Glamorous Makeup Look: खूबसूरत और गॉर्जियस दिखने के लिए मेकअप करना आज की जरूरत है। इसके बिना त्योहारों या फिर शादी, फंक्शन, पार्टी में आपका लुक अधूरा ही नजर आएगा। लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा मेकअप करने की शौकीन नहीं हैं और आपके महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट अक्सर खराब हो जाते हैं तो आप इनकी लंबी चौड़ी रेंज की जगह मात्र कुछ जरूरी प्रोडक्ट्स से पूरा मेकअप कर सकती हैं। खास बात यह है कि इससे आपको कंप्लीट लुक मिलेगा। आप आसानी से इन्हें यूज भी कर पाएंगी और आपके प्रोडक्ट खराब भी नहीं होंगे। तो चलिए जान लेते हैं मात्र कुछ ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कैसे आप पा सकती हैं गॉर्जियस मेकअप लुक।  

प्राइमर यूज करना है जरूरी

Glamorous Makeup Look
Primer prepares the base of your makeup.

आप बहुत ज्यादा मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं तो भी आपके पास एक अच्छी क्वालिटी का मेकअप प्राइमर होना जरूरी हैै। प्राइमर से आपके मेकअप का बेस तैयार होता है। यह स्किन के ओपन पोर्स को बंद करता है, जिससे मेकअप क्रेक नहीं होता। इतना ही नहीं इससे आपके मेकअप को स्मूथ टच मिलता है। मेकअप एक समान रूप से पूरे चेहरे पर लग पाता है। ऐसे में इसका यूज आप जरूर करें। प्राइमर के कारण मेकअप ज्यादा समय तक स्किन पर रहता है। एक प्राइमर आपके कई कामों को आसान कर देता है।

एक कंसीलर, दो काम बनाएगा

कंसीलर भी फाउंडेशन की तरह की आपकी पैची स्किन को इवन टोन देता है।
Glamorous Makeup Look-Concealer also gives an even tone to your patchy skin like foundation.

कुछ समय पहले तक महिलाएं मेकअप को इवन बनाने के लिए फाउंडेशन का उपयोग करती थीं। लेकिन एक तो फाउंडेशन काफी महंगे आते हैं और दूसरा यह काफी बड़ी पैकिंग में आते हैं। कई बार तो फाउंडेशन की पूरी बॉटल ही खराब हो जाती है। ऐसे में कंसीलर का यूज करें। कंसीलर भी फाउंडेशन की तरह की आपकी पैची स्किन को इवन टोन देता है। यह काफी छोटी पैकिंग में आता है, ऐसे में इसके वेस्ट होने की आशंका भी कम होती है। कंसीलर की मदद से आप अपने चेहरे के डार्क स्पॉट्स को छिपा सकती हैं। यह बखूबी यह काम करता है। वहीं अगर आप इसे फाउंडेशन के रूप में काम लेना चाहती हैं तो थोड़े से मॉइश्चराइजर में कंसीलर मिला लें और इसे चेहरे पर अच्छे से ब्लेंड कर लें। आपका मेकअप बेस तैयार हो जाएगा।  

आई मेकअप पर दें ध्यान

आप भले ही मेकअप लाइट करें, लेकिन आंखों के मेकअप पर पूरा ध्यान दें।
You may wear light makeup, but pay full attention to eye makeup.

आप भले ही मेकअप लाइट करें, लेकिन आंखों के मेकअप पर पूरा ध्यान दें। क्योंकि यही  आपको शानदार लुक देगा। इसके लिए आपके पास काजल, मस्कारा और कोई भी न्यूड या ब्राउन शिमर आईशैडो होना चाहिए। अपनी काजल पेंसिल को आप आई लाइनर के रूप में भी यूज कर सकती हैं। वहीं मस्कारा आपकी पलकों को वैल्यूम देगा। न्यूड शिमर आईशैडो से आपकी आंखों को चमक मिलेगी। आप इन तीन आई मेकअप प्रोडक्ट्स से कोई भी लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप चाहें तो इन्हीं से स्मोकी आई मेकअप इफेक्ट भी क्रिएट कर सकती हैं।

लिपस्टिक की जगह टिंट करें यूज

अगर आप लिपस्टिक को ही ब्लश के रूप में भी यूज करना चाहती हैं तो टिंट का यूज कर सकती हैं।
Glamorous Makeup Look-If you want to use lipstick as blush also, you can use tint.

मेकअप में आपका लिपशेड काफी इंपोर्टेंट होता है। सही लिपस्टिक आपके पूरे लुक को चेंज कर सकती हैै। अगर आप लिपस्टिक को ही ब्लश के रूप में भी यूज करना चाहती हैं तो टिंट का यूज कर सकती हैं। इन दिनों कई मशहूर ब्रांड चीक एंड लिप टिंट लॉन्च कर रही हैं। ये आपके लिप्स को शानदार लुक देंगे और ब्लश के तौर पर भी काम आ जाएंगे। इनका कवरेज भी अच्छा रहता है। अगर आपका स्किन टोन फेयर है तो आप रेड, पीच या ऑरेंज शेड के टिंट यूज करें। अगर स्किन टोन थोड़ा डार्क है तो ब्राउन टिंट का यूज करना अच्छा रहेगा।  आप लिपस्टिक के साथ ही ऐसा ही प्रयोग कर सकती हैं।