Varun Dhawan viral metro pull-up video lands him in trouble authorities warned will have to pay fine
Varun Dhawan viral metro pull-up video lands him in trouble authorities warned will have to pay fine

Overview: वरुण धवन को मैट्रो में मस्ती करना पड़ा भारी, अथॉरिटी ने दी चेतावनी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें फिल्म 'बॉर्डर 2' के एक्टर वरुण धवन मेट्रो कोच के अंदर लगे ग्रैब हैंडल पर लटककर पुल-अप्स करते नजर आए।

Varun Dhawan Viral Metro Pull-up Video Lands in Trouble: मुंबई मेट्रो में सफर करते समय अक्सर हम अनाउंसमेंट सुनते हैं कि “दरवाजों से दूर हटकर खड़े हों” या “शालीनता बनाए रखें”, लेकिन जब बॉलीवुड के सितारे ही इन नियमों को भूल जाएं, तो चर्चा होना लाजिमी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के एक्टर वरुण धवन मेट्रो कोच के अंदर लगे ग्रैब हैंडल पर लटककर पुल-अप्स करते नजर आए।

हालांकि वरुण के लिए यह एक ‘कूल’ वर्कआउट मोमेंट रहा होगा, लेकिन मुंबई मेट्रो प्रशासन को उनका यह अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया। वरुण के इस वीडियो ने न केवल सुरक्षा संबंधी सवाल खड़े कर दिए, बल्कि मेट्रो अथॉरिटी को सार्वजनिक रूप से चेतावनी जारी करने पर मजबूर कर दिया।

अथॉरिटी ने जारी की वरुण के खिलाफ चेतावनी

महा मुंबई मेट्रो ऑपरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MMMOCL) ने इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए एक्टर को सीधे टैग किया और सोशल मीडिया पर एक नसीहत दे डाली। अथॉरिटी का कहना है कि मेट्रो के अंदर लगे हैंडल यात्रियों के संतुलन और सुरक्षा के लिए होते हैं, न कि जिम के उपकरणों की तरह एक्सरसाइज करने के लिए।

मेट्रो प्रशासन ने स्पष्ट किया कि फिल्मों की तरह इस वीडियो में भी एक ‘डिस्क्लेमर’ होना चाहिए था कि लोग इसे घर या मेट्रो में दोहराने की कोशिश न करें। यह सिर्फ एक चेतावनी नहीं थी, बल्कि एक जरूरी याद दिलाने वाली बात थी कि मेट्रो की संपत्ति सार्वजनिक सेवा के लिए है और इसका गलत इस्तेमाल करना असुरक्षित और गैरकानूनी दोनों है।

मेट्रो की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का लगा आरोप

कानूनी चश्मे से देखें तो वरुण धवन का यह कृत्य मेट्रो रेलवे अधिनियम, 2002 के तहत आता है। इस कानून के मुताबिक, मेट्रो की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या यात्रियों के लिए असुविधा पैदा करने पर भारी जुर्माना और स्थिति गंभीर होने पर जेल तक की सजा का प्रावधान है। अथॉरिटी ने अपने संदेश में बड़े ही सलीके से लेकिन सख्ती के साथ कहा कि “मेट्रो में सफर का आनंद लें, मेलजोल बढ़ाएं, लेकिन अपनी और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में न डालें।” उनके इस पोस्ट का सार यही था कि जिम्मेदारी से यात्रा करना ही असली ‘हीरो’ होने की पहचान है।

सोशल मीडिया पर वरुण की उड़ी धज्जियां

जैसे ही मेट्रो प्रशासन का यह बयान सामने आया, सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया। एक तरफ जहां लोग मेट्रो अथॉरिटी की इस मुस्तैदी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ नेटिजन्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इंटरनेट यूजर्स का सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है? 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

लोगों ने एक्स  पर पूछा कि अगर यह एक दंडनीय अपराध है, तो वरुण धवन पर अब तक जुर्माना क्यों नहीं लगाया गया? क्या सेलिब्रिटी होने के नाते उन्हें नियमों को तोड़ने की छूट मिली हुई है? कई यूजर्स ने मांग की है कि प्रशासन को सिर्फ चेतावनी देकर नहीं रुकना चाहिए, बल्कि एक उदाहरण पेश करने के लिए उन पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...