Divyanka Tripathi Look: फेमस टीवी शो ये हैं मोहब्बतें की इशिता भल्ला को तो आप सभी जानते होंगे, हम बात कर रहे हैं मशहूर टीवी ऐक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की जो एक जाना-माना चेहरा है. अपने ऑनस्क्रीन रोल्स के जरिए वो हमेशा ही दर्शकों के दिल के करीब रहीं हैं. शोज में उनके ड्रेसिंग स्टाइल को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पिछले कुछ समय से दिव्यांका अपने बहु वाले किरदार से बाहर निकलकर एक अलग ही छवि में लोगों के सामने आईं है जिसमें सबसे बड़ा योगदान उनके कमाल के ड्रेसिंग सेंस का रहा है.
एथनिक लुक में तो दिव्यांका कमाल की दिखती ही हैं लेकिन वेस्टर्न आउटफिट्स में भी वो बहुत खूबसूरत लगती हैं. अगर आप भी वेस्टर्न कपड़ों के शौकीन है लेकिन रिवीलिंग कपड़े पहनना आपको कम पसंद है तो दिव्यांका के फैशन स्टाइल से आप बहुत कुछ सीख सकती हैं.
दिव्यांका के स्टाइलिश मैक्सी ड्रेस लुक अपनाकर आप भी फैशनेबल लग सकती हैं. ये लुक लड़कियों के साथ-साथ कम उम्र की महिलाओं के लिए भी बेस्ट है.
प्रिंटेड पार्टी
हाल ही में दिव्यांका खूबसूरत से ईज़ी- बीज़ी प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में नजर आई थी. इन तस्वीरों में उनका लुक लाजवाब था. ड्रेस के साथ काॅम्फी फ्लैट्स और साधारण से मेकअप में वो सबसे अलग दिख रहीं थीं. दिव्यांका के इस ऑफ-शोल्डर मैक्सी ड्रेस को आप भी अपनी आउटिंग या फिर शॉपिंग जाते समय पहन सकती है इसमें परफेक्ट लुक के साथ आप कम्फर्टेबल भी रहेंगी.
कोल्ड शोल्डर मैक्सी ड्रेस
ग्रीन रंग की इस शानदार ड्रेस में बीच पर चलते हुए दिव्यांका का ये लुक फैंस को काफी पसंद आया था. अपनी ड्रेस के लिए उन्होंने जो कलर चुना है इस तरह के कलर्स में आप ना सिर्फ कूल दिखती है बल्कि आपकी हाइट भी लंबी नजर आती है. वहीं कोल्ड शोल्डर स्लीव्स आपको शानदार लुक देती है. तो अगर आप भी किसी बीच पर या किसी घूमने-फिरने की जगह पर जाने का प्लान बना रही हैं तो इस तरह की ड्रेसेज आपके काम की हैं.
बटन डाउन मैक्सी ड्रेस
अपने इस फोटो में दिव्यांका ने ब्लैक कलर की इकत प्रिंट वाली बटन डाउन मैक्सी ड्रेस पहनी है जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है. इस तरह की कॉटन ड्रेस हमेशा ही पहनने में सुंदर और कंफर्टेबल होती है. इस मैक्सी ड्रेस के बटन को आप अपने हिसाब से लगाकर और खोलकर अपना स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. दिव्यांका ने इस ड्रेस में कुछ बटन ओपन कर हाई सेंटर स्लिट लुक अपनाया है जो उन पर जच रहा है. कंफर्टेबल होने के साथ-साथ यह ड्रेस काफी स्टाइलिश भी है आप इसे किसी भी मौके पर अपना सकती हैं.
रफल्ड मैक्सी ड्रेस
रफल हर एक ड्रेस में जान डाल देते हैं और अगर यह मैक्सी ड्रेस में हों तो खूबसूरती निखर कर सामने आती हैं. इस फोटो में दिव्यांका व्हाइट कलर की रफल मैक्सी ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है. इस मैक्सी ड्रेस को पार्टी में पहनकर दिव्यांका ने सबकी सोच भी बदल दी है और यह प्रूफ कर दिया है कि कैजुअल और वेकेशंस के अलावा मैक्सी ड्रेस को पार्टी में भी कैरी किया जा सकता है. व्हाइट रंग की रफल ड्रेस को दिव्यांका ने स्नीकर्स और सनग्लासेस के साथ बाल खुले रखते हुए कैरी किया है और उनके हाथ में एक छोटा सा बैग भी है. आप भी इसी तरह की ड्रेस किसी भी पार्टी में पहन कर सबका ध्यान अपनी और खींच सकती हैं.
ग्लैम मैक्सी ड्रेस
ग्लैमरस शब्द सुनते ही सभी के मन में शाइनिंग और रिवीलिंग आउटफिट का ख्याल आता है, लेकिन दिव्यांका की ये ड्रेस इन सबसे बिल्कुल जुदा है. ग्लैमरस लुक का मतलब ये बिल्कुल नहीं होता कि आपने कोई रिवीलिंग ड्रेस पहनी है अपने एटीट्यूड से भी आप खुद को ग्लैमरस दिखा सकती हैं. दिव्यांका की यह ड्रेस किसी भी तरह से रिवीलिंग नहीं है लेकिन फिर भी इसमें उनका ग्लैमरस अवतार नजर आ रहा है. खुद को अगर ग्लैमरस लुक देना चाहती है तो इस तरह की ड्रेस जरूर पहने.
स्ट्रैपी मैक्सी ड्रेस
पिंक कैंडी मैक्सी आउटफिट में दिव्यांका एक पूल के पास दिख रही हैं. अपने बालों को उन्होंने हेयर बैंड से टाई किया हुआ है. सिंपल से आउटफिट में दिव्या का जलवा देखने लायक है. अगर आप भी कूल और कंफर्टेबल दिखना चाहती हैं तो इस तरह का लुक आपके लिए परफेक्ट हो सकता है. आप अगर कहीं घूमने फिरने जा रही हैं तो इस ड्रेस में आप और भी कंफर्टेबल रह सकती हैं.
दिव्यांका के सारे मैक्सी ड्रेस लुक देखकर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि मैक्सी ड्रेस को कभी भी कहीं भी पहना जा सकता है आउटिंग हो, वेकेशंस हो या फिर कोई पार्टी मैक्सी ड्रेस आपको हर जगह कमाल का लुक दे सकती हैं. तो अगर आपने अब तक मैक्सी ड्रेस नहीं पहनी है तो इसे अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें और खुद को दें एक प्यारा और एलिगेंट लुक.
