकबोन्स हाइलाइट करना और शार्प एंगल्स सॉफ्ट करने की कोशिश करनी चाहिए। आप ब्लश चीकबोन्स के टॉप पर लगाएं और हल्का आउटवर्ड ब्लेंड करें। इसे बहुत नीचे न लगाएं, जिससे स्ट्रक्चर फोकस में रहे। डायमंड फेस शेप के लिए सॉफ्ट सर्कुलर ब्लेंडिंग सबसे अच्छी रहती है। मैट या सैटिन फिनिश डायमंड फेस पर अच्छे लगते हैं। रोज, मोव या बेरी टोन ब्लश शेड्स डायमंड फेस शेप के लिए अच्छा ऑप्शन है। जब आप मेकअप कर रही हैं तो ऐसे में चीकबोन्स पर हाइलाइटर लगाने से लिफ्टेड और रेडियंट लुक मिलता है।

Long/Oblong Face
Long/Oblong Face

अगर आपका चेहरा लंबा है तो ऐसे में चेहरा छोटा और फुलर दिखाने की जरूरत है। इसके लिए आप हल्की मुस्कान और ब्लश को गाल के एप्पल्स पर हॉरिजॉन्टली लगाएं। ऊपर की ओर स्ट्रोक न करें, बस इसे लेवल में ब्लेंड करें। आप इसे धीरे-धीरे ब्लेंड करें ताकि कलर नेचुरली स्किन में मिक्स हो जाए। फ्रंट और चिन के साइड हल्का कॉन्टूर करें, इससे लंबाई कम दिखती है। आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए क्रीमी या हल्का शिमरी ब्लश, पीच, पिंक शेड चुन सकती हैं। 

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...